Chingari App क्या है Download कैसे करें

Tiktok बैन होने के बाद बहुत से लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा है कि Chingari App Kya Hai इसे कैसे download करें और इस्तेमाल कैसे करें, तो इस पोस्ट में आपके इन सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है।

अभी कुछ ही दिन पहले टिक टॉक एप पर भारत में लाखों लोग छोटे-छोटे वीडियो अपलोड करते थे और उनका मनोरंजन का एक छोटा सा जरिया था लेकिन इस ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाने के बाद Chingari App को डेवलप किया गया।

और कुछ ही समय में ये एप बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया क्योंकि टिक टॉक चलाने वाले सभी android app युजर्स Chingari App पर आ गए।

तो अगर आप भी अपने टैलेंट को Chingari App के माध्यम से दुनिया को दिखाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इस पोस्ट में चिंगारी ऐप के बारे में पूरी जानकारी बताई जा रही है।

Chingari App Kya Hai

Chingari App एक short video platform है एवं ये भारतीय है क्योंकि इसे भारत के ही Siddharth Nayak एवं Vishwatma Nayak जी ने बनाया है।

इस ऐप पर आप छोटे-छोटे वीडियो अपलोड कर सकते हैं जैसे टिक टॉक पर किया करते थे। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने android phone में चला सकते हैं।

Chingari App को आप tiktok alternative indian app बोल सकते हैं ये एक देसी और दमदार के एप है एवं अब ये android ios और windows पे भी उपलब्ध है।

वैसे तो Chingari App को सन 2018 में ही लांच कर दिया गया था लेकिन टिकटोक बैन होने के बाद यह ऐप अचानक से बहुत ज्यादा फेमस हो गया और सभी टिकटोकिये धीरे-धीरे चिंगारी एप के तरफ अपना रुख कर लिये।

टिकटॉक को बैन होते ही Chingari App की downloading लगभग रोज ही डबल और ट्रिपल होने लगी क्योंकि एक तरफ लोगों ने टिकटोक को छोरा और दूसरी तरफ चिंगारी ऐप को डाउनलोड करना शुरू कर दिया।

इस ऐप पर आप छोटे-छोटे वीडियो अपलोड करने के साथ ही न्यूज़ भी देख सकते हैं और साथ में गेम का भी लुत्फ उठा सकते हैं और अगर देखा जाए तो यह टिक टॉक से भी कहीं अच्छा एप्लीकेशन है।

ये भी पढ़ें
how to withdraw money from atm without debit card
how to play android apps on computer

Chingari App Download Kaise Kare

Chingari App Download करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाएंगे और वहां पर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करेंगे chingari और फिर सर्च करेंगे तो यह app सबसे ऊपर ही आपको मिल जाएगा।

या फिर आप इस Link पर क्लिक करके भी इसे डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं यह एप प्ले स्टोर पर आपको कुछ इस तरीके से दिखेगा (नीचे चित्र देखें)

chingari app kya hai

यहां पर आप install के ऊपर क्लिक करके इसे अपने फोन में डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर लेंगे फिर इस ऐप को ओपन करेंगे और ओपन करते ही इसमें शॉट वीडियो आपके सामने चलना शुरू हो जाएगा फिर आप उसको ऊपर के तरफ सड़काते जाएंगे और नए-नए वीडियो देखते जाएंगे।

लेकिन सबसे पहले आपको यहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा क्योंकि बिना अकाउंट बनाएं आप यहां के वीडियो को लाइक शेयर या कमेंट नहीं कर सकते हैं या फिर आप खुद का वीडियो यहां डाल नहीं सकते हैं।

अकाउंट बनाने के लिए किसी भी वीडियो के ऊपर जब आप डबल टाइप करेंगे उसे लाइक करने के लिए तो आपके सामने अकाउंट बनाने के लिए एक ऑप्शन आ जाएगा “get started with Google” तो आप इसी के ऊपर क्लिक करके अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करेंगे।

या फिर आप नीचे प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करके भी अपना अकाउंट बना सकते हैं तो वहां भी ऐसा ही स्किन आएगा और आपको get started with Google के ऊपर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट से अकाउंट बनाना होगा।

आप जैसे get started with Google कि ऊपर क्लिक करेंगे वैसे आपके फोन में जितने भी एक्टिव गूगल अकाउंट होंगे वो सभी दिखाई देंगे फिर आप जिस भी ईमेल से बनाना चाहे उसके ऊपर क्लिक करेंगे।

ई-मेल के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा स्कीन आ जाएगा और यहां पर आप अपना gender चुनेंगे फिर नीचे अपना नाम टाइप करके सबसे नीचे save & process के ऊपर क्लिक करेंगे।

save & process के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया स्किन आएगा और यहां पर आपसे कुछ लोगों को फॉलो करने के लिए कहा जाएगा आप चाहें तो जिन लोगों को फॉलो करना है उनके ऊपर क्लिक करके टिक मार्क करके निचे follow के ऊपर क्लिक करेंगे या फिर ऊपर skip के ऊपर क्लिक कर देंगे।

Follow या Skip के ऊपर क्लिक करते ही आप Chingari App के होम पेज पर आ जाएंगे और आपके सामने शॉर्ट वीडियो चलने लगेगा और अब आप इन वीडियो को लाइक शेयर कमेंट या फिर डाउनलोड कर सकते हैं।

Chingari App के Features

अभी तक हमने Chingari App Kya Hai एवं Chingari App Download Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी ले चुके हैं अब आगे हम चिंगारी ऐप के फीचर्स के बारे में जानेंगे।

१. video देखना share करना एवं download करना

Chingari App को ओपन करते ही आपके सामने short video दिखेंगे आप इन वीडियो को ऊपर के तरफ सड़काते जाएंगे और नए वीडियो देखते जाएंगे, यह ठीक वैसा ही है जैसे आप टिक टॉक पर वीडियो देखते थे।

वीडियो देखने के साथ ही आप उस वीडियो को शेयर, लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं और आप चाहे तो उस वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Chingari App पर किसी भी वीडियो को लाइक करने के लिए आपको चल रहे वीडियो के ऊपर डबल टैब करना है यानी दो बार क्लिक करना है और वो वीडियो लाइक हो जाएगा।

और अगर आप उस वीडियो को whatsapp पर शेयर करना चाहते हैं तो दाहिने साइड में व्हाट्सएप का एक छोटा सा आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करते हैं वो वीडियो आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन में चला जाएगा फिर आप जिसको चाहे उसको चुनकर सेंड कर सकते हैं।

और अगर आपको यहां पर कोई गलत वीडियो दिखता है तो उस वीडियो के दाहिने साइड में नीचे की तरफ Report के ऊपर क्लिक करके आप उस वीडियो का शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अगर आपको Chingari App पर कोई वीडियो अच्छा लगता है तो लाइक कमेंट करने के साथ ही चल रहे वीडियो के दाहिने साइड में ऊपर उस व्यक्ति का प्रोफाइल का छोटा सा आइकन दिखेगा और वहां प्लस चिन्ह रहेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप उनके प्रोफाइल पर जाकर उन्हें फॉलो कर सकते हैं।

चिंगारी ऐप पर आप जो भी वीडियो देखते हैं उस वीडियो के बनाने वाले का यूजरनेम बाएं साइड में नीचे की तरफ दिखता है और उसी के नीचे view दिखता है यानी वीडियो को अभी तक कितने लोगों ने देखा।

२. Chingari App पर Username बनाना

Chingari App पर प्रोफाइल बनाने के साथ ही सबसे पहले आपको यहां पर username सेट कर लेना चाहिए आपका जो भी नाम ज्यादा से ज्यादा लोग जानते हैं उस नाम को यहां पर यूजरनेम के रूप में आप सेट कर सकते हैं।

अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है ब्लॉग वेबसाइट है या फिर फेसबुक इंस्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई ऐसा नाम है जो कि ज्यादा से ज्यादा लोग जानते हैं तो आप उस नाम को chingari App पर यूजरनेम के रूप में सेट कर सकते हैं।

क्योंकि जब आप किसी भी प्लेटफार्म पर ज्यादा फेमस हो जाते हैं तो आपके फॉलोअर्स उसी नाम से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको ढूंढते हैं और अगर उस नाम से कोई अन्य व्यक्ति प्रोफाइल बना लेता है तो फिर उसको फायदा होने लगता है।

किसी भी प्लेटफार्म पर यूजरनेम एक ही बार अप्लाई होता है अगर उस नाम को किसी अन्य व्यक्ति ने यूजरनेम बना रखा है तो फिर आप वह नाम उस प्लेटफार्म पर दोबारा से यूजरनेम नहीं रख पाएंगे फिर आपको उस नाम में कुछ बदलाव करना परता है।

इसलिए आपका ब्रांड नेम को कोई और अपना प्रोफाइल में यूजरनेम बनाएं उससे पहले आप बना लें तो बेहतर रहेगा।

३. Chingari App पर News

आप Chingari App पर मनोरंजक वीडियो देखने के साथ ही हर तरह के न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप दैनिक जागरण या फिर अन्य न्यूज़ वेबसाइट का एप्लीकेशन अपने फोन में रखकर न्यूज़ पढ़ते हैं।

न्यूज़ पढ़ने के लिए आप चिंगारी ऐप के होम पेज में ही नीचे दाहिने साइड में more के ऊपर क्लिक करके न्यूज़ के ऊपर क्लिक करेंगे और आपके सामने दुनिया भर के न्यूज़ दिखने लगेगा फिर आप उन्हें पढ़ सकते हैं।

आप चिंगारी ऐप को जिस भी भाषा में सेट किए रहेंगे उसी भाषा में आपको यहां पर न्यूज़ मिलेंगे। आप चाहे तो सेटिंग्स में जाकर लैंग्वेज चेंज करके किसी और भाषा में न्यूज़ पढ़ सकते हैं।

क्या Chingari App भारतीय है?

Chingari App को बनाने वाले भारतीय हैं तो जाहिर सी बात है कि ये एप्लीकेशन भी भारत का ही है इसके रचयिता हैं Sidharth Nayak एवं Vishwatma Nayak और ये Bangalore के निवासी हैं।

Chingari App को 29 june 2018 को प्ले स्टोर पर डाला गया था उस समय इसे कोई नहीं जानता था लेकिन आज के टाइम में यह लगभग सभी के फोन में देखने को मिल जाएंगे।

और अंत में

मनोरंजन करने का समय सीमित होनी चाहिए हर चीज का एक टाइम होना चाहिए ऐसा ना हो कि मनोरंजन के पीछे आपका पढ़ाई या फिर नौकरी का नुकसान होवे।

कहने का मतलब है आप अपने हर काम में बराबर टाइम दीजिए खेल भी जरूरी है पढ़ाई भी जरूरी है और नौकरी भी जरूरी है कोई भी काम हद से ज्यादा नुकसानदायक ही होता है।

तो हमने यहां पर जाना Chingari App Kya Hai और साथ ही ये भी सीखा कि Chingari App Download Kaise Kare एवं इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी लिया।

अगर आपको यह पोस्ट Chingari App Kya Hai पसंद आई हो तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें नए-नए पोस्ट के नोटिफिकेशन पाने के लिए।

और अगर आपके पास अभी भी Chingari App से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर मिले। धन्यवाद

3 thoughts on “Chingari App क्या है Download कैसे करें”

Leave a Comment