दो पंखा के लिए कितना सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी लगाए

एक पंखा 90 वाट तक का होता है।

तो इस हिसाब से दो पंखा 180 वाट तक का हो जाएगा।

180 वाट को चलाने के लिए कम से कम 180 वाट सोलर पैनल का जरूरत होता है।

लेकिन 180 वाट के उपकरण के लिए 300 वाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए क्योंकि रात में भी पंखा को चलाना होता है

अगर इनवर्टर की बात करें तो 300 वाट सोलर पैनल के लिए 700va 12V का इनवर्टर की आवश्यकता होगी।

अब अगर बैटरी की बात करें तो 300 वाट सोलर पैनल के लिए 150 ah बैटरी की आवश्यकता होगी

खर्चा की बात करें तो 160 वाट का दो सोलर पैनल करीब 11 से 12 हजार 700 या 1000va का इनवर्टर 4 से 6000 हजार 150ah का बैटरी 13 से 14 हजार कुल खर्चा करीब 30 से 40 हजार