अगर आप कंपनियों के Share को खरीदना और बेचना चाहते हैं तो फिर आपके पास 2023 में एक Demat Account Kaise Khole इसकी जानकारी होना चाहिए इसी डिमैट अकाउंट के जरिए आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद एवं बेच सकते हैं।
Demat Account Kaise Khole इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Angel One है यहां पर आप अपना डिमैट अकाउंट अभी के समय में बिल्कुल फ्री में ओपन कर सकते हैं और फिर किसी भी लिस्टेड कंपनी के Share या Stock को खरीद एवं बेच कर रातो-रात लाखों रुपए कमा सकते हैं।
इस पोस्ट Demat Account Kaise Khole को पढ़कर आप अपना डिमैट अकाउंट Very Easy Process के जरिए खोल पाएंगे एवं अन्य जानकारियां भी हासिल कर पाएंगे जिससे आपको शेयर खरीदने या बेचने समय आवश्यकता होती है।
Share का मतलब हिस्सा होता है और मार्केट का मतलब बाजार होता है Share Market को हम Stock Market या शेयर बाजार भी कहते हैं यानी आप किसी कंपनी के हिस्से को खरीदते हैं तो उसी को शेयर खरीदना कहा जाता है।
कई बार कंपनियों को अपना बिजनेस चलाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तो उनके पास दो रास्ता होता है पहला या तो वो किसी बैंक से लोन ले लें या फिर दूसरा या तो वो अपने बिजनेस के हिस्से को पब्लिक या इंस्टीटुशन्स में बेचना।
जब कंपनी अपने हिस्से को बेचने के लिए अलाउ करते हैं और लोग उसे खरीदते हैं तो इसी को शेयर खरीदना कहा जाता है।
कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने शेयर को बेच कर पैसा इकट्ठा करते हैं और उन पैसे को अपने बिजनेस में लगाते हैं। अब जो भी लोग उस कंपनी के शेयर को खरीदते हैं वो फिर वापस उसी कंपनी को बेच भी देते हैं।
किसी भी कंपनी के शेयर को लोग इसलिए खरीदते हैं क्योंकि शेयर खरीद कर कुछ दिन अपने पास रखेंगे और जब वो शेयर महंगा हो जाएगा तो फिर बेचकर ज्यादा पैसा बना पाएंगे।
लेकिन कई बार शेयर का दाम गिर भी जाता है और ऐसे में खरीदने वाले लोगों को नुकसान भी हो सकता है।
उदाहरण के लिए आपने किसी कंपनी के शेयर ₹5 में खरीदा और आने वाले समय में उसी शेयर का दाम ₹50 हो गया तो आप उस शेयर को उसी कंपनी को बेच कर ₹45 का मुनाफा कर सकते हैं।
लेकिन अगर उसी शेयर का दाम समय के साथ गिर जाए यानी ₹5 की जगह ₹2 हो जाए तो फिर आपको ₹3 का नुकसान हो सकता है।
कई लोग शेयर खरीद के रातो रात करोड़पति हो जाते हैं लेकिन कई लोग लाखों रुपए का शेयर खरीद लेते हैं लेकिन आने वाले समय में उस शेयर का दाम गिरने के वजह से लाखों रुपए का नुकसान भी भुगतते है। ये भी पढ़ें: 10 Best पैसे कमाने वाला App Download करें
IPO (initial public offer) क्या है?
जब कोई कंपनी अपने शेयर को बेचना चाहती है तो वह प्राइमरी मार्केट में IPO (initial public offer) लाते हैं ताकि वो अपने शेयर को पब्लिक में बेच सकें। अभी हाल ही में पतंजलि ने रुचि सोया का IPO लाई थी और फिर उसका शेयर बिकना शुरू हुआ था शायद आप में भी बहुत से लोग रुचि सोया का शेयर खरीदे होंगे।
हम यहां पर एंजल ब्रोकिंग के जरिए डिमैट अकाउंट खोलने का कंपलीट प्रोसेस जानेंगे क्योंकि यहां से आप उन कंपनियों का शेयर खरीद पाएंगे जिसका आईपीओ ऑलरेडी आ चुका है।
Demat Account क्या है?
अगर आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक Demat Account की आवश्यकता पड़ती है।
डिमैट अकाउंट के जरिए आप किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और उस अकाउंट में अपने शेयर को सुरक्षित रख सकते हैं फिर जब भी जरूरत पड़े तो उसे बेच भी सकते हैं।
कुछ डिमैट अकाउंट पेड होते हैं यानी इनके लिए कुछ चार्ज देना होता है लेकिन कुछ डिमैट अकाउंट फ्री होते हैं। डिमैट अकाउंट बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जैसे
- 1. Angel Broking
- 2. Zerodha
- 3. Upstox
- 4. Kotak Securities
- 5. 5Paisa
- 6. Religare
- 7. ICICI Direct
- 8. Motilal Oswal
- 9. Sharekhan
- 10. SBICap Securities
ऊपर हमने डिमैट अकाउंट खोलने के लिए 10 प्लेटफार्म सजेस्ट किया आप इसमें से किसी को भी चुन सकते हैं।
इनमें कुछ प्लेटफार्म पर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ पैसे चार्ज के रूप में देना होता है लेकिन कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जो आपके डिमैट अकाउंट को फ्री में ओपन करते हैं।
जब आप एक बार अपना Demat Account ओपन कर लेते हैं और वो अप्रूवल हो जाता है फिर आप किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और समय के साथ जब उस शेयर में उछाल आए तो उस समय आप उस शेयर को बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया Demat Account खोलने के लिए कई सारे प्लेटफार्म हैं लेकिन हमारे नजर में Angel One डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है यहां पर आप अपना अकाउंट को बिल्कुल फ्री में ओपन करके किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद एवं बेच सकते हैं।
इस पोस्ट में हम Angel One पर अपना एक बिल्कुल फ्री में Demat Account ओपन करने का फुल प्रोसेस सीखेंगे और फिर पोस्ट के लास्ट में अपना डिमैट अकाउंट के जरिए शेयर को खरीदना एवं बेचने का प्रक्रिया भी जानेंगे। ये भी पढ़ें: CashKaro Se Paise Kaise Kamaye
Angel One में डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Angel One के वेबसाइट पर अपना Demat Account खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Account
- सादे कागज पर किया गया सिग्नेचर
अब हम आगे के पोस्ट में अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा Online Demat Account Open करने का प्रोसेस जानेंगे इसके लिए वीडियो में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आप चाहे तो वीडियो ना देखकर नीचे दिए गए लेख को पढ़कर भी अपना डिमैट अकाउंट बहुत ही सफलतापूर्वक ओपन कर सकते हैं।
Video Tutorial
Demat Account Kaise Khole
Demat Account Kaise Khole इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Angel One इस साइट को ओपन करें और थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें अब आपको एक फॉर्म दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

ऊपर दिखाए गए फॉर्म में आप निम्नलिखित जानकारी भरें Full name, mobile no, और फिर अपना सिटी या जिला सेलेक्ट करें और फिर नीचे ओटीपी के बॉक्स पर क्लिक करते ही आपने जो ऊपर मोबाइल नंबर दिया था उसके ऊपर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर टाइप करें और फिर नीचे Open an account के बटन पर क्लिक करें।
Open an account के बटन पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और आपके सामने एक दूसरा फॉर्म दिखेगा अब इस फॉर्म में सबसे ऊपर अपना जन्म तिथि और फिर नीचे अपना पैन कार्ड का नंबर और फिर उसके नीचे ईमेल आईडी और फिर उसके नीचे बैंक अकाउंट नंबर और फिर उसके नीचे IFSC Code डालने के बाद सबसे नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Proceed के बटन पर क्लिक करते ही आपने अभी-अभी जो बैंक अकाउंट नंबर दिया था उस अकाउंट में ₹1 डिपाजिट किया जाएगा और उसका मैसेज आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और अब आप एक नए पेज पर आ गए हैं अब यहां पर आपको अपना पर्सनल डीटेल्स डालने हैं।
पर्सनल डिटेल भरने के लिए नीचे instant account opening with digilocker के सामने छोटे डब्बे पर क्लिक करें, और फिर नीचे share your KYC details के बटन को दबाएं। (नीचे चित्र देखें)

अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर एक नया पेज लोड होगा और आप Digi Locker के पेज पर आ चुके हैं अब यहां पर आपको अपना KYC Details भरना है इसके लिए सबसे पहले आप अपना आधार नंबर टाइप करें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Next के बटन पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालने के बाद नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

अब आपके केवाईसी डीटेल्स के लिए डीजी लॉकर को एक्सेस करने के लिए नीचे Allow के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Allow के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक छोटा सा फॉर्म आ जाएगा इसमें सबसे ऊपर अपना अनुवल इनकम चुने और फिर उसके नीचे Occupation में ये चुने कि आप किस क्षेत्र में काम करते हैं और फिर नीचे अपना पिता के पहला नाम डालें और फिर उसके नीचे अपने पिता के लास्ट नाम डालें और फिर सबसे नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

अब हमें तीन डॉक्यूमेंट अपलोड करना है पहला पैन कार्ड दूसरा अपना सिग्नेचर और तीसरा बैंक स्टेटमेंट इसके लिए सबसे ऊपर पैन कार्ड में Upload के बटन पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड का एक फोटो अपलोड करें।
और फिर नीचे client signature में Upload के बटन पर क्लिक करके एक सादा कागज पर अपना सिग्नेचर करके उसका फोटो लेकर अपलोड करें।
और फिर उसके नीचे bank statement में Upload के बटन पर क्लिक करके अपना बैंक का स्टेटमेंट को अपलोड करें और फिर सबसे नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

अब हम अपने एप्लीकेशन को कंसेंट देंगे इसके लिए I hereby authorise NSDL के पास छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करेंगे और फिर नीचे अपना आधार नंबर डालने के बाद सबसे नीचे Send OTP के बटन पर क्लिक करेंगे। (नीचे चित्र देखें)

अब हमारे आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे डालने के बाद नीचे Verify OTP के बटन पर क्लिक करेंगे और फिर कैमरा का एक्सेस देने के लिए आए हुए नोटिफिकेशन में Allow के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके सामने आपके मोबाइल या कंप्यूटर का कैमरा ओपन हो जाएगा।
अब आप start recording के बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग स्टार्ट करें और कैमरे को अपने फेस के सामने 10 सेकंड तक रखें और फिर आप का वीडियो रिकॉर्ड हो जाएगा और फिर आपके डिमैट अकाउंट ओपन करने का एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)

अब 3 दिन के अंदर में ही आपके ईमेल अकाउंट पर आपके डिमैट अकाउंट का लॉगइन डीटेल्स भेज दिया जाएगा और यह डिटेल्स आपके मोबाइल नंबर पर इस मैच के रूप में भी मिल जाएगा। ये भी पढ़ें: mobile tower installation
Angel One App पर आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिए इस एप को अपने दोस्तों में शेयर करके भी रोज का ₹5000 तक का कमाई कर सकते हैं इसके लिए यहां एक गाइड है। Angel One Refer And Earn Program.
Angel One Account Login
अब आप प्ले स्टोर से Angel One App को डाउनलोड करें और इसे ओपन करके ईमेल या SMS पर आया हुआ आपका डिमैट अकाउंट का लॉगइन डीटेल्स डाल के यहां पर लॉग इन कर लें और फिर आप यहां से किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं।
शेयर खरीदने के लिए किसी भी कंपनी को चुने और फिर उसका शेयर खरीदें लेकिन इससे पहले आपको अपना अकाउंट में पैसे अपलोड करने होंगे और आप उसी पैसे से शेयर को खरीद पाएंगे।
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की Demat Account Kaise Khole साथ ही शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट के बारे में संपूर्ण जानकारी लिया।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप शेयर मार्केट के बारे में अच्छा जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे और आपने अपना Demat Account Open कर लिया होगा।
अगर आपके पास शेयर मार्केट से संबंधित और भी सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट करके लिखें हम आपके सवालों के जवाब 24 से 48 घंटे में अवश्य देंगे।

नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
bHfFRhOSaXMIPtAk
Sir humne apna Angel one per ek Naya demat account open kar liya ab aap is vishay per aur post daliye taki ham share bajar mein invest kar paye
आपके प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Aapane bahut achhi jankari Dali hai sir dil se dhanywad
हमें खुशी हुई आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला