इस समय देशभर में बारिश का मौसम चल रहा है और लोग या तो छतरी लेकर बाहर निकलते हैं या फिर रेनकोट पहनकर बाजार जाते हैं, आप भी बारिश से बचने के लिए कुछ ना कुछ जरूर करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इस बारिश के मौसम में आप सिर्फ ₹5000 लगाकर रोज का ₹2000 या महीने का ₹60000 तक कमाई कर सकते हैं बस इसके लिए आपको थोड़ा जागरूक होना होगा और लगन से मेहनत करना होगा।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे ₹5000 लगाकर बिजनेस की शुरुआत करना है जिससे आप पूरा बारिश के मौसम में रोज ₹2000 कमा सकें और वो भी घर पर रहकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ लेकिन अगर आपके शरीर में स्फूर्ति है और मेहनत करना जानते हैं तभी इस पोस्ट को पढ़ें क्योंकि रोज का ₹2000 कमाने के लिए मेहनत भी करना पड़ेगा तरीका हम बताएंगे।
₹5000 लगायें और रोज का 2000 कमाएं
इस बारिश के मौसम में वाटरप्रूफ चीजें बहुत तेजी से सेल होती है वाटरप्रूफ उत्पादों में ये प्रोडक्ट आते हैं, छतरी, वाटरप्रूफ जूते, वाटरप्रूफ स्कूल बैग, रेनकोट इत्यादि और यह सभी सस्ते प्रोडक्ट हैं इनका बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास सिर्फ ₹5000 होने चाहिए इसमें आप रोज माल लेकर आएंगे और रोज बेच कर पैसे निकाल लिया करेंगे अगर आप बाजार में नहीं जाना चाहते हैं तो जिस गांव या शहर में रह रहे हैं वहीं बगल में थोड़ा सा जगह पर जमीन पर प्लास्टिक बिछाकर इन चीजों को बेचा जा सकता है।
बारिश से जुड़ी सभी चीजें जैसे छयरी रेनकोट वाटरप्रूफ बैग इत्यादि का चुनाव अलग-अलग कलर में करें ताकि देखने में अच्छा लगे और आपका माल सबसे पहले बिके आजकल छतरी भी कई रंगों में आती है आप अपने अनुसार अलग-अलग रंगों में छतरी खरीदे अलग-अलग डिजाइन में बाग लेवे ताकि स्कूली बच्चे आपके बैग को देखते ही खरीद लें।
सस्ता सामान या टिकाऊ
आजकल ज्यादातर यही देखा गया है कि लोग टिकाऊ माल नहीं ढूंढते हैं बल्कि उनको सस्ता और देखने में आकर्षित होना चाहिए ऐसा सामान खरीदने के लिए लोग अलग-अलग दुकानों पर जाते हैं इसलिए आप भी ये पता करें कि आपके एरिया में लोग किस तरह के सामान खरीदते हैं अगर सस्ता सामान खरीदते हैं तो फिर आप भी इन वाटर प्रूफ चीजों को लाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो सस्ता हो और देखने में आकर्षण भी हो तभी आप उसे जल्दी बेच पाएंगे और उससे अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे।
वाटरप्रूफ सामान से कितना कमाई होता है
देखा यह गया है की बारिश में इस्तेमाल होने वाले वाटरप्रूफ सामान जैसे छतरी वाटरप्रूफ बाग वाटरप्रूफ जूते इत्यादि काफी सस्ते होते हैं और इन्हें बेचकर बीच से 30% तक का मुनाफा कमाया जा सकता है या नहीं अगर आप इनमें ₹100 लगते हैं तो ₹130 बन पाएंगे यानी आपको ₹30 का मुनाफा हो सकता है।
ऐसे ही अगर आप ₹5000 का माल लाते हैं और इसे 1 दिन में बेच देते हैं तो फिर आप ₹5000 का 6500 हजार रुपए बना सकते हैं ऐसे ही आप अपने घर के अन्य सदस्यों को भी जोड़ लेते हैं तो फिर एक दिन में ₹10000 का सामान भी आराम से सेल कर पाएंगे और रोज का दो से ₹4000 कमा पाएंगे।
सामान कहां से लाएं
बारिश से जुड़ी सामान बेचने के लिए किसी ऐसी जगह से लायें जहां पर आपको काफी सस्ता मिल जाए और फिर उसे बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके इसके लिए आप अपने आसपास होलसेल मार्केट से इन सामान को ले सकते हैं या अपने अगल-बगल कहीं बड़े शहर से एक बार में ज्यादा सामान मंगा सकते हैं और फिर उसे बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
अगर आप थोड़ा-थोड़ा सामान लाएंगे तो उसे बेचकर ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे लेकिन अगर एक बार ज्यादा सामान लाते हैं तो फिर वो आपको काफी सस्ते में मिल जाता है और फिर आप उसे बेचकर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।
गूगल का सहारा ले
गूगल के सहायता से आप अपने आसपास में बारिश से जुड़ी प्लास्टिक के समान को सस्ते में ला पाएंगे आप गूगल में सर्च करें कि आपके आसपास प्लास्टिक और बारिश से जुड़ी सामान का होलसेल दुकान कहां पर है और फिर अपना मोबाइल मे लोकेशन लगाकर उस जगह पर पहुंचे और रेट का पता करें रेट सही मिलने पर वहां से सामान लाना शुरू करें।
जब आप किसी होलसेल से एक बार सामान लाकर उसे बेचेंगे और फिर दोबारा उसके पास जाएंगे तो हो सकता है कि अगली बार वो आपको और सस्ते में माल देना शुरू करें ये एक नियम होता है जब आप कहीं से सामान बार-बार लाते हैं तो धीरे-धीरे वो कंपनी या दुकान वाला अपने ग्राहक को बनाए रखने के लिए कुछ परसेंट छूट में सामान देना शुरू कर देता है।
इसे भी जरूर पढ़ें- ₹25000 महीने का दिलायेगा डिस्पोजल ग्लास पैकिंग का काम देखें कैसे करना है
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद