PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें

अभी कुछ कुछ ही दिन पहले पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पंजाब नेशनल बैंक एवं NPCI ने मिलकर देसी प्लेटफार्म Rupay बेस्ट PNB Patanjali Credit Card का दो वेरिएंट PNB Rupay Platinum एवं PNB Rupay Select को लॉन्च किया है।

इस पोस्ट में हम इन दोनों वैरीअंट क्रेडिट कार्ड के फीचर्स के बारे में जानेंगे और साथ ही जानेंगे कि PNB Patanjali Credit Card क्या है और इसके लिए Apply कैसे करें इस प्रोसेस के बारे में भी बात करेंगे।

अगर आप पतंजलि प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करें और हर खरीदारी पर कुछ न कुछ कैशबैक एवं रिवार्ड्स अर्जित करें और 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मुफ्त में पाएं इसके लिए इस पोस्ट को पढ़ें और इस कार्ड के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त करें। ये भी पढ़ें: Cibil Score Kaise Check Kare

PNB Patanjali Credit Card क्या है?

pnb patanjali credit card online apply kare

कुछ साल पहले स्वामी योग गुरु के कंपनी पतंजलि ने स्वदेशी समृद्धि कार्ड को बाजार में उतारा था इसके जरिए आप पतंजलि स्टोर पर या पतंजलि के वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी कर के कई तरह से छूट प्राप्त कर तक सकते थे।

अभी स्वामी रामदेव जी के कंपनी patanjali ayurved ने Punjab national Bank (PNB) और NPCI के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

और इसके दो वेरिएंट है पहला PNB Rupay Platinum और दूसरा PNB Rupay Select आप इनमें से किसी भी क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं एवं इस कार्ड के द्वारा खरीदारी करने पर कई तरह के छूट पा सकते हैं।

जिस तरह से आप SBI Credit Card या ICICI Credit Card या किसी अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं वैसे ही पतंजलि आयुर्वेद के द्वारा लांच किया गया PNB Patanjali Credit Card को भी इस्तेमाल कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Google Photos क्या है

PNB Rupay Platinum Card के फीचर्स

pnb rupay platinum card
pnb rupay platinum card

अगर आप PNB Patanjali Credit Card का पहला वेरीएंट PNB Rupay Platinum Card को लेते हैं तो इस कार्ड के निम्नलिखित फीचर्स का फायदा आप उठा पाएंगे।

  • 1. Card Limit- 25,000 To 5Lakhs.
  • 2. कार्ड बनते ही 300+ Rewards Points मिल जाएंगे।
  • 3. कार्ड पर 2 लाख रुपए तक का इंसुरेंस मिलेगा।
  • 4. इस कार्ड से पतंजलि स्टोर पर खरीदारी करने पर दो पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।
  • 5. क्रेडिट कार्ड से समृद्धि कार्ड को रिचार्ज करने पर 5 से 7 परसेंट तक का एडिशनल कैशबैक मिलेगा।
  • 6. Airport Lounge को Access करने की सुविधा मिलेगी।
  • 7. Add On सुविधा के द्वारा आप अपने फैमिली मेंबर्स के लिए कार्ड जारी करवा पाएंगे।
  • 8. इसके अलावा इस कार्ड में Cash Advance, Revolve, EMI, Auto Debit इत्यादि का सुविधा उपलब्ध है।

तो ऊपर हमने PNB Rupay Platinum Card के फीचर्स के बारे में जाना अब हम नीचे इसका दूसरा वैरीअंट PNB Rupay Select Card के फीचर्स के बारे में जानेंगे और इन दोनों में आपको जो भी कार्ड पसंद आए उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

PNB Rupay Select Card के फीचर्स।

pnb rupay select card
PNB Rupay Select Card
  • 1. Card Limit- 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक हो सकता है।
  • 2. कार्ड एक्टिवेट होते ही 300+ Rewards Points मिलेंगे।
  • 3. इस कार्ड में आपको 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
  • 4. पतंजलि स्टोर से खरीदारी करने पर 2 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा।
  • 5. Select Card से Patanjali Swadeshi Samridhi Card को रिचार्ज करने पर 5 से 7 परसेंट एडिशनल कैशबैक मिलेगा।
  • 6. Airport Lounge का Access मिलेगा।
  • 7. Add On Card Facility का सुविधा मिलेगा।
  • 8. Cash Advance, Revolve, EMI, Auto Debit का सुविधा रहेगा।
  • 9. Golf, spa और Gym का मेंबरशिप मिलेगा।
  • 10. Health Check-ups का सुविधा फ्री में मिलेगा।

