3HP Solar Water Pump के लिए 3 किलो वाट का पैनल आवश्यक है इसमें 335 Watt का दस Polly पैनल रहेगा
अगर Mono पैनल लगवायेंगे तो थोड़ा महंगा पड़ेगा लेकिन कम धूप में भी भर-भर के पानी देगा
3 किलो वाट का एक कंट्रोलर भी जरूरी है क्योंकि बिना कंट्रोलर के मोटर खराब हो सकता है
पैनल लगाने के लिए ढांचा या स्टैंड के लिए जी आई का एंगल लें क्योंकि लोहे का एंगल जल्दी सड़ने लगता है
पैनल से इनवर्टर तक के कनेक्शन के लिए मोटा गोल वाला काला तार ही लें ये सोलर के लिए ही होता है साधारण तार नही
पैनल जल्दी खराब नहीं होते हैं बस टूटने से बचाने के लिए इसके ढांचा को सीमेंट में अच्छी तरह से जाम करवाएं