QR Code Generator Website Kaise Banaye Very Easy

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की QR Code Generator Website Kaise Banaye क्योंकि क्वार कोड का चलन आजकल तेजी से बढ़ रहा है और लगभग सभी दुकाने, डॉक्यूमेंट एवं कई तरह के प्रोडक्ट पर क्वार कोड देखने को मिलता है इसलिए अगर आप इस तरह का वेबसाइट बनाते हैं तो उसका मांग इस समय बहुत ज्यादा है और बहुत सारे यूजर QR Code Generator Website के तलाश में होते हैं।

इस पोस्ट में आप सीखेंगे की QR Code Generator Website Kaise Banaye इसके लिए हम WordPress का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि अभी के समय में वर्डप्रेस पर कई सारे QR Code Generator Website चल रहा है और वो बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसलिए अगर आप भी इस तरह के वेबसाइट बनाने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप बनाने का प्रोसेस सीखे।

QR Code क्या होता है?

अपने किसी प्रोडक्ट के पैकेट पर स्क्वायर शेप में बारकोड को प्रिंट हुए देखा होगा इसे ही QR Code कहा जाता है। क्यूआर कोड का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है ये कोड कई तरह के जानकारियों को अपने अंदर स्टोर करके रखे होते हैं जिसे आप किसी भी मोबाइल स्कैनर से स्कैन करके देख सकते हैं।

क्यूआर कोड के जरिए कंपनियां अपने इंफॉर्मेशन को अपने कस्टमर तक बहुत ही आसानी से पहुंचा पाती है क्योंकि उन सभी जानकारियों को लिखने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत होता है लेकिन कंपनी वाले उन सभी जानकारियों को एक छोटा सा स्टीकर साइज के QR Code में डाल देते हैं और कस्टमर उसे अपने मोबाइल से स्कैन करके सभी जानकारियां पढ़ पाते हैं।

आज के समय में कई सारे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट करने का ऑप्शन देते हैं और यह एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके जरिए आप कई सारे एक जैसे Bhim App, Gpay, Phone Pe इत्यादि एप के द्वारा दुकानों पर लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WordPress PHP Version Update कैसे करें

QR Code का Full Form

QR Code का Full Form “Quick Response Code” होता है ये बारकोड का एक Two Dimensional Version है जो Machine Readable Optical Lable जानकारियां को स्टोर करके रखता है। क्यूआर कोड में रखी हुई जानकारियां को किसी भी QR Scanner से स्कैन करके देखा या पढ़ा जा सकता है।

क्यूआर कोड का डिजाइन एक स्क्वायर बॉक्स जैसा होता है जिसका बैकग्राउंड वाइट होता है और उसके ऊपर स्क्वायर ब्लैक मॉड्यूल बने होते हैं। एक QR Code के अंदर URL, Contact Details, Text एवं अन्य कई प्रकार के डाटा को स्टोर किया जा सकता है।

QR Code Generator Website Kaise Banaye

Video Tutorial

QR Code Generator Website बनाकर आप हर महीने काफी अच्छा कमाई कर सकते हैं और एक साधारण ब्लॉक की तरह qr-code वाली वेबसाइट पर बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है बस एक बार बनाओ पब्लिश करो और समय-समय पर Website SEO एवं अपडेट करते रहो। एक क्यू आर कोड स्कैनर वेबसाइट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और जैसा प्रोसेस बताया गया है वैसे करते जाए।

Step:1 QR Code Generator Website बनाने के लिए आपके पास चार चीजों का होना जरूरी है।

  • Hosting
  • Domain Name
  • Laptop या Desktop Computer

अगर आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं तो इसमें आपको डोमेन नेम फ्री में मिल जाएगा होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। Click Here

होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने के बाद अपना फ्री डोमेन के लिए क्लेम करें और ध्यान रहे आपको व्हाट प्रेस इंस्टॉल नहीं करना है क्योंकि हम QR Code Generator Website बना रहे हैं इसलिए सिर्फ डेटाबेस बनाएंगे और फिर स्क्रिप्ट को डाल देंगे और हमारा वेबसाइट तैयार हो जाएगा

Step:2 अब आप codecanyon.net से PHP स्क्रिप्ट खरीद लें क्योंकि इस स्क्रिप्ट को हम अपने वेबसाइट में डालेंगे और फिर हमारा QR Code Generator Website बनके पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

PHP Script खरीदने के लिए codecanyon पर जाकर आप अपना ईमेल आईडी से एक अकाउंट बना लें और फिर स्क्रिप्ट को खरीद लें। स्क्रिप्ट खरीदने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में All File को डाउनलोड करें ये जिप फाइल में होगा और आप चाहें तो इसका लाइसेंस की भी डाउनलोड करके रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- New Google Analytics GA4 Property Set UP Kaise Kare

PHP Script को Website पर Install करना

PHP Script को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले हम अपना होस्टिंग (सर्वर) में एक डेटाबेस बनाएंगे ये बिल्कुल सिंपल है आप सी पैनल में जाकर डेटाबेस बहुत ही आसानी के साथ बना सकते हैं लेकिन ध्यान रहे डेटाबेस का नाम यूजरनेम और पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।

डेटाबेस बना लेने के बाद अब आप सीपैनल में जाएं और File Manager को ओपन करें और public_html को डबल क्लिक करके ओपन करें और इसके अंदर जो भी फाइल पहले से है उसे डिलीट कर दें।

