होली में हमारे शरीर पर कई तरह के रंग लगे होते हैं जिसे हम साबुन से छुड़ा-छुड़ा कर थक जाते हैं लेकिन इस स्टोरी में दिए गए नुस्खा को अपनाये और सिर्फ 2 मिनट में सभी जिद्दी रंग को छुड़ाएं

बेसन एलोवेरा

एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन ले लें और उसमें ताज एलोवेरा के छिलका को छिलकर गुद्दा को डाल लें

नारियल का तेल

अब उसमें एक से दो चम्मच नारियल का तेल डाल लें ये जिद्दी रंगों को काटकर निकालने का काम करता है 

फेस वॉश

अब उसमें किसी भी कंपनी का फेस वॉश थोड़ा सा डाल लें जब रंग त्वचा छोड़ने लगे तो फिर फेसवास उसे सफाई करने का काम करता है

घोल को मिलायें

अब इस घोल को अच्छी तरह से मिलायें और पेस्ट के तरह बना लें इसके लिए पेस्ट को 2 मिनट तक गोल गोल घुमाते रहे

पेस्ट को लगायें

अब इस पेस्ट को आपके शरीर में जहां-जहां रंग लगा है वहां वहां लगायें और हल्के हाथों से मसाज करें

इस पेस्ट का असर 

एलोवेरा आपके त्वचा पर लगे हुए केमिकल वाले रंगों के इंफेक्शन से बचाएगा, नारियल का तेल जिद्दी रंगों को छुड़ाने में मदद करेगा एवं फेस वॉश धोकर साफ करने का काम करेगा 

रंग उतर चुका है

मसाज करने के बाद पानी से धो लें एवं तौलिया से अच्छी तरह से पोंछ ले और आप देखेंगे कि सभी रंग उतर चुका है

रोग मुक्त होने के लिए रोगानुसार पतंजलि हवन सामग्री से हवन करने का विधि जानने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें