अगर आप कृषि कार्य के लिए 5hp सोलर पंप लगवा रहे हैं तो सब्सिडी की जानकारी अगला स्लाइड पर देखें

5 किलो वाट पैनल

5hp सबमर्सिबल सोलर पंप को चलाने के लिए 5 किलो वाट पैनल की आवश्यकता होती है

कंट्रोलर

इसके साथ में पैनल से आ रहे बिजली को संभालने के लिए एक कंट्रोलर भी लगाया जाता है

GI Steel के ढांचा

पैनल को एक GI Steel के ढांचे पर सेट किया जाता है ताकि घुमा घुमा कर सूरज के तरफ किया जा सके

5hp सबमर्सिबल पंप

अगर आपके पास 3 एकड़ तक जमीन है तो आप 5hp सबमर्सिबल सोलर पंप लगा सकते हैं

पंप और पैनल कीमत

5 एचपी सबमर्सिबल सोलर पंप और 5 किलो वाट सोलर पैनल का कीमत 325000 रुपए तक हो सकता है

सब्सिडी मिलने के बाद

लेकिन पंजाब में सरकार से सब्सिडी मिलने के बाद आपको सिर्फ ₹65000 ही देना परेगा बाकी सब्सिडी में चला जाएगा

अलग अलग राज्य में

अलग अलग राज्य में सब्सिडी कम या ज्यादा हो सकता है

आप कौन से कैटेगरी से है

इसके अलावा आप कौन से कैटेगरी से है जनरल एससी या किसी अन्य से तो उसमें भी सब्सिडी कम या ज्यादा हो सकता है

3hp सबमर्सिबल सोलर पंप के बारे में जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें