eShram Card Ke Paisa Kaise Check Kare Very Easy

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि eShram Card Ke Paisa Kaise Check Kare क्योंकि जो भी ई-श्रम का आवेदक हैं वो लगातार ये जानना चाहते हैं कि सरकार के द्वारा मिल रहा ₹1000 उनको प्राप्त हुआ है या नहीं उनको ये कैसे पता चलेगा कि ई-श्रम का पैसा उनके अकाउंट में आया है या नहीं।

भारत सरकार की तरफ से सभी आश्रम धारक को हर तीसरा महीना ₹1000 यानी साल का ₹4000 मिलता है और बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि Card Ke Paisa Kaise Check Kare अगर आप इस पोस्ट पर आए हैं तो यहां पर बताए गए नियमों को फॉलो करके आप अपना ई-श्रम खाता पर मिले हुए ₹1000 को बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे।

ई-श्रम कार्ड क्या है?

भारत सरकार के द्वारा चलाया गया एक योजना है जिसे ई-श्रम योजना कहा जाता है। नाम से ही पता चलता है कि ये श्रमिकों के लिए है और उन श्रमिकों के लिए जो बेरोजगार हैं वो सभी बेरोजगार श्रमिक इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर eShram Card पा सकते हैं और हर तीसरा महीना ₹1000 उनके खाता में आता है।

ई-श्रम योजना से मिलने वाला पैसा एक तरह से बेरोजगारी भत्ता होता है जो भी लोग बेरोजगार हैं वो इन पैसों से अपना जरूरी काम कर पाएंगे। इस योजना से जुड़े हुए श्रमिक को ई-श्रम कार्ड मिलता है जिसके जरिए वो इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां ले पाते हैं।

eShram योजना के जरिए ₹1000 सरकार के तरफ से सहायता पाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है और फिर उसी में आप अपना बैंक अकाउंट देते हैं और उसी बैंक अकाउंट में इस योजना का पैसा आना शुरू हो जाता है।

इस पोस्ट के जरिए आप eShram Card के Paisa Check का प्रोसेस जान पाएंगे और योजना के पैसे को चेक कर पाएंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाए।

ये भी पढ़ें:- Mudra Yojana Loan Kaise Le 2023

eShram Card Ke Paisa Kaise Check Kare

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.upssb.in/hi/EsharmData.aspx इस पोर्टल को ओपन करें।
  • अब आपने eShram योजना में रजिस्ट्रेशन करवाते समय जो भी मोबाइल नंबर दिया था उसे डालें और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
eShram Card Ke Paisa
  • अब अगर आपके ई-श्रम योजना के टाटा के बैंक अकाउंट में एक खाजा रुके आया है तो फिर यहां पर आपका नाम आपके पिता का नाम एवं एड्रेस के साथ अमाउंट में ₹1000 और स्टेटस में Success का मैसेज दिख जाएगा।
  • लेकिन अगर आपका eShram का पैसा आपके खाते में नहीं आया है तो फिर No Record Found का मैसेज दिखेगा।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Land Seeding Problem कैसे ठीक करें

eShram Card Ka Paisa Kyu Nahi Aaya

जब आप eShram योजना में अप्लाई करते हैं तो सरकार अपने पैरामीटर्स के अंतर्गत ये पता करती है कि आप इस योजना के लायक हैं या नहीं आपको इस योजना के तहत पैसे की आवश्यकता है या नहीं।

अगर आप बेरोजगार हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं तभी आप को ई-श्रम योजना का पैसे मिलता है लेकिन अगर आप ऐसा नहीं है तो फिर आपको पैसे नहीं मिलता है। इसके अलावा अगर आप को पीएफ का पैसा मिलता है तब भी आपको इ-श्रम योजना का पैसा नहीं मिल पाता है।

eShram योजना का पैसा आपको बेरोजगारी भत्ता के तरह मिलता है लेकिन अगर आप कहीं रोजगार कर रहे हैं और आपका पीएफ भी कट रहा है और फिर आप ई-श्रम योजना के लिए अप्लाई करते हैं तो सरकार आप के आधार कार्ड के द्वारा ही ये पता कर लेती है और फिर आपको इस योजना का पैसा नहीं मिलता है।

वैसे 3 महीने के बीच में ₹1000 मिल जाने से बेरोजगार लोगों को बहुत बड़ा फायदा तो नहीं होता है लेकिन फिर भी सरकार अपने तरफ से एक छोटा सा रकम देती है बाकी आप अन्य काम करके भी कमाई करके अपना घर को चला सकते हैं।

eShram योजना क्यों लाया गया?

इ-श्रम योजना को इसलिए लाया गया ताकि भारत में जितने भी श्रमिक बेरोजगार है जिनके पास कोई अच्छा काम नहीं है और उनको अपना घर चलाने में दिक्कत हो रही है तो उनको एक छोटा सा सहयोग सरकार के तरफ से दिया जा सके ताकि वो कोई और छोटा मोटा काम करके और सरकार के तरफ से मिला हुआ इस सहयोग राशि के जरिए अपना घर चला पाए।

इसके अलावा जब सरकार के तरफ से आयुष्मान भारत योजना लाया गया था तब सरकार के पास श्रमिकों का कोई डेटाबेस नहीं था जिसके जरिए वो ये पहचान कर सकें कि इस योजना के लिए कितने योग्य लोग हैं। इसलिए भी eShram Yojana लाया गया ताकि बेरोजगार श्रमिकों को आर्थिक सहायता भी मिल सके और उनका डेटाबेस भी इकट्ठा किया जा सके।

जब भी सरकार कोई योजना को लाने की सोचती है तो उसके लिए कितने योग्य व्यक्ति हैं, उसका फायदा कौन कौन ले सकता है इसका पता लगाने के लिए लोगों का डेटाबेस सरकार के पास होना जरूरी होता है तभी वो उन लोगों को पहचान करके उस योजना का लाभ उन लोगों तक पहुंचा पाती है।

अब अगर भविष्य में सरकार श्रमिकों के लिए कोई योजना लायेगी तो इ-श्रम योजना में जुड़े लोगों के डाटा बेस के आधार पर वो श्रमिकों का पहचान तुरंत ही कर पाएगी बाकी के जो नए श्रमिक होंगे उनका भी नए योजना का लाभ देने में आसानी रहेगा।

ये भी पढ़ें:- शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन

eShram Card Par Kitana Paisa Milata Hai

अगर आप eShram योजना में आवेदन करके eShram Card बनवा लिए हैं और आप इस योजना के लिए योग्य हैं तो आपको हर तीसरे महीने ₹1000 यानी साल में ₹4000 का फायदा मिलता है। और इस पैसे को आप ऊपर बताए गए प्रोसेस के जरिए चेक भी कर सकते हैं।

अब बहुत से लोग ये भी सोच सकते हैं कि तीन महीना में ₹1000 मिल जाने से क्या होने वाला है तो कुछ ना मिलने से कुछ मिल जाना भी बहुत छोता है जो बेरोजगार श्रमिक हैं उन्हें ₹1000 सरकार से मिलता है और फिर छोटा मोटा काम करके अपना घर को चला सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड का पैसा किन को नहीं मिलेगा?

अगर आप किसी सरकारी योजना से फायदा ले रहे हैं यानी उसका हिस्सा है जैसे PM Kisan Yojana या पेंशन योजना तो फिर आप को ई-श्रम योजना का पैसा हो सकता है ना मिले क्योंकि जब आप इसके लिए अप्लाई करेंगे तो सरकार आप के आधार कार्ड के द्वारा आपकी पहचान कर लेगी।

इसके अलावा अगर आप गवर्नमेंट एंप्लोई है यानी कोई भी सरकारी नौकरी में लगे हैं या आप किसी ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर कंपनी में काम करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो फिर आप eShram Card के लिए एलिजिबल नहीं हो सकते हैं और इसका पैसा हो सकता है आपको ना मिल पाए।

इसके अलावा आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करने के लिए सरकार के आधिकारिक साइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और एलिजिबल होने पर नया रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Kisan Suvidha Portal Kya Hai

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की eShram Card Ke Paisa Kaise Check Kare अगर आपके खाते में इस योजना का पैसा नहीं आया है तो सबसे पहले आप चेक करें कि आप इसके लिए एलिजिबल है भी या नहीं। हो सकता है कि आप पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं या ऊपर बताए गए किसी क्षेत्र में आप काम कर रहे हो इसलिए आपको ये पैसा ना मिला हो।

क्या अभी भी आपके पास eShram योजना से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करें और हमें बताएं हम आपके सवालों का जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

1 thought on “eShram Card Ke Paisa Kaise Check Kare Very Easy”

Leave a Comment