About Us Generator

About Us Generator

Share On Whatsapp


More Tool

Word Counter Online


About us Page Generator in Hindi क्या है

about us page generator hindi

about us page generator in hindi एक ऐसा टूल है जिससे आप अपने हिंदी वेबसाइट के लिए कंप्लीट अबाउट अस पेज बना सकते हैं और वो भी सिर्फ एक क्लिक में। अगर आप About us Page लिखने के लिए बैठेंगे तो इसमें 1 से 2 घंटा लग सकता है और शायद आप एक ऐडसेंस फ्रेंडली अबाउट अस पेज ना लिख पाए इसलिए इस टूल का इस्तेमाल करें और 1 घंटे का काम सिर्फ एक क्लिक में पूरा करें।

कैसे इस्तेमाल करें?

वैसे ये टूल बिल्कुल ही सिंपल है इस पर एक नया आदमी भी अपना वेबसाइट के लिए अबाउट अस पेज बनाने हेतु दिए गए बॉक्स में मांगी गई जानकारी को भरकर बड़ी ही आसानी से पेज बना सकता है लेकिन फिर भी हम नीचे स्टेप बाय स्टेप आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस टुल के मदद से अपने वेबसाइट के लिए एक कंप्लीट अबाउट अस पेज बना पाएंगे।

बस इतना सा काम करना है और आपके ब्लॉग के लिए एक ऐडसेंस फ्रेंडली सभी क्राइटेरिया को पूरा करने वाला About us Page बनकर तैयार हो जाएगा वो भी हिंदी भाषा में, अगर आप इसे अंग्रेजी में करना चाहते हैं तो गूगल ट्रांसलेट में यहां पर लिखे गए अबाउट अस पेज के टेक्स्ट को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके अपना अंग्रेजी वेबसाइट पर भी डाल सकते हैं।

About Me Kaise Likhe

अगर आपका भी यही सवाल है कि About Me Kaise Likhe तो इसका 100% जवाब इसी पेज पर है क्योंकि इस पेज में ऊपर जो About us Generator Tool है ये टूल आपके सवाल का जवाब है। इस टूल में आप अपना वेबसाइट का नाम वेबसाइट का कैटेगरी एवं उस कैटेगरी में किन-किन विषयों पर आप अपने वेबसाइट पर लिखते हैं वो सभी जानकारी डालकर अपना एक वैलिड ईमेल आईडी डालने के बाद जब Generate के बटन पर क्लिक करते हैं तो एक पूरा अबाउट अस पेज हिंदी में लिखा हुआ आपको मिल जाता है।

फिर आप कॉपी के बटन पर क्लिक करके अबाउट अस पेज के कोड को कॉपी करते हैं और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के पोस्ट में जाकर एचटीएमएल वाला क्षेत्र में डालते हैं और पब्लिश कर देते हैं तो फिर आपका अबाउट पेज बैठे बिठाये मिल जाता है वो भी ऐडसेंस फ्रेंडली।

अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो इसी कोड को आपको अपने ब्लॉगर के पोस्ट में जाकर एचटीएमएल वाला क्षेत्र में पेस्ट करके पब्लिश कर देना होता है और एक पूरा का पूरा लिखा हुआ About us Page आपको बैठे-बैठे मिल जाता है।

About us Page क्यों जरूरी है?

जब भी हम कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें About us Page जरुर डालते हैं क्योंकि अबाउट अस पेज में हमारे बारे में लिखा होता है और हमारे साइट पर जो भी लोग आते हैं वो हमारे बारे में पढ़ने के लिए इसी पेज पर जाते हैं इसलिए इस पेज का वेबसाइट पर होना बहुत जरूरी होता है।

अगर आप अपना वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके वेबसाइट पर एक अबाउट अस पेज होना जरूरी है और उसमें वो सभी बातें लिखी होनी चाहिए जो इस पेज में होना चाहिए।

करीब 70% लोग अपना वेबसाइट पर ऐड चलाकर रेवेन्यू जेनरेट करते हैं इसलिए भी हमने About us Page Generator को तैयार किया ताकि वो सभी लोग अपना ब्लॉग या वेबसाइट के लिए इस पेज को इस टुल का इस्तेमाल करके सिर्फ एक क्लिक में बना पाए।