नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें

नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें: इस पोस्ट में हम Online North Bihar Bijli Bill Check करना सीखेंगे और इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं, इसके लिए मोबाइल ऐप भी है और उसका सहारा भी ले सकते हैं।

हमारे बहुत से पाठकों ने हमसे यह पूछा था कि North Bihar Bijli Bill Check कैसे होता है प्रोसेस बताएं इसलिए हम उत्तर बिहार बिजली बिल चेक करने का प्रक्रिया इस पोस्ट में जानेंगे।

बिहार राज्य के उत्तर जोन में बिजली की सप्लाई नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड करती है और ये कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना या बिल पे करना या बिल डाउनलोड करना है ये सभी सुविधाएं मुहैया कराती है।

लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी Online North Bihar Bijli Bill Check करने का प्रक्रिया पता नहीं है इसलिए हम इस पोस्ट में इन सभी प्रोसेस को करके दिखाएंगे ताकि बिजली कर्मी के ऊपर आश्रित ना होकर आप खुद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा बिल चेक कर सकें।

आप उत्तर बिहार बिजली बिल को चेक करने के लिए तीन रास्ता अपना सकते हैं जो इस प्रकार है।

1. nbpdcl के ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा।

2. BBBP मोबाइल ऐप के द्वारा।

3. Google Pay App के द्वारा।

हम इस तीनों ही तरीके से उत्तर बिहार बिजली बिल को चेक करने का फुल प्रोसेस जानेंगे किसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Online North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare

सबसे पहले हम नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए NBPDCL के ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करेंगे और ये बहुत ही आसान है इसके लिए आप नीचे बताए गए चरणों का पालन करें।

Step: 1 अपने मोबाइल या कंप्यूटर में NBPDCL के पोर्टल को ओपन करने के लिए nbpdcl bill pay इस लिंक को ओपन करें।

Step: 2 अब “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” वाला बॉक्स में अपना 11 अंकों का उपभोक्ता संख्या डालें फिर Submit के बटन पर क्लिक करें, उपभोक्ता संख्या आपके बिजली बिल के ऊपर छपा होता है। (नीचे चित्र देखें)

north bihar bijli bill check by nbpdcl 1

Step: 3 पेज रिफ्रेश होने के बाद नीचे के तरफ आपके बिजली बिल के निम्नलिखित जानकारी दिखाई देंगे।

  • CA No
  • Consumer Name
  • Bill Month
  • Due Date
  • Net payable before due date
  • Amount payable upto duedate+10 days
  • Amount payable after duedate+10 days
  • Previous Payment Amount Rs
  • Previous Payment Date
  • Pay Bill
  • View Bill (नीचे चित्र देखें)
north bihar bijli bill check by nbpdcl 2

अब इसमें आप Pay Bill के ऊपर क्लिक करके अपना बिल का पेमेंट कर सकते हैं और View Bill के ऊपर क्लिक करके अपना बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं।

BBBP मोबाइल एप से North Bihar Bijli Bill Check करना

BBBP एक एंड्राइड ऐप है और इसका पूरा नाम Bihar Bijli Bill Pay है यह उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन का ऑफिशियल ऐप है। अब हम इसी ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इसके जरिए नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करना सीखेंगे।

Step: 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें BBBP अब आपके सामने Bihar Bijli Bill Pay App दिखेगा इसे डाउनलोड करें।

Step: 2 अब इस ऐप को ओपन करें और फोटो मीडिया एवं फाइल्स का access प्राप्त करने के लिए अलाउ करें।

Step: 3 अब आप इस ऐप के होम पेज पर होंगे अब यहां पर अपना बिजली बिल चेक करने एवं उसका पेमेंट करने के लिए instant Bill Payment के लाल बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

bihar  bijli bill pay app 1

Step: 4 अब Enter Consumerld or CA Number वाले बॉक्स में अपना बिजली बिल के CA Number दर्ज करें और फिर नीचे Pay Details के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

bihar bijli bill pay app 2

Step: 5 अब आपके सामने Consumer Name, Consumer ID, Bill Month और Due Date दिखाई देगा और इसी पेज में नीचे Amount Payable में आपको कितना बिल पे करना है वो दिखाई देगा। (नीचे चित्र देखें)

bihar bijli bill pay app 3

अब आप चाहें तो अपना बिल का पेमेंट करने के लिए एक मोबाइल नंबर डालें और फिर Pay Bill के बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट का एक माध्यम चुनते हुए पेमेंट को पूरा कर दें।

तो ऐसे करके आप BBBP मोबाइल ऐप के जरिए नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसका पेमेंट भी कर सकते हैं।

Google Pay App से नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक करें

आप एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन Google Pay App के जरिए भी बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसका पेमेंट भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step: 1 अपने मोबाइल में Google Pay App ओपन करें, इसमें आप का रजिस्ट्रेशन एवं बैंक डिटेल्स ऐड होना चाहिए।

Step: 2 अब इस ऐप के होम पेज में ही Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Electricity के टैब पर टैप करें।

Step: 3 अब ऊपर सर्च बॉक्स में bihar टाइप करें और फिर नीचे सजेशन में दिखाए जा रहे North Bihar Power distribution पे क्लिक करें।

Step: 4 अब अपना बिजली बिल के CA Number टाइप करके नीचे Link Account के बटन पर क्लिक करें।

Step: 5 अब आपका सीए नंबर एवं नाइक नेम में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन एवं इसका कोड दिखाई देगा अब नीचे Link Account के बटन पर एक बार फिर से क्लिक कर दें।

अब आपका बिजली का जितना भी बकाया बिल होगा वो दिख जाएगा और यहीं से आप गूगल पे ऐप के जरिए ही पेमेंट भी कर सकते हैं।

तो ऐसे करके आप Google Pay App के जरिए अपना Online North Bihar Bijli Bill Check कर सकते हैं और इसका पेमेंट भी पूरा कर सकते हैं।

North Bihar Power Distribution Toll Free Number

North Bihar Power Distribution का Toll Free Number है 1912 आप इस नंबर पर कॉल करके अपने बिजली बिल से संबंधित किसी भी तरह के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस नंबर पर कॉल करने के बाद कस्टमर के अधिकारी को आप अपना सीए नंबर बताएंगे और फिर वो इसी नंबर के जरिए आपके बिजली बिल की सभी जानकारी को बता पाएंगे।

Also Read

Bijli Bill Download Kaise Kare
Railway Ticket Booking Agent Kaise Bane
Online Cheque Book Request Form

और अंत में

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare इसके लिए हमने तीन रास्ता अपनाया पहला NBPDCL के आधिकारिक वेबसाइट से और दूसरा BBBP ऑफिशियल मोबाइल एप के द्वारा और तीसरा Google Pay App से।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने नॉर्थ बिहार बिजली बिल को चेक कर लिए होंगे, अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।

Leave a Comment