अब आपने जिस पीएचपी स्क्रिप्ट को खरीदा था उस जिप फाइल को यहां पर अपलोड कर दें इसके लिए अपलोड के बटन पर क्लिक करें और QR Code Generator Website के PHP Script को चुने और फिर अपलोड करें और फिर जीप को अनजिप करें इसके लिए उस फोल्डर का कुछ नाम रख लें।

जैसे ही आप जिप फाइल को अनजिप करेंगे वैसे ही जिस जिप फाइल को आपने अपलोड किया था अब उसका काम खत्म हो चुका है इसलिए उसे डिलीट कर दें।

अब उस अनजीप फाइल को डबल क्लिक करके ओपन करें, फिर पैकेज पर डबल क्लिक करके ओपन करें, फिर प्रोडक्ट पर डबल क्लिक करके ओपन करें और अब जितने भी फाइल दिख रहा है उन सब को सेलेक्ट करके public_html में Muve कर दें।

अब आपने जब जिप फाइल को अनजिप करते समय कोई नाम रखकर फ़ोल्डर बनाया था उस फोल्डर को भी डिलीट कर दें क्योंकि अब उसका भी कोई काम नहीं है।

अब आप अपना डोमेन नेम को ब्राउज़र में ओपन करें और फिर डोमेन नेम के सामने फॉरवर्ड फ्लस लगाने के बाद install लिखें उदाहरण के लिए /install और फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में एंटर बटन दबाएं।

अब आपके सामने पीएचपी स्क्रिप्ट को इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉलेशन का पेज ओपन हो जाएगा, नीचे Start The Installation के बटन पर क्लिक करें और फिर Next करें। अब Host वाले खाने में Local Host टाइप करें और फिर डेटाबेस बनाते समय डेटाबेस का नाम, यूजरनेम, पासवर्ड जो भी रखा था उसे डालें और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।

अब आप से लाइसेंस की मांगा जाएगा तो आपने QR Code Generator Website का PHP Script खरीदते समय लाइसेंस की भी डाउनलोड करके रखा था उसे यहां पर डालें और फिर Finish का बटन दबा दें अब इतना करते ही आपके डोमेन पर ये पीएचपी स्क्रिप्ट इंस्टॉल हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- 20 Best Free Chrome Extension For Blogger

QR Code Generator Website Setup

डिफॉल्ट रुप से यूजर नेम और पासवर्ड दोनों ही admin होता है। अब हम अपने वेबसाइट का सेटअप करेंगे इसके लिए आप अपना डोमेन नेम को browser में ओपन करें और उपर दाहिने साइड में मेनू बार में लॉगइन के बटन पे क्लिक करें और युजर नेम पासवर्ड में admin डालकर लॉगइन करें।

अब आप AltumCode के डैशबोर्ड में आ चुके हैं यहां पर हम सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड को बदलेंगे जो कि डिफ़ॉल्ट रूप से admin है इसलिए इसे चेंज करेंगे इसके लिए बाएं साइड में नीचे AltumCode के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Account पर क्लिक करें।

अब अपना नाम एवं ईमेल टाइप करके नीचे वर्तमान में जो पासवर्ड है वह डालें जो कि एडमिन है और फिर सबसे नीचे एक नया मजबूत पासवर्ड बना कर दो बार डालें और फिर अपडेट के बटन पर क्लिक कर दें।

अब आपका यूजरनेम आपने जो ईमेल डाला था वो हो जाएगा और फिर पासवर्ड जो नया बनाया था वो होगा। पासवर्ड को बदलते ही दोबारा से लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा तो आप अपना ईमेल और नया पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

अब आप AltumCode के डैशबोर्ड से ही अपना QR Code Generator Website को मैनेज कर सकते हैं यानी वेबसाइट का Title, LOGO, मेनू इत्यादि सभी चीजें चेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- वेब स्टोरी वायरल कैसे करें

QR Code Generator Website Se Paise Kaise Kamaye

अभी तक हमने QR Code Generator Website को बनाकर इसका पूरी तरह से सेट अप कर लिया है अब आम ये जानेंगे कि इस वेबसाइट से पैसे कैसे मिलेगा इससे हम पैसे कैसे कमा पाएंगे।

qr-code-generator वेबसाइट से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं एक तो Google Adsense से और दूसरा पेड सर्विस से। यानी इस क्यूआर कोड वेबसाइट में कई तरह के सर्विस होते हैं आप चाहें तो इसमें कुछ फ्री रख सकते हैं और कुछ को पेड कर सकते हैं यानी कुछ सर्विस के लिए प्लान सेट कर सकते हैं और जिनको वो सर्विस पसंद होगा वो कस्टमर उसे खरीद सकते हैं।

qr-code-generator वेबसाइट पर भारी मात्रा में ट्रैफिक आता है और ऐसे में गूगल ऐडसेंस के द्वारा अच्छा खासा कमाई हो जाती है साथ ही अगर आप इसमें कुछ सर्विस पर प्लान सेट कर रखे हैं तो आपका सर्विस भी बिकता है और उससे भी अच्छी कमाई हो जाती है।

ये भी पढ़ें:- 17 Easy Ways to Speed up WordPress Blog

निष्कर्ष

तो हमने यहां पर सीखा की QR Code Generator Website Kaise Banaye इसके लिए डोमेन नेम और होस्टिंग से लेकर डेटाबेस बनाना और पीएचपी स्क्रिप्ट इंस्टॉल करने का सभी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जाना।

हमें उम्मीद है यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अगर ऐसा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अपना प्रतिक्रिया जरूर दें और अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो वो भी लिखें धन्यवाद।

Leave a Comment