अब यहां तक हमने PNB Patanjali Credit Card के दोनों वैरीअंट के फीचर्स के बारे में अच्छी तरह से समझ चुके हैं मेरे ख्याल से इसमें दूसरा वाला कार्ड PNB Rupay Select Card आपको पसंद आएगा क्योंकि इसमें पहले वाले कार्ड से ज्यादा सुविधाएं हैं और इंश्योरेंस कवर भी ज्यादा है।

अब हमें इन दोनों कार्ड को बनवाने के लिए हमें कितना चार्ज देना पड़ेगा एवं मेंबरशिप का मूल्य कितना होगा इसके बारे में बात करेंगे। ये भी पढ़ें: Instagram Reels Video Download Kaise Kare

Platinum Card Fees and Charges

PNB Platinum Card को बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन इस कार्ड के लिए आपसे ₹500 अनुअल चार्ज और ₹750 जॉइनिंग फीस लिया जाएगा जो कि हर कंपनी अपना क्रेडिट कार्ड के लिए लेती है।

लेकिन अगर आप इस कार्ड से हर 3 महीने में एक बार शॉपिंग कर लेते हैं तो फिर ये जो ₹500 का अनुअल चार्ज और ₹750 जॉइनिंग फीस लग रहा है ये भी माफ कर दिया जाएगा।

Patanjali Credit Card Benifit

अभी हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में बताया गया है कि आप जितने भी यूपीआई से ट्रांजैक्शन करेंगे उस पर 10 परसेंट का कैशबैक मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को आप यूपीआई पेमेंट में इंटीग्रेट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप Patanjali Credit Card को BHIM App में भी जोड़ सकते हैं क्योंकि भीम ऐप में ऐसा ऑप्शन आ चुका है।

इसके अलावा RuPay के तरफ से भी एक ट्वीट में बताया गया है कि इस कार्ड को यूज करने से ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर हो पाएगा इसके लिए आप सेलेक्ट या प्लेटिनम कोई भी क्रेडिट कार्ड को यूज कर सकते हैं।

इसके अलावा पतंजलि स्टोर जो कि पतंजलि कंपनी के ही तरफ से चालू किया गया होता है उस पर खरीदारी करने पर 5 से 7 परसेंट तक का बचत होगा यानी कैशबैक मिलेगा। बाकी आप दूसरे मर्चेंट पर इस कार्ड से खरीदारी करते हैं तो भी आपको दो परसेंट का कैशबैक मिलता रहेगा।

Select Credit Card Limit

Select Credit Card का लिमीट ₹25000 से लेकर ₹500000 तक का रखा गया है भविष्य में इसे घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

आप अपने क्रेडिट कार्ड को किस तरह से इस्तेमाल करते हैं अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा रखते हैं तो फिर क्रेडिट लिमिट कंपनी के तरफ से बढ़ाया जाता है।

Platinum Card Limit

अगर आप Platinum Card बनवाते हैं तो इसका लिमिट कम से कम 50000 और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए तक का रहने वाला है।

अगर आप Platinum Credit Card बनवाते हैं और उदाहरण के लिए आपको ₹50000 का लिमिट मिलता है और फिर आप उससे समय-समय पर खरीदारी करके समय से पैसे चुकाते रहते हैं तो फिर आने वाले समय में आपका लिमिट धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और ऐसे करके आप के ट्रांजैक्शन के अनुसार ये लिमिट बढ़ बढ़ कर 10 लाख रुपए तक भी पहुंच सकता है।

PNB Patanjali Credit Card Online Apply कैसे करें?

PNB Patanjali Credit Card Online Apply करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते जाएं।

Step1: आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पतंजलि आयुर्वेद के ऑफिसियल पेज https://www.patanjaliayurved.net/pnb इसे ओपन करें, और फिर Apply Now के बटन पर क्लिक करें फिर आप के सामने एक नया टैब ओपन होगा।

Step2: अब अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट है तो फिर Yes पर क्लिक करके अपना पैन नंबर और अकाउंट नंबर टाइप करके सबमिट करें।

Step3: लेकिन क्योंकि हमारे पास पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नहीं है इसलिए हम No पर क्लिक करेंगे और फिर पैन नंबर, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी डालकर सबमिट करेंगे।

Step4: अब टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर Accept To Proceed बटन को क्लिक करें।

