Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है

Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है

blogging के लिए blogger को चुने या फिर WordPress को? blogger vs WordPress which is better ये सवाल लगभग सभी नए blogger के मन में उठता रहता है।

इस article में हम यही जानेंगे कि आपको शुरू से ही blogger के साथ में जाना चाहिए या WordPress के साथ में।

blogger और WordPress के security के बारे में भी जानेंगे और आपके बजट के हिसाब से आपको कौन सा platform को चुनना चाहिए ये भी जानेंगे।

आज के समय में लगभग सभी blogger अपना blog earning करने के लिए ही बनाते हैं, तो हम कौन से platform पर ज्यादा और secure रहते हुए लंबे समय तक earning कर पाएंगे, इसके बारे में भी बात करेंगे।

blogger google के द्वारा डिवेलप किया हुआ एक free tool है। blogger पर आप एक बेसिक थीम के मदद से अपना blog create कर सकते हैं free में।

यहां पर आप blogger का ही hosting, blogger का ही domain यूज कर सकते हैं फ्री में, लेकिन आपके domain में blogpost.com एड रहेगा

उदाहरण के लिए अगर मैंने अपना blog का domain सुशील टैक्वीजन डॉट कॉम रखा तो यहां पर डॉट कम के पहले ब्लॉग पोस्ट आया करेगा तो ये बन जाएगा sushiltechvision .blogpost. com

अगर आप अपना domain से blogspot को हटाना चाहते हैं तो फिर आपको एक custome domain लेना पड़ेगा।

 costume domain में आपका domain बनेगा sushiltechvision. com

लेकिन आपको custom domain का सालाना कुछ पैसा देना पड़ेगा और इसे आप GoDaddy या फिर किसी अन्य साइड से खरीद सकते हैं।

Blogger vs wordpress which is better

blogger पर कोई भी अपना blog develope कर सकता है आपको यहां पर ज्यादा एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है। Blogger vs wordpress which is better

वहीं अगर WordPress की बात करें तो WordPress एक CMS है मतलब एक content management system ।

WordPress पर जो थीम और प्लगइन उपलब्ध होते हैं उसकी मदद से आप किसी भी तरह के website को develope कर सकते हैं।

blogger को आप ज्यादा कस्टमाइज नहीं कर पाएंगे यहां पर कोई प्लगइन नहीं होता है जो blogger का थोड़ा बहुत ऑप्शन है उसी को आप यूज़ करके article लिख पाएंगे।

वहीं अगर WordPress की बात करें तो WordPress पर आपको hosting भी खरीदना पड़ेगा और domain भी खरीदना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:- यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने का आसान तरीका

 hosting और domain के अलावा प्लगइन और थीम तो वैसे यहां फ्री होते हैं, लेकिन आगे चलकर आपको अपने theam को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए और अपने blog post का SEO और ज्यादा एडवांस करने के लिए थीम और प्लगइन खरीदना पड़ेगा।

WordPress पर blog बनाने के लिए आपको थोड़ा बहुत सीखना पड़ेगा जैसे theam का कस्टमाइज करना या फिर प्लगइन का इस्तेमाल करना।

WordPress पर आप अपने blog को प्लगइन के मदद से आप अपने हिसाब से जैसे चाहे वैसे कस्टमाइज कर सकते हैं।

blogger vs wordpress seo definition

blogger पर आपके अपने article का SEO करने के लिए सीमित ऑप्शन होते हैं आप ज्यादा seo नहीं कर पाएंगे।

वही WordPress पर आप अपने article का अच्छी तरह से seo कर पाएंगे प्लगइन के मदद से तो इससे आपके blog post या article google में जल्दी रैंक करने लगते हैं।

ownership

अगर ownership की बात करें तो blogger का owner ship google के पास होता है, उनको आपके blog में कोई भी कमी दिखेगा तो वो कभी भी आपके blog को सस्पेंड कर सकते हैं।

वहीं अगर WordPress की बात करें तो यहां पर आपके blog का ओनरशिप आप खुद होंगे क्योंकि hosting आपका है आप जैसे चाहे वैसे उसे मैनेज कर सकते हैं यह पूरा आपके ऊपर डिपेंड करता है।

अगर अपडेट की बात करें तो blogger में काफी सालों से कोई अपडेट नहीं आया, वहीं अगर WordPress की बात करें तो यहां पर हर महीने कोई ना कोई अपडेट या चेंजेज आते रहते हैं चाहे वो छोटा हो या बड़ा।

security

अगर security की बात करें तो blogger क्योंकि google का ही प्रोडक्ट है आपके hosting गूगल के पास ही होता है SSL certificates ब्लॉगर पर गूगल के तरफ से आपको फ्री में मिलता है।

तो यहां पर आपकी website खोने की चांसेस ना के बराबर होती है अगर हैकर आप की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश भी करेगा तो उससे गूगल खुद निपटता है।

वहीं WordPress पर hosting के मालिक आप होते हैं SSL certificates आपको खरीद के लगाना होता है तो यहां पर आपके blog की security भी आपको खुद ही करना होता है।

वैसे आप अपने WordPress blog को cloudflare से कनेक्ट करके अपने blog का सिक्योरिटी को तगड़ा कर सकते हैं या फिर इसके लिए बहुत सारे प्लगइन भी आते हैं। तो यहाँ पे Blogger vs wordpress which is better में wordpress ही आगे आता है।

loading speed

आपके domain का name server cloudflare से कनेक्ट करना होता है तो इससे आपके blog की security भी तगड़ी हो जाती है और loading speed भी तेज हो जाता है।

वहीं अगर blogger की बात करें तो यहां पर आपको अपना blog की loading speed बढ़ाने के लिए कोई सुविधा नहीं होता है इसके लिए आप खुद अपने article में डालने के लिए जो इमेज होता है उसको कंप्रेस करके डालना होता है।

adsense approval

अगर बात करे Adsense approval की तो यहां पर बहुत सारे लोगों का मीथ ये है कि blogger पर Adsense का approval जल्दी मिलता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

 दोनों में सेम ही है जो नियम blogger के लिए होते हैं वही WordPress पर भी है Adsense का approval लेने के लिए।

आपका blogger पर हो या WordPress पर आपके blog पर 10 article होना चाहिए, privacy policy, disclaimer, about us, contact us का pages बने होने चाहिए और फिर आपको Adsense का अप्रूवल मिल जाता है।

आप शुरू में Adsense का approval लेने के लिए अपने article को 15 सौ से 2000 शब्दों में लंबा article लिख सकते हैं।

क्योंकि जब आप Adsense approval के लिए apply करते हैं तो आपके blog को मैनुअली रूप से चेक किया जाता है और आपके blog के article की कॉन्टेंट की जांच होती है।

ये भी पढ़े:- Blog पर Traffic कैसे लाये | 15 Working Methods

blogger vs wordpress for making money

अगर बात करें Adsense revenue की तो कुछ लोगों का मिथ ये है कि WordPress पर ज्यादा कमाई होती है और blogger पर कम, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।

यहां पर revenue आपकी पोजीशन पर डिपेंड करता है आपने ad कहां लगाया traffic कहां से आ रहा है सोशल मीडिया से या ऑर्गेनिक ट्रैफिक है, तो इस तरह के बहुत सारे फैक्टर होते हैं रेवेन्यू जनरेट होने में।

Blogger vs wordpress – appearance

अगर बात करें appearance के तो blogger पर ज्यादा ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा आप इसको अपने हिसाब से customise नहीं कर पाएंगे।

वहीं WordPress पर आपको अनलिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं आप प्लगइन के मदद से अपने website को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं।

अगर स्पीड की बात करें तो blogger में आपको अच्छी स्पीड मिलेगी स्पीड के मामले में कोई भी दिक्कत नहीं है।

वहीं WordPress पर आपके ऊपर डिपेंड करता है आपके theme कैसा है आपने hosting कहां से लिया है आप अपने WordPress blog को कस्टमाइज करने के लिए plugin कौन कौन सा यूज करते हैं।

Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है

और अब लास्ट में हम ये जान लेते हैं कि हमें किसके साथ जाना चाहिए blogger या फिर WordPress।

तो अगर आप एक hoby writer हो तो आप blogger के साथ जा सकते हो और अगर आपको अपने blog से पैसा कमाना है लंबे समय के लिए और आपके पास थोड़ा बहुत बजट है तो फिर आपको WordPress के साथ जाना चाहिए।

blogger पर भी आप पैसा कमा सकते हैं, लेकिन जैसा कि मैंने ऊपर बताया यहां पर आपको अपना blog को कस्टमाइज करने के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलेगा।

अगर आपके पास बजट नहीं है तो आप शुरुआती में blogger से स्टार्ट कर सकते हैं और आगे चलकर WordPress पर शिफ्ट कर सकते हैं।

मैंने भी blogger से ही स्टार्ट किया था और आगे चलकर WordPress पर शिफ्ट कर लिया था।

लेकिन blogger से WordPress पर शिफ्ट करने के लिए आपको एक अच्छा जानकार आदमी चाहिए होता है वरना बहुत सारी दिक्कतें आती है।

तो अगर आपके पास थोड़ा बहुत बजट है तो आप शुरू से ही WordPress पर ही जाइए।

हमारा भविष्य ब्लॉगर में है या वर्डप्रेस में

तो यहां तक तो हमने ये समझ लिया कि हमें blogger के साथ जाना चाहिए या WordPress के, चलिए अब हम ये भी जान लेते हैं की हमारा भविष्य blogger में है या WordPress में।

तो जैसे कि मैंने ऊपर बताया blogger में काफी दिनों से यानी कि सालों से कोई अपडेट नहीं आया वहीं दूसरी तरफ WordPress में हर महीने कोई ना कोई छोटा या बड़ा अपडेट आते रहता है।

किसी भी platform को आगे तक चलाने के लिए वहां पर कोई ना कोई अपडेट आता रहता है उसमें सुधार की जाती है कुछ नई सुविधाएं दी जाती है।

लेकिन ऐसा blogger के साथ नहीं हो रहा है ऐसा लगता है कि आने वाले समय में google blogger को पूरी तरह से बंद कर देने वाला है।

तो इस दृष्टि से देखा जाए तो हमारा आगे का भविष्य WordPress पर ही है, मैंने आपको पहले भी कहा था कि आप शुरू से ही WordPress को ही चुनिए और अभी भी यही कह रहा हूं।

क्योंकि अगर आप ये सोचकर blogger को चुनते हैं कि आगे चलकर WordPress पर स्विच कर लेंगे तो blogger से WordPress पर स्विच करने में भी काफी सारी दिक्कतें आती है इसके लिए आपको किसी जानकार आदमी का सहायता लेना पड़ेगा।

WordPress के लिए आपको कोई बहुत बड़ा बजट नहीं बनाना पड़ेगा थोड़ा बहुत hosting के लिए लगता है और थोड़ा बहुत ही domain के लिए और आपका WordPress पर blog तैयार हो जाता है।

hosting और domain खरीदने के बाद जितने भी plugin की जरूरत होती है वो सारे फ्री होते हैं, वैसे तो उसका पेड वर्जन भी होता है लेकिन आगे चलकर आप उसी blog से earning करके और उसी पैसे से plugin का paid version खरीद पाएंगे।

domain और hosting कहां से खरीदें

best domain name आप GoDaddy से ले सकते हैं क्योंकि GoDaddy domain के लिए एक पॉपुलर वेबसाइट है और मेरे ख्याल से लगभग 70 परसेंट लोग GoDaddy से ही domain खरीदते हैं।

hosting के लिए भी बहुत सारे पॉपुलर वेबसाइट है जैसे bigrock, bluehost, hostgator इत्यादि, इसके लिए आप google पर सर्च कर सकते हैं या फिर YouTube पर Video देख सकते हैं।

hosting कहीं से भी लीजिए लेकिन सस्ता के चक्कर में पड़ कर अनाप-शनाप hosting मत ले लीजिए क्योंकि फिर आपका website आगे चलकर या तो क्रैश हो जाएगा या फिर लोडिंग स्पीड बहुत धीमा रहेगा जिसके वजह से आपके आर्टिकल रैंक होने में बहुत सारी दिक्कतें आएगी।

बहुत सारे लोग hosting के लिए आपको अपना लिंक प्रोवाइड करेंगे और बोलेंगे कि इस लिंक से खरीदीये, तो आप उस लिंक से खरीदते हैं तो उनको कुछ कमीशन मिलता है तो कमीशन कमाने के चक्कर में कोई आपको गलत hosting भी सजेस्ट कर सकता है।

इसलिए आप hosting लेते समय अच्छी तरह से जांच कर ले पता कर ले कि कौन से कंपनी का hosting कौन सा प्लान लेना ठीक रहेगा।

buy domain godaddy india

domain आप जिस भी नाम से खरीदीये कोशिश करिए कि उस नाम से आप एक YouTube channel भी बना लें, फिर आगे चलकर जब आपका वो चैनल पॉपुलर होगा तो लोग आपके उसी चैनल के नाम से गूगल में सर्च करेंगे आपके website पर जाने के लिए।

तो अगर उसी नाम से आपका website होगा तो आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिला करेगा YouTube से।

आप चाहें तो उसी नाम से Facebook page, Instagram, LinkedIn, telegram जितने भी आपके social media accounts है वहां पर उसी नाम से account बनाएं तो आगे चलकर आपको अच्छा बेनिफिट मिलता रहेगा।

उम्मीद है Blogger vs wordpress which is better मे अंतर आप समझ चुके हैं अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करिए मैं उसका रिप्लाई करूंगा।

6 thoughts on “Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है”

Leave a Comment