More Tool
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते समय word counter Tool के मदद से अपना पोस्ट में कितने शब्द या कैरेक्टर्स हैं इसका पता जरूर लगाते होंगे या अगर आप यूट्यूबर हैं तो भी अपना यूट्यूब के टाइटल में 100 सब्द से ज्यादा ना हो जाए इसकी गिनती के लिए भी वर्ल्ड काउंटर टूल का उपयोग जरूर करते होंगे।
ये वही Word Counter Tool है जिसके जरिए आप वर्ल्ड या कैरेक्टर्स की गिनती सिर्फ एक क्लिक में कर सकते हैं इसके लिए आप कहीं से भी लिखे गए शब्दों को कॉपी करके ऊपर बॉक्स में पेस्ट करें और पेस्ट करते ही नीचे आप ये देखेंगे कि वो कितना वर्ड एवं कितना कैरेक्टर्स है।
हमारा ब्लॉग blogseohelp एक हिंदी ब्लॉग है और यहां पर ब्लॉगिंग से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती है इसलिए हमने ब्लॉगिंग से संबंधित जितने भी टूल है उसको डेवलप करके इसी ब्लॉग पर दे रहे हैं ताकि हमारा यूजर अपने ब्लॉगिंग के यात्रा में सभी काम इसी ब्लॉग से कर पाए।
वर्ड काउंटर टूल का उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
तो देखा आपने कितना आसान है word counter Online Tool का उपयोग करना, आप इस टूल को अपने ब्राउज़र में बुकमार्क कर सकते हैं या हमारे ब्लॉग पर आने के बाद मेनू एरिया में Tool क्षेत्र में जाएं और फिर Word Counter इस ऑप्शन पर क्लिक करके इस टूल का इस्तेमाल करें।