Step5: अब आपके मोबाइल और ईमेल पर आया हुआ ओटीपी को सबमिट करें।

Step6: अब आप अपना आधार नंबर और आधार पर दिया गया नाम टाइप करके सबमिट करें।

Step7: अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को वैलिडेट करें।

Step8: अब आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म दिखेगा जिसमें एप्लीकेशन डीटेल्स, कम्युनिकेशन ऐड्रेस और ऑर्गेनाइजेशन डिटेल्स भर के Save & Next के बटन पर क्लिक करें।

Step8: अब आप मांगा गया सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।

अप्लाई करने के बाद आपके एप्लीकेशन का प्रोसेस होगा और बैंक में आपके एप्लीकेशन को सबमिट किया जाएगा।

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के नियमों और शर्तों पर खरा उतरते हैं तो फिर आपका PNB Patanjali Credit Card आपके नाम से जारी कर दिया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर डाक के द्वारा भेजा जाता है जिसमें एक हफ्ता से लेकर 15 या 20 दिन तक का समय लग सकता है।

PNB Patanjali Credit Card Offline Apply

PNB Patanjali Credit Card Offline Apply करने के लिए आप अपने सभी डॉक्यूमेंट लेकर पंजाब नेशनल बैंक में विजिट करें।

डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपना पंजाब नेशनल बैंक के पासबुक लेकर जाएं।

अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में आप PNB Patanjali Credit Card के लिए बात कर सकते हैं।

बैंक में एजेंट आपके पैन कार्ड के द्वारा आप का क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे और सब कुछ ठीक होने पर आप क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भर पाएंगे।

इसके अलावा आप CSC Center अपना सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जा सकते हैं और वहां से भी Patanjali Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं या अगर आप खुद सिएससी सेंटर के मालिक हैं त अपने ग्राहकों के लिए भी पतंजलि क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता होने पर उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Credit Card के क्या फायदे होते हैं?

किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड लेने का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि अगर आप कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदते हैं और उतना पैसा आपके पास इकट्ठा देने के लिए नहीं होता है तो फिर आप उन पैसे का EMI बनाकर महीने दर महीने धीरे-धीरे चुका पाते हैं।

इसके अलावा अगर आप पतंजलि प्रोडक्ट को बिना कार्ड के खरीदते हैं तो उस पर आपको कोई कैशबैक या रिवार्ड्स नहीं मिलता है लेकिन अगर आप PNB Rupay Select Card या Platinum Card के द्वारा वही प्रोडक्ट खरीदते हैं तो फिर आपको कुछ ना कुछ कैशबैक या रिवार्ड्स मिलता है जिससे आपके पैसे का बचत हो जाता है।

इसलिए अगर आप पतंजलि प्रोडक्ट पर विश्वास करते हैं तो आपको इन दोनों कार्ड या फिर दोनों में से किसी एक कार्ड को बना ही लेना चाहिए ताकि खरीदारी के साथ ही कैशबैक के रूप में आपका पैसे का बचत भी होता रहे।

आने वाले समय में PNB Patanjali Credit Card पर 50 परसेंट तक का छूट मिलने वाला है एवं विशेष अवसरों पर पतंजलि आयुर्वेद के तरफ से कार्ड धारक को प्रोत्साहन के रूप में भी कुछ इनाम मिला करेगा।

आप इस Credit Card के द्वारा भारत सहित अन्य देशों में भी पतंजलि प्रोडक्ट को ऑनलाइन या ऑफलाइन पतंजलि स्टोर से खरीदारी कर पाएंगे और कैशबैक के रूप में इनाम अर्जित भी कर पाएंगे।

Rupay एक स्वदेशी ब्रांड

Rupay एक स्वदेशी ब्रांड है इसलिए योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने Rupay एवं लाला लाजपत राय जी के द्वारा स्थापित पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड का निर्माण किया है।

स्वामी रामदेव जी का सपना रहा है आत्मनिर्भर भारत के अभियान को सफल बनाने का इसलिए भी उन्होंने Rupay एवं PNB के साथ में मिलकर इस कार्ड को जारी किया।

स्वामी रामदेव जी का इस क्रेडिट कार्ड को बनाने का मेन मकसद है लोकल फौर वोकल एवं वोकल से ग्लोबल तक के यात्रा को सफल बनाना।

और अंत में

तो आइए PNB Patanjali Credit Card को अपनाएं और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहयोग करें, और इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल या सुझाव पाने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

1 thought on “PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें”

Leave a Comment