Health Card Kaise Banaye – Digital Health ID

अभी हाल ही में भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत Digital Health Card Kaise Banaye या ID सर्विस को शुरू किया है अब इसमें होगा ये कि देश के सभी लोगों का एक डिजिटल आईडी बनेगा और इससे फायदा ये होगा कि आप पूरे देश में कहीं भी किसी भी अस्पताल में या किसी भी डॉक्टर से इस आईडी के जरिए इलाज करा पाएंगे।

इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि Health Card Kaise Banaye तो चलिए one nation one health Card online registration का प्रक्रिया सीखने से पहले हम ये जान लेते हैं कि आखिर ये हेल्थ आईडी कार्ड है क्या।

Digital Helth Card या ID क्या है?

Digital Helth Card या ID भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत एक ऐसा कार्ड है जिसे हम स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड भी कहते हैं जिसके मदद से आप देश के किसी भी हिस्से में अपना इलाज करवा पाएंगे।

जब आपका Digital Helth Card या ID बन जाएगा तो इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य से संबंधित सभी डाटा सुरक्षित रहेगी और आपको अपना अलग-अलग बीमारियों का अलग-अलग कागज लेकर घूमना नहीं पड़ेगा।

आपके पास सिर्फ एक Digital Helth Card रहेगा और इसी कार्ड से आपने पहले कहां और कब इलाज करवाया था और आप का इलाज वर्तमान में क्या चल रहा है ये सभी जानकारी इस कार्ड के अंदर रहेगी।

अभी तक आप जिस भी अस्पताल में जाते थे अपने बैग में पिछली सभी बीमारियों का रिपोर्ट एवं पर्चियां लेकर जाना पड़ता था और डॉक्टर को दिखाना पड़ता था।

लेकिन अब आप सिर्फ अपना Digital Helth Card दिखाएंगे और डॉक्टर आपके सभी बीमारियों का स्थिति उस कार्ड के जरिए देख लिया करेगा।

Digital Helth ID में एक 14 नंबर का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया गया होता है और इसे आप अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर के जरिए जनरेट कर सकते हैं।

जब भी आप डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवाएंगे तो उसके अंदर अभी तक की सभी बीमारियों का रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा और आगे से आप जो भी इलाज करवाएंगे वो सभी डाटा इसके अंदर स्टोर होता जाएगा।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस कार्ड के जरिए तो कोई भी आपके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां ले सकता है लेकिन ऐसा कतई नहीं है।

क्या Digital Helth Card या ID सुरक्षित है?

बहुत से लोगों का मानना ये है कि इस कार्ड को दूसरे लोगों के हाथ में लग जाने से उनकी बीमारियों का सभी डाटा उनके हाथ में चला जाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

आप जिसे चाहेंगे उसे ही इस कार्ड को देंगे और सिर्फ कार्ड देने से ही कोई डॉक्टर या अन्य व्यक्ति आपके स्वास्थ्य की जानकारी इस कार्ड के जरिए नहीं ले पाएगा।

बल्कि जब भी वो इस कार्ड को एक्सेस करेगा तो इस कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके पास एक ओटीपी आएगा जब आप उस ओटीपी को उस डॉक्टर के साथ में शेयर करेंगे तभी वो डॉक्टर इस कार्ड में दर्ज आपकी बीमारियों का डाटा को देख पाएगा।

इस कार्ड में आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित है कार्ड दूसरे के हाथ में चले जाने के बाद भी आपके द्वारा ओटीपी शेयर किए जाने के बिना वो इस कार्ड से कोई भी डाटा नहीं देख पाएगा।

ये भी पढ़ें
राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें

Ration Card Online Apply

Digital Helth Card बनवाने का Charge

हम आपको बता दें कि Digital Helth Card को बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लगता है ये फ्री में बनता है और ऐसा नहीं है कि इसे आपको बनवाना ही है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है आप चाहें तो बनवाएं और ना चाहे तो ना बनवाएं।

डिजिटल हेल्थ कार्ड का नुकसान क्या है?

Digital Helth Card बनवाने का कुछ नुकसान भी हो सकता है जैसे कुछ प्राइवेट कंपनियां आपके बीमारियों से जुड़ी डाटा का गलत फायदा भी उठा सकती है।

सरकार को चाहिए कि डाटा प्रोटेक्शन जैसे कानूनों को लागू करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्ड को बनवाएं और देश के अंदर हेल्थ केयर सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल हो पाए।

हेल्थ कार्ड के फायदे क्या है?

Digital Helth Card या ID बनवाने का फायदा ये होगा कि सिर्फ एक क्लिक में आपके सभी बीमारियों का डाटा डॉक्टर के सामने होगा और आपको अलग-अलग बीमारियों के लिए रिपोर्ट या पर्ची लेकर नहीं घूमना पड़ेगा।

डॉक्टर को आपके डिजिटल हेल्थ कार्ड को एक्सेस करने के लिए इसके ऊपर दिए गए यूनिक नंबर के साथ ही इस कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी की आवश्यकता होगी।

इस कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आए हुए ओटीपी को अनिवार्य इसलिए किया गया है ताकि आपके कार्ड खो जाने पर कोई इसका गलत फायदा नहीं उठा पाए और इस कार्ड में आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित है।

Digital Helth Card को एक्टिव कर दिया गया है और अभी आप अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड बना सकते हैं अब हम आगे के पोस्ट में हेल्थ कार्ड को बनाने का फुल प्रोसेस जानेंगे।

Digital Health Card Kaise Banaye

Digital Health Card Kaise Banaye या Card बनाने के लिए आप National Health authority इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें।

हम यहां पर मोबाइल फोन में Helth ID बनाने का प्रोसेस बताएंगे और अगर आप ये प्रोसेस अपने कंप्यूटर में कर रहे हैं तो बिल्कुल सेम है, जैसे यहां पर मोबाइल में बताया जाएगा वैसे ही आप अपने कंप्यूटर में भी कर पाएंगे।

जब आप ऊपर दिए गए लिंक National Health authority के पोर्टल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करेंगे तो आपके सामने एक create your health id now का बटन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

health card kaise banaye
health card kaise banaye

अब आप अपने AAdhaar के द्वारा Helth ID बनाने के लिए generate via Aadhaar के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

generate via Aadhar के बटन पर क्लिक करें
generate via Aadhar के बटन पर क्लिक करें

अब आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और फिर नीचे के तरफ इनके टर्म्स को एक्सेप्ट करने के लिए I agree के पास छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर I am not a robot पर क्लिक करके कैप्चा वेरीफाइड करें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Submit के बटन पर क्लिक करें
Submit के बटन पर क्लिक करें

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद नीचे फिर से एक बार Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

फिर से एक बार Submit के बटन पर क्लिक करें
फिर से एक बार Submit के बटन पर क्लिक करें

दोबारा से Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा इसी मोबाइल नंबर पर आपके इस आईडी के लिए पासवर्ड भेजा जाएगा। मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे एक बार फिर से Submit कर बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

एक बार फिर से Submit कर बटन पर क्लिक करें
एक बार फिर से Submit कर बटन पर क्लिक करें

अब आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद एक बार फिर से नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपका Helth ID का प्रोफाइल दिखेगा यहां पर आपके आधार कार्ड से फोटो लिया गया है, नीचे आपका नाम एवं डेट ऑफ बर्थ और phr address दिखेगा।

ध्यान रहे PHR Address वाले खाने में आप अपना Health ID क्या रखना है वो टाइप करें जैसे आप यूपीआई ऐड्रेस बनाते हैं वैसे ही यहां पर हेल्थ आईडी टाइप कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मैं अपना हेल्थ आईडी sushiltechvision टाइप कर रहा हूं आप भी अपने नाम या फिर नाम में आगे पीछे कुछ लगाकर टाइप कर सकते हैं आगे चलकर आपका हेल्थ आईडी यही रहेगा। (नीचे चित्र देखें)

PHR Address वाले खाने में Health ID टाइप करें
PHR Address वाले खाने में Health ID टाइप करें

अब नीचे आप अपना ईमेल आईडी डालें और उसके नीचे आपका एड्रेस दिखेगा अब आप फिर से एक बार बिल्कुल नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

Submit के बटन पर क्लिक करते ही हमारा हेल्थ आईडी प्रोफाइल बन के तैयार हो जाएगा और इस पेज में थोड़ा सा नीचे के तरफ आएंगे तो आधार कार्ड या पेन कार्ड के ही तरह आपका Health ID दिखेगा, और उसी आईडी के नीचे Download Health ID Card का एक बटन रहेगा (नीचे चित्र देखें)

Download Health ID Card
Download Health ID Card

Health ID Card Download कैसे करें?

अपना Health ID Card Download करने के लिए नीचे Download Health ID Card के बटन पर क्लिक करें जैसे ऊपर चित्र में टिक मार्क करके दर्शाया गया है।

Download Health ID Card के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में आपका हेल्थ आईडी कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा अब आप इसे किसी भी शॉप पर ले जाकर प्रिंट करा सकते हैं और अपने पास में इसे रखें।

Health ID Card में Login करना

जब आप काफी देर तक इस पोर्टल पर रुके रहेंगे तो फिर सेशन एक्सपायर होने के वजह से आप को लॉग आउट कर दिया जाएगा तो इस स्थिति में दोबारा से Login करने के लिए आप फिर से इसी पोर्टल पर ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा विजिट करें।

और फिर से create your health id now के बटन पर क्लिक करें। अब पिछली बार आप अपना हेल्थ आईडी बनाने के लिए generate via Aadhar के बटन पर क्लिक किया था लेकिन अभी क्योंकि आपका प्रोफाइल बन चुका है सिर्फ लॉगइन करना है तो नीचे Login के लिंक पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

Login के लिंक पर क्लिक करें
Login के लिंक पर क्लिक करें

अब आप अपना हेल्थ आईडी डालें उदाहरण के लिए मैं अपना हेल्थ आईडी sushiltechvision डालूंगा और फिर नीचे अपना जन्म तिथि का साल डालें उदाहरण के लिए 1990 और फिर उसके नीचे कैप्चा वेरीफाइड करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।

अब फिर से एक बार कैप्चा वेरीफाइड करें और नीचे link via Aadhar OTP या link via mobile OTP इन दोनों में से कोई एक चुने और फिर आए हुए ओटीपी को डालने के बाद नीचे Login के बटन पर क्लिक करें।

अब आप अपने हेल्थ आईडी के प्रोफाइल में लॉगिन हो जाएंगे और यहां से आप अपना प्रोफाइल को भी मैनेज कर पाएंगे और अपना हेल्थ आईडी कार्ड को डाउनलोड भी कर पाएंगे।

हेल्थ कार्ड डिलीट कैसे करें?

अगर आप किसी भी वजह से अपना डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड को डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर बताए गए प्रोसेस के अनुसार अपने हेल्थ प्रोफाइल में लॉगिन करें।

अगर आप अपने मोबाइल में अपने डिजिटल हेल्थ प्रोफाइल में लॉगिन किए हैं तो फिर ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डैश के ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब नीचे my account के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और फिर पांचवे ऑप्शन deactivate / delete health ID के बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे दिखाए गए दो ऑप्शन में से कोई एक चुने और फिर नीचे continue के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालें और फिर Submit करें और इतना करते ही आपका हेल्थ आईडी प्रोफाइल डिलीट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें
Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

और अंत में

हेल्थ आईडी कार्ड जरूर बनाएं आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सिर्फ 2 मिनट के प्रोसेस में इसे आसानी से बना सकते हैं और इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं।

तो हमने यहां पर सीखा Health Card Kaise Banaye हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट हेल्थ कार्ड क्या है काफी पसंद आया होगा अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment