Magic Video Banane Ka Tarika हिंदी में

यह पोस्ट निम्नलिखित विषयों को कवर करेगी: दिखाएं

magic video banane ka tarika

magic video banane ka tarika कई बार आप किसी वीडियो में देखे होंगे कि एक आदमी बोतल में पानी लिए रहता है और वो कहीं रोड पर या फिर पार्क में पानी डालता है और उस पानी के ऊपर jump करता है और रोड के अंदर घुस जाता है या फिर अपने घर के छत पर फर्श पर पानी डालता है और वहां पर jump करता है और छत के अंदर घुस जाता है ये सब कमाल एंड्रॉयड एप्लीकेशन kinemaster का होता है
 
आपको लगता होगा कि इस तरीके का वीडियो एडिट करने में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। आप सिर्फ एक बार 5 मिनट प्रैक्टिस कर लेंगे फिर इस तरीके का वीडियो को 30 सेकंड में एडिट कर पाएंगे। आज के इस पोस्ट में मैं यूट्यूब वीडियो के जरिए आपको इस तरीके का वीडियो को एडिट करना बताऊंगा इसके लिए इस यूट्यूब वीडियो को ध्यान से देखिए और इस टॉपिक पर लेख पढ़ने के लिए नीचे की तरफ स्क्रोल करिए।

काइन मास्टर एप्लीकेशन में आप किसी भी वीडियो को बहुत सारे अलग-अलग तरह से एडिट कर सकते हैं इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है। इसे डाउनलोड करने के लिए KineMaster इस नाम पर क्लिक करिए।

सबसे पहले आपको एक छोटा सा वीडियो क्लिप बनाना होगा जैसे ऊपर वीडियो में बताया गया हैफिर उस वीडियो को काइन मास्टर पर ले जाकर एडिट करेंगे एडिट करने के बाद एक छोटा सा वीडियो जो कि 4 या 5 सेकंड का होगा उसे डाउनलोड करने के लिए water splash green video इस नाम पर क्लिक करिए।

water splash green video मे पानी उछलता हुआ दिखाया गया है। तो इसको अपने वीडियो में लगा देंगे तो इससे ये होगा कि जब आप jump करेंगे तो वहां से पानी उछलता हुआ दिखेगा।तो ये वीडियो आप खुद से भी बना सकते हैं। इसके लिए ग्रीन पर्दा बैक साइड में लगा कर एक बोतल में पानी भर के उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर डालकर और अच्छी तरीके से हिलाईए।

जिससे कि बहुत सारा झाग बन जाए फिर कैमरे को tripod में फिट करके और कैमरे के आगे बोतल को नीचे कर देना है जिससे कैमरा क्षेत्र में बोतल ना दिखेमेरे इस वीडियो को देखने के बाद अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस तरीके का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाले तो आप उस वीडियो में मेरे द्वारा दिया गया water splash green video को नहीं लगाईये, क्योंकि हो सकता है कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाए आपके चैनल पर क्योंकि reuse content allow नहीं होता है यूट्यूब पर। ये भी पढ़ें:- Photo Ka Background Kaise Badle.

और अचानक बोतल को प्रेस करना है जिससे पानी ऊपर की तरफ उछले, तो उछलता हुआ पानी आपके वीडियो में रिकॉर्ड हो जाएगा फिर उसको फालतू के हिस्से को कट करके और छोटा सा वीडियो को आप अपने वीडियो में डाल सकते हैं। अगर आपके पास ग्रीन पर्दा नहीं है तो Amazon से मंगा सकते हैं।

तो हमने यहाँ पे सीखा magic video banane ka tarika इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट जरूर करिये

2 thoughts on “Magic Video Banane Ka Tarika हिंदी में”

Leave a Comment