क्या आप अपना पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं लेकिन आपके पास यूएन नंबर नहीं है तो यहां पर हम जानेंगे how to know my uan number, UAN कैसे पता करें, और अपना UAN Status भी check करेंगे।
uan no kya hai
uan full form यानी युएएन का पूरा नाम universal account number है, एवं ये 12 अंकों का होता है। EPFO (employee provident fund organisation) के द्वारा दिया गया पीएफ खाताधारकों के लिए प्रदान किया जाता है
uan नंबर पता करने के लिए हमारे पास दो रास्ते होते हैं एक तो हम अपना PF Account No के द्वारा पता कर सकते हैं और दूसरा आधार नंबर के द्वारा।
हम यहां पर Aadhar no के द्वारा अपना UAN No पता करेंगे इसके लिए आपके uan account में register mobile number आपके पास मौजूद होना चाहिए क्योंकि उस पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को सबमिट करना होता है।
how to know my uan number
how to know my uan number यानी यूएन नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले epf के unified member portal पे विजिट करना है अगर ये प्रक्रिया आप अपने mobile से कर रहे हैं तो इस पेज पर आने के बाद सबसे पहले आप अपने browser को desktop mode में करेंगे।
डेक्सटॉप मोड में करने के लिए ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइट के सामने छोटा डब्बा के ऊपर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपका ब्राउज़र डेक्सटॉप मोड में कन्वर्ट हो जाएगा।
इस पेज पर नीचे की तरफ जाएंगे तो एक ऑप्शन मिलेगा know your UAN status (नीचे चित्र देखिए)
how to find my uan number
Know your uan status के ऊपर क्लिक करना है तो एक दूसरा पेज ओपन होगा और (नीचे चित्र देखिए)
यहां पर enter member id पे टिक मार्क है लेकिन हमें नीचे आधार पे टिक मार्क करके आधार नंबर डालना है फिर उसके नीचे अपना नाम उसके नीचे डेट ऑफ बर्थ और फिर उसके नीचे मोबाइल नंबर।
अगर आपने अपना uan account में email id जमा किया था तो ईमेल आईडी भी डालेंगे नहीं तो फिर नीचे कैप्चा में दिख रहे कैरेक्टर्स को भरेंगे और फिर gate authorisation pin के ऊपर क्लिक करना है।
ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही डालना है जो आपने अपना पीएफ अकाउंट में जमा करवाया था क्योंकि उसी पर ओटीपी आएगा और फिर उस ओटीपी को आगे के प्रोसेस में जमा करना होगा।
Get authorisation pin के ऊपर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा और आपने जो मोबाइल नंबर यहां पर दिया था उस पर एक ओटीपी आएगा।
सबसे पहले I agree पर टिक मार्क करके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरना है और फिर नीचे validate OTP and get uan पर क्लिक करना है (नीचे चित्र देखिए)
Validate OTP and date UAN पर क्लिक करते ही आपका uan no जानने का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपने अपना UAN Status भी चेक कर लिया एवं उसी mobile no पर आपका UAN no टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएगा।
how to check uan number उस मैसेज में आपके UAN का status भी रहेगा आपका UAN active है या नहीं और ऐसे करके आप अपने UAN Status भी चेक कर पाएंगे
how to know uan no
तो यहां तक हमने सीख लिया की how to know my uan number इसके बाद हमें अपना uan नंबर का password reset करना होता है यानी एक नया पासवर्ड बनाना होता है तभी हम अपने UAN account में login कर पाएंगे।
UAN का password reset करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप हिंदी में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखिए।
PF का पैसा निकालने के लिए हमारे UAN account का KYC पूरा होने चाहिए यानी कि हमारे यूएएन अकाउंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट इत्यादि सबमिट होना चाहिए।
जब आप अपना UAN का पासवर्ड बना लेंगे तभी आप अपने UAN account में login करके यह सारा डिटेल चेक कर पाएंगे अगर आपके UAN account का KYC में कुछ कमी है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अपना UAN account का KYC पूरा कर लीजिए।
अगर आप जॉब छोड़ चुके हैं एवं आपके UAN account का केवाईसी हो चुका है तो आप अपने पीएफ का पैसा के लिए फॉर्म भर सकते हैं लेकिन अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आप अपना पीएफ का एडवांस पैसा उठा सकते हैं।
आपके पीएफ अकाउंट में तीन हिस्सों में पैसा जमा होता है पहला employee share दूसरा employer share एवं तीसरा pension contribution
जॉब करते हुए पीएफ एडवांस पैसा निकालने के लिए आप इन तीनों हीस्से में से सिर्फ एक हिस्सा employee share मे जमा पैसे का 90 परसेंट हिस्सा उठा सकते हैं।
जॉब करते हुए पीएफ का एडवांस पैसा निकालने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप हिंदी में जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखिए।
उम्मीद है how to know my uan number इस पोस्ट से UAN Status आपको बहुत कुछ सीखने को मिला अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करिए एवं आप अपना राय हमें दीजिए हम उसकी समीक्षा करेंगे। धन्यवाद
- EPF KYC UPDATE कैसे करे – चार स्टेप में पूरा करें KYC
- PF ADVANCE नौकरी करते हुए ADVANCE निकालना सीखे
- UAN ACTIVATION करना सीखे
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
this is just a test comment.
Family problem
aapke comment se kuchh samajh me nahi aaya
Sir .kiya hum apne aadhar, pancard se aapna uan no janskte he kiya
Hi sir mere pas mobail no. Nahi to mai UAN Number kaise pata kar sakata hun
Hi sir I want my una number but I lost my old mobile number so poblem
आप अपने UAN खाते से मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं इस विषय के ऊपर मेरे यूट्यूब चैनल techvihaar पर वीडियो बना हुआ है आप उसे देखें
मै अपना UAN भूल गया हूं सिर्फ pf no याद है UAN कैसे पता करू
It’s actually a cool and useful piece of information. I am satisfied that you shared this helpful
information with us. Please stay us up to date like this.
Thanks for sharing.
UAN no. Yad nahi kaise
pata karen
UAN no kasi Pta kri
इस पोस्ट में uan नंबर पता करने का ही प्रोसेस बताया गया है।
Hallow Sir,
My company not provide my pf no and uan no plise helf me and provide .my pf no and uan no
Establishment I’d 0060426
Company =Sri visnu enterprises
My una nambar message se dillet ho giya hai
My can
nambar message se dillet ho giya hai
Ajay kamar