New India Card Kaise Banaye | New India mygov Registration

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की New India Card Kaise Banaye यानी हम अपने मोबाइल से New India mygov Registration का फुल प्रोसेस सीखेंगे।

सन 2022 में हम आजादी के 75 वर्ष पूरा करने जा रहे हैं और इस मौके पर भारत सरकार ने एक मुहिम शुरू किया है जिसका नाम है New India.

New India मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आप भारत सरकार के द्वारा लांच किए गए नए पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके आप अपना New India Card बना सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के काम पूरा करने के बाद आपको एक New India Card सॉफ्ट कॉपी के रूप में मिलेगा जिसे आप कहीं भी शेयर कर पाएंगे।

ये कार्ड पैन कार्ड या आधार कार्ड के तरह दिखता है और इसके लिए सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में आप रजिस्ट्रेशन करके इस कार्ड को पा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम New India Card के लिए अपने मोबाइल फोन के द्वारा Registration करके इस कार्ड का सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करेंगे। ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card Online Apply.

New India Card Kaise Banaya

new india card kaise banaye

New India Card को बनाने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार के द्वारा लांच किए गए नए पोर्टल पर जाना होगा।

और फिर अपना कुछ बेसिक डीटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आपके सामने New India Card का सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगा।

New India mygov Registration के लिए आप अपने मोबाइल फोन के साथ नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में New India mygov इस पोर्टल को ओपन करें।

Step2: अब Register Now के हरे बटन पर क्लिक करें।

Step3: अब आप अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Register Now के हरे बटन पर क्लिक करें।

नोट: कई बार इस फॉर्म को भर के Register Now के बटन पर क्लिक करने पर कुछ एरर आता है तो ऐसे में आप इस फॉर्म में अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोबारा से डाल के और दोबारा से Register Now के बटन पर क्लिक करें।

Step4: अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया था उस पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके एक अपना 200 केवी या इससे कम साइज वाला फोटो अपलोड करें और एक बार फिर से Register Now के बटन पर क्लिक करें।

Step5: अब आप का रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है और आपके सामने आपके नाम का New India mygov Card का सॉफ्ट कॉपी आ जाएगा।

अब आप अपने इस New India Card को सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, और आप न्यू इंडिया मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: PVC Voter ID Card Order Kaise Kare

New India Kya Hai

हम आजादी के 75वे वर्षगांठ में प्रवेश कर चुके हैं और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक नए भारत के निर्माण में योगदान करने के लिए मुहिम चलाएं हैं।

इस मुहिम में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से शामिल होकर इस मुहिम को सफल बनाना ही New India में शामिल होना होता है।

New India में शामिल कैसे होते हैं?

New India में शामिल होने के लिए भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है।

इस मुहिम में शामिल होने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है फिर आप अपना पूरा नाम डालकर रजिस्ट्रेशन कर पाते हैं।

New India में शामिल होने का फायदा क्या है?

New India mygov में शामिल होने का फायदा ये है कि आपको अलग-अलग कई तरह के गतिविधियों के बारे में अपडेट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Pan Card Me Address Kaise Change Hota Hai

और अंत में

तो हमने यहां पर सीखा की New India Card Kaise Banaye इसके लिए हमने New India mygov Registration का प्रोसेस अपने मोबाइल फोन से करना सिखा।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप New India Card के लिए रजिस्ट्रेशन करके इसका सॉफ्ट कॉपी प्राप्त कर लिए होंगे।

6 thoughts on “New India Card Kaise Banaye | New India mygov Registration”

Leave a Comment