बैटरी से या सोलर पैनल से अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए डीसी चार्जर का आवश्यकता पड़ता है आपके पास जो आपके मोबाइल का चार्जर है उससे नहीं हो सकता है क्योंकि वो चार्जर AC Charger होता है और उसे आप बिजली वाला बोर्ड में लगाकर अपने मोबाइल को चार्ज करते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई छोटा सा बैटरी है या फिर कोई छोटा सा सोलर पैनल है और उससे आप अपने मोबाइल को चार्ज करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास DC Charger होना चाहिए और इस पोस्ट में हम इसी डीसी चार्जर के बारे में फुल डीटेल्स जानकारी लेंगे।
AC और DC चार्जर में क्या फर्क होता है?
एसी चार्जर बिजली के बोर्ड में लगाकर मोबाइल को चार्ज करने के काम में लिया जाता है लेकिन अगर आप अपने छोटा-मोटा बैटरी से अपने मोबाइल को चार्ज करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए डीसी चार्जर का आवश्यकता होता है क्योंकि बैटरी में आप अपने एसी चार्जर को जोड़ के मोबाइल को चार्ज नहीं कर पाएंगे हां अगर आपके पास बड़ा बैटरी है तब आप उससे उसमें अपने मोबाइल के साथ में मिला हुआ है एसी चार्जर को जोड़कर अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे।
बहुत से लोगों के पास काफी छोटा बैटरी पड़ा होता है जैसे बाइक से निकला हुआ बैटरी या कोई अन्य छोटा बैटरी या फिर बहुत से लोगों के पास छोटा सा सोलर पैनल होता है उदाहरण के लिए 10 वाट 20 वाट या फिर 50 वाट तो इस छोटा सा बैटरी और छोटा पैनल से मोबाइल को चार्ज करने के लिए आपके पास डीसी चार्जर ही होना चाहिए।
जब आप मोबाइल खरीदते हैं तो उसके साथ में जो चार्जर मिलता है वो एसी चार्जर होता है और उस चार्जर को आप छोटा बैटरी या छोटा पैनल के साथ कनेक्ट करके मोबाइल को चार्ज नहीं कर पाएंगे क्योंकि वो चार्ज उठा ही नहीं पाएगा इसलिए ऐसी अवस्था में डीसी चार्जर की आवश्यकता पड़ता है जो की बाजार से खरीद के लाना पड़ता है।
डीसी चार्जर कैसा होता है?
डीसी चार्जर में दो चिमटा होता है जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है इसे बैटरी के दोनों खूंटी में फंसा दिया जाता है फिर एक एडाप्टर जैसा होता है वही चार्जर होता है और फिर उसमें से मोबाइल को चार्ज करने के लिए 4 से 5 पीन निकले होते हैं जो आपके अलग-अलग तरह के मोबाइल को चार्ज करने के लिए होते हैं।
डीसी चार्जर का फायदा ये होता है कि इसमें 4 से 5 तरह के पीन होते हैं जिसके वजह से आप अपने किसी भी तरह के मोबाइल को चार्ज कर लेते हैं चाहे आपके मोबाइल में पतला पीन वाला चार्जर लगता हो या गोल पीन वाला या चौड़ा पिन वाला ये सभी पीन एक ही डीसी चार्जर में उपलब्ध होते हैं।
डीसी चार्जर बहुत कम से कम पावर को भी कैप्चर करके मोबाइल को चार्ज करना शुरू कर देता है उदाहरण के लिए बहुत ही छोटा बैटरी जैसे की बाइक से निकला हुआ 7ah का बैटरी के पावर को भी अपने अंदर लेकर आपके मोबाइल को चार्ज करने लगता है जबकि उस छोटा बैटरी में अगर आप अपने एसी चार्जर लगाएंगे तो वो कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देगा मोबाइल चार्ज करना तो दूर की बात है।
इसके अलावा अगर आपके पास कोई छोटा पैनल है जैसे 10 वाट 20 वाट इत्यादि तो आप उस पैनल को धूप में रखकर उससे निकले हुए तार को डीसी चार्जर में कनेक्ट करके अपना मोबाइल चार्ज बहुत ही आसानी से कर पाएंगे लेकिन इतना छोटा पैनल में एसी चार्जर को कनेक्ट करने से वो कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा।
डीसी चार्जर से मोबाइल चार्ज कैसे करें
बैटरी के साथ
सभी बैटरी में दो कुटी निकले होते हैं एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव, आप अपने डीसी चार्जर के लाल वाला चिमटा को बैटरी के पॉजिटिव खुटी में लगा दें और चार्जर के काला वाला चिमटा को बैटरी के नेगेटिव खूंटी में लगा दे।
अब डीसी चार्जर में उपलब्ध पांचो पीन में से कोई सा भी पीन अपने मोबाइल में लगायें जो आपके मोबाइल में लगता हो और फिर आपका मोबाइल चार्ज होना शुरू हो जाएगा।
छोटा सोलर पैनल के साथ
अगर आपके पास 10 वाट से लेकर 50 वाट तक का सोलर पैनल है तो फिर इसके जरिए डीसी चार्जर को कनेक्ट करके अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए सबसे पहले अपना सोलर पैनल को छत पर धूप में रख दें।
अब पैनल से निकले हुए दो तार को चार्जर में कनेक्ट करें इसके लिए पैनल से निकला हुआ पॉजिटिव तार को डीसी चार्जर के लाल वाले चिमटा में फंसा दे और नेगेटिव तार को डीसी चार्जर के काला वाले चिमटा में फंसा दें।
अब डीसी चार्जर में लगे हुए पीन को अपने मोबाइल में लगायें जो पीन आपके मोबाइल में सेट होता हो और फिर आपका मोबाइल चार्ज होना शुरू हो जाएगा जब तक धूप रहेगा तब तक पैनल आपके मोबाइल को चार्ज करता रहेगा।
डीसी चार्जर कहां से मंगाएं
डीसी चार्जर को आप अपने आसपास मार्केट से ला सकते हैं ये किसी भी इलेक्ट्रिक दुकान में मिल सकता है या आप चाहे तो इसे घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके भी मंगा सकते हैं इसके लिए इस यूट्यूब वीडियो को देखें इस वीडियो में बताया गया है कि डीसी चार्जर का फायदा क्या होता है और इसे ऑनलाइन कैसे बुक करेंगे।
डीसी चार्जर कितना में मिलता है?
एक डीसी चार्जर ₹100 से लेकर 150 रुपए तक में मिल सकता है, अलग-अलग कंपनियों के डीसी चार्जर का दाम अलग-अलग भी हो सकता है इसलिए इसे खरीदते समय आप अलग-अलग दुकान पर पूछताछ कर सकते हैं या ऑनलाइन मांगते समय भी अलग-अलग कंपनियों के चार्जर का रेट पता कर सकते हैं।
पोस्ट का अंत
इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे एक छोटा सा बैटरी या छोटा सोलर पैनल के जरिए भी आप अपने मोबाइल को डीसी चार्जर के जरिए बडा ही आसानी से चार्ज कर सकते हैं ऐसा नौबत तब आता है जब बिजली कट जाती है और आपका मोबाइल का बैटरी डाउन हो जाता है ऐसी स्थिति में आप अपने छोटा बैटरी या छोटा पैनल से मोबाइल को चार्ज करके अपना काम चला सकते हैं धन्यवाद।
इस गाय को लायें एक लाख रुपए महीने का कमाई होगी शुरू
बारिश के दिनों में ₹5000 लगाकर महीने का ₹60000 कमाना चाहते हैं तो ये बिजनेस करें
₹25000 महीने का दिलायेगा डिस्पोजल ग्लास पैकिंग का काम
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद