Mudra Yojana Loan Kaise Le | 50 हजार से 10 लाख तक

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Mudra Yojana Loan Kaise Le अगर आप कोई बिजनेस कर रहे हैं या शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए आपको पैसे की आवश्यकता है तो आप इस योजना के तहत ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख तक का लोन आसान किस्तों पर ले सकते हैं। भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया इस योजना का लाभ लाखों लोग ले रहे हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस पोस्ट का मकसद उन सभी लोगों को Mudra Loan के तहत लोन दिलाना है जिनको पैसे की आवश्यकता अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए या शुरू करने के लिए है और हम इस पोस्ट में इस लोन को लेने के लिए सभी प्रोसेस बताएंगे साथ ही ऑनलाइन अप्लाई करने का रास्ता भी दिखाएंगे।

Mudra Yojana Loan Kaise Le इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पेपर वर्क करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि सरकार ने सभी प्रोसेस को ऑनलाइन कर दिया है और आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा इस लोन को लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Land Seeding Problem कैसे ठीक करें

Mudra Yojana Loan किसके लिए है?

Mudra Loan उन सभी के लिए है जो अपना बिजनेस या दुकान चालू करना चाहते हैं और उसके लिए बैंक से डायरेक्ट लोन लेने के लिए उनके पास कोई गारंटी या प्रूफ नहीं है जिसके वजह से वो लोन नहीं ले पा रहे हैं।

इसके अलावा उन लोगों के लिए भी Mudra Loan है जो पहले से अपना बिजनेस को चला रहे हैं और उसमें पैसे की आवश्यकता आ पड़ी है लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए गारंटी देना पड़ता है और कई तरह के दस्तावेज देने होते हैं परंतु आप इस योजना के तहत आसानी से लोन ले सकते हैं।

Mudra Yojana Loan Kaise Le 2023

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.jansamarth.in/ इस पोर्टल को ओपन करें और यहां पर आप अपने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और ओटीपी के द्वारा Registration का काम पूरा कर लें।
  • अब आप अपने बिजनेस या दुकान के लिए लोन लेने हेतु एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए Business Activity Loan वाला टैब में Check Eligibility इस बटन को क्लिक करें।
  • अब लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने हेतु जो भी जानकारी मांगी जा रही है उसे भरे। और लास्ट में पूरा प्रोजेक्ट का मुल्य एवं लोन का पैसा भरने के बाद Calculate Eligibility के बटन को क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका योजना का पैसा उसका महिने का EMI एवं समय ये सभी चीजें दिखाया जाएगा ध्यान रहे अभी के समय में इस लोन पर 10 परसेंट का ब्याज भी जुड़ जाता है।
  • उदाहरण के लिए अगर आप ₹190000 का लोन लेते हैं तो ₹4040 प्रति महीने का EMI बनता है पूरे 5 साल के लिए।
  • यानी 5 साल में ₹242000 के आसपास आपको भरना पड़ता है।
  • अगर आपको इतने ब्याज पर Pradhanmantri Mudra Loan के तहत मिलने वाला ये लोन स्वीकार्य है तो Proceed का बटन क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- शौचालय योजना फेस 2 ऑनलाइन आवेदन

Document Verification

  • अब आप अपना आधार और पैनकार्ड नंबर को ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें।
  • आधार को ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करते ही आपका आधार का सभी डिटेल्स ये पोर्टल अपने आप फैच कर लेगा और उसका डिटेल्स आपके सामने दिखेगा अब यहां पर Proceed का बटन दबाएं।
  • अगर आपके पास जीएसटी नंबर है तो डालें या फिर जीएसटी नंबर आपके पास क्यों नहीं है उसका रीजन बताएं।
  • अब आप अपना बिजनेस या दुकान से संबंधित सभी डिटेल्स दिए गए फॉर्म में भरे, फिर अगला पेज पर मंथली सेल्स बताएं यानी आपके बिजनेस या दुकान से कितना बिक्री होता है।

Bank Account Details For Mudra Yojana Loan

  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना है इसके लिए आप चाहे तो अपना बैंक का स्टेटमेंट को अपलोड करके भी अपना बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन कर सकते हैं और आप चाहे तो अकाउंट नंबर से संबंधित जानकारी भी डाल के बेवफाई कर सकते हैं।
  • बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाने के बाद अगला पेज पर बिजनेस डिटेल्स से संबंधित जानकारी भरें उदाहरण के लिए आपके बिजनेस या दुकान में कितने लोग काम करते हैं इत्यादि।
  • फिर अगला पेज पर Loan के लिए बिजनेस और लोन डिटेल्स डालें उदाहरण के लिए आप अपना इंडस्ट्री सिलेक्ट करें और कौन सा प्रोडक्ट बनाते हैं या बेचते हैं उसका डिटेल्स डालें इत्यादि।

ये भी पढ़ें:- Kisan Suvidha Portal Kya Hai

Monthly Sales and Expenses Details

  • एक एवरेज मंथली सेल्स जितना भी हो रहा है उसे दिए गए बॉक्स में भरें फिर मैटेरियल्स का मंथली कॉस्ट कितना है उसे भरें।
  • यानी आपके पास जो भी रो मैटेरियल अवेलेबल है और मंथली सेल्स में कितना प्रॉफिट हुआ है ये सभी जानकारी यहां पर डालने हैं।
  • अब लास्ट में ये बताएं कि क्या आपका बिजनेस ग्राम पंचायत Municipality में रजिस्टर है या नहीं।
  • और अगर आपको कोई ड्रग लाइसेंस चाहिए तो हां या ना करने के बाद Proceed का बटन दबाएं।

Credit Details For Mudra Yojana Loan

  • क्रेडिट डिटेल्स मैं आपसे पूछा जाएगा कि do you have any Existing Loans यानी आप पहले से कोई लोन ले रखे हैं।
  • अगर पहले से आप लोन ले रखे हैं तो उसका डिटेल्स यहां दर्ज करें उदाहरण के लिए लोन लिए गए कंपनी का नाम।
  • आपका Loan किस टाइप का था पर्सनल था या बिजनेस था इत्यादि एवं लोन का अमाउंट कितना था।
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फिर से Proceed का बटन दबाएं।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरा जा चुका है आप चाहे तो View के बटन पर क्लिक करके इसे चेक कर सकते हैं। फिर लास्ट में Submit Application इस बटन को क्लिक कर दें।

ये भी पढ़ें:- Agnipath Yojna Kya Hai चार साल की नौकरी

लोन के लिए बैंक चुने

एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको वो बैंक चुनना है जिससे आप लोन लेना चाहते हैं आप देखेंगे कि सभी बैंक के सामने कुछ ना कुछ अमाउंट दिखाया जाएगा आप चाहें तो ज्यादा अमाउंट वाले बैंक को चुन सकते हैं इसके लिए Select Offer पर क्लिक करें।

अब आप अपना ब्रांच चुने और ब्रांच चुनते ही उस ब्रांच में आपका आवेदन पहुंच जाएगा। अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और फिर जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उसे अटैच करके बैंक में जमा कर दें।

जब आपका एप्लीकेशन सभी तरफ से अप्रूवल हो जाएगा तो फिर आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा आ जाएगा और आप अगले महीने से उस लोन के लिए जो भी EMI बना होगा उसे भरना शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें:- New India Card Kaise Banaye

निष्कर्ष

किसी भी तरह का लोन तभी लेना चाहिए जब आवश्यकता से अधिक जरूरत पड़े क्योंकि 10 से लेकर 15 परसेंट तक का ब्याज हमें भरना पड़ता है फ्री में कोई भी कंपनी लोन नहीं देती है इसलिए खुद से कमा कर अपना काम पूरा करें और लोन से बचें।

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की 2024 में Mudra Yojana Loan Kaise Le और इसके लिए हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया। हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी।

Leave a Comment