Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले | Step By Step हिंदी में

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले, क्योंकि आप अपना बैंक अकाउंट से या अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड के जरिए फिंगर प्रिंट डिवाइस के द्वारा अपना मोबाइल के सहायता से पैसे निकाल या जमा कर सकते हैं।

Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले

आधार कार्ड के द्वारा फिंगरप्रिंट लगाकर पैसे निकालने का प्रोसेस 4 स्टेप्स में पूरा होता है जैसे-

  • 1 फिंगर प्रिंट डिवाइस को मोबाइल से कनेक्ट करना।
  • 2 आधार नंबर बैंक के नाम एवं अमाउंट डालना।
  • 3 फिंगर प्रिंट डिवाइस पर ग्राहक का उंगली या अंगूठा रखना।
  • 4 बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का प्रोसेस पूरा होना।

कई बार आप किसी शॉप में या जनसेवा केंद्र में जाते होंगे और अपना आधार नंबर बता के फिंगर प्रिंट डिवाइस पर उंगली रख कर आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलववते या जमा करवाते होंगे।

लेकिन ये काम आप खुद भी अपने मोबाइल के सहायता से कर सकते हैं और अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल या जमा करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं।

आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको PayNearby App में रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर इनका ₹1000 का सब्सक्रिप्शन लेना होता है और फिर करीब 1700 रूपए का फिंगरप्रिंट डिवाइस खरीदना होता है।

इतना काम कर लेने के बाद आप अपने किसी भी ग्राहक के उंगली के निशान और आधार कार्ड नंबर लेकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या फिर जमा कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम PayNearby App में अकाउंट बनाना एवं ₹1000 का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद फिंगरप्रिंट डिवाइस खरीदने का फुल प्रोसेस और फिर आधार कार्ड से पैसे निकालने की पूरी प्रक्रिया सीखेंगे।

PayNearby App Registration Process

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PayNearby इस ऐप को डाउनलोड करें और फिर इसे ओपन करें, जरूरत पड़ने पर रेफरल कोड 9717841490 डालें और फिर अपना भाषा चुनें फिर नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें, और फिर नीचे दाहिने साइड में next के बटन पर पांच बार क्लिक करें और फिर छठा बार Finish के बटन पर क्लिक करें।

अब आप अपना मोबाइल नंबर यहां पर टाइप करें और मोबाइल नंबर टाइप करते ही नीचे एक Register का हरा बटन आ जाएगा उसके ऊपर क्लिक करें।

Register के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल का लोकेशन, ई-मेल एवं फोन के जानकारी देखने के लिए परमिशन देने के लिए नीचे Allow के बटन पर क्लिक करें।

Allow के बटन पर क्लिक करते ही आप एक दूसरा पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस पर एक ओटीपी आया है उस ओटीपी को डालें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन PayNearby App में पूरा हो जाएगा और आप Login वाले पेज में आ जाएंगे अब आप नीचे Login के बटन पर क्लिक करें अपना Mobile No डालें और फिर पासवर्ड डालें।

क्योंकि हमने अभी तक पासवर्ड बनाया नहीं है इसलिए पासवर्ड डालेंगे कहां से तो नीचे एक ऑप्शन है forgot password इस ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर से अपना मोबाइल नंबर डालकर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

अब एक नया पासवर्ड बनाएं उदाहरण के लिए Abc123@ आप ऐसे सीधे-सीधे पासवर्ड ना बनाए बल्कि मजबूत बनाएं और फिर उसी पासवर्ड को नीचे दोबारा से डालें और फिर तीसरे खाने में आपके उसी मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को डालें और फिर नीचे verify and submit के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके पास एक नया पासवर्ड बन जाएगा अब PayNearby Account में Login करने के लिए इसी पासवर्ड को डालने के बाद नीचे Login के बटन पर क्लिक करें, और फिर एक बार फिर से आपके उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालने के बाद verify के बटन पर क्लिक करें।

अब आप अपना नाम डालें एवं अपने दुकान का टाइप चुने अगर आपके पास दुकान नहीं है तो दिखाए गए कैटेगरी में कुछ भी चुन सकते हैं और अब नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें।

अब रेफरल कोड 9717841490 डालें और फिर Proceed के बटन पर क्लिक करें और अब आपको अपना खाता अपग्रेड करने के लिए ₹999 पे करना होगा वैसे जब आप मेरा रेफरल कोड डालेंगे तो फिर आपको ₹100 का छूट मिल जाएगा और सिर्फ ₹900 ही पे करना होगा।

ये भी पढ़ें
2021 में राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Pan Aadhaar Linking Status कैसे चेक करें

PayNearby Account Upgrade

आप अपना प्लान अपग्रेड करने के लिए upgrade and earn के बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे upgrade now के बटन पर क्लिक करें और अब बाएं साइड में दो बार स्वाइप करें तो आपके सामने ₹900 वाला प्लान आ जाएगा।

इस प्लान में आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से आधार नंबर एवं फिंगरप्रिंट के जरिए पैसे निकाल पाएंगे एवं जमा कर पाएंगे इसके साथ ही रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस टिकट बुकिंग, कार्ड के द्वारा पेमेंट करना इत्यादि सेवाओं को भी अपने कस्टमर को दे पाएंगे।

इस प्लान को लेने के लिए निचे get subscription के बटन पर क्लिक करें, और फिर पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी एवं लोकेशन चुनने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

अब आप ₹900 का पेमेंट करने के लिए कोई एक पेमेंट मेथड चुने आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा पेमेंट कर सकते हैं।

पेमेंट करते ही आप इस सब्सक्रिप्शन को ले पाएंगे अब आधार कार्ड के द्वारा अपने कस्टमर के अकाउंट से पैसे निकालने या जमा करने के लिए आपको एक फिंगर प्रिंट डिवाइस लेना होगा और ये करीब 1700 रुपए के आसपास में इसी ऐप के अंदर खरीदारी कर पाएंगे।

Buy Fingerprint Device

fingerprint device खरीदने के लिए आप PayNearby App को ओपन करें और फिर ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें, अब बाएं साइड से ही बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे इसमें पहला ऑप्शन switch to all services इसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

switch to all services
switch to all services

switch to all services के ऑप्शन पर क्लिक करते ही इस ऐप के अंदर जितने भी सर्विस है वो सब आपको दिखने लगेंगे अब आप फिर से एक बार ऊपर बाएं साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें, और फिर नीचे buy Device के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने फिंगर प्रिंट डिवाइस दिखेगा अब आप Buy Now के बटन पर क्लिक करें और फिर ₹1700 पे करके आप इस डिवाइस को खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आप पहले से PayNearby का कोई सा भी सब्सक्रिप्शन ले रखे हैं तभी इस डिवाइस को खरीद पाएंगे।

अगर आप PayNearby App में रजिस्ट्रेशन करना, प्लान अपग्रेड करना एवं फिंगर प्रिंट डिवाइस खरीदने का फुल प्रोसेस वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

Aadhaar Card से पैसे निकालने का प्रोसेस

अभी तक हमने PayNearby का ₹900 वाला सब्सक्रिप्शन भी ले रखा है और फिंगर प्रिंट डिवाइस भी खरीद लिया है अब अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप PayNearby App को ओपन करें और फिर फिंगरप्रिंट डिवाइस के प्लग को मोबाइल में इनसर्ट करें।

अब आप PayNearby App में Aadhaar Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने कई तरह के फिंगर प्रिंट डिवाइस दिखेगा आपने जो फिंगर प्रिंट डिवाइस मंगाया था उसको यहां पर चुने।

और फिर अपने कस्टमर के आधार नंबर डालें और फिर बैंक चुने और फिर अमाउंट डालें और फिर अपने कस्टमर का एक कोई सा भी मोबाइल नंबर डालें और फिर नीचे next के बटन पर क्लिक करें।

अब scan finger के बटन पर क्लिक करें और फिर आपका फिंगर प्रिंट डिवाइस एक्टिवेट हो जाएगा अब कस्टमर को बोले कि वो फिंगरप्रिंट डिवाइस के ऊपर अपना अंगूठा या अंगुली सही तरीके से रखें।

कस्टमर के अंगूठा फिंगर प्रिंट डिवाइस पर रखते ही ये डिवाइस इसे कैप्चर कर लेगा और ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल पूरा हो जाएगा।

अगर आप PayNearby App के मदद से आधार कार्ड एवं फिंगर प्रिंट डिवाइस के के जरिए अपने कस्टमर के अकाउंट से पैसे निकालने का प्रोसेस वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

ये भी पढ़ें
Voter ID Card Download कैसे करें

Aadhar Card Me Name Change कैसे करें

और अंत में

तो हमने यहां पर सिखा कि Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले और इसके लिए PayNearby App में रजिस्ट्रेशन से लेकर सब्सक्रिप्शन खरीदने एवं डिवाइस खरीदने और डिवाइस के द्वारा पैसे निकालने का फुल प्रोसेस जाना है।

अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे।

Leave a Comment