हवन सिर्फ भगवान को ही खुश करने के लिए नहीं होता है बल्कि इससे कई तरह के रोग भी मिटते हैं, पतंजलि हवन सामग्री के द्वारा घर में हवन करने के लिए इस स्टोरी को पढ़ें
हवन करने के लिए एक धूप दानी मार्केट से मंगा लें ये मिट्टी का होता है और 10 से ₹20 में मिल जाएगा वैसे पीतल का हवन कुंड है तो और भी बेहतर रहेगा
अब एक साफ सुथरा थाली में धूप दानी को रखें और उसके अंदर दो से तीन कपूर का टुकड़ा रख दें
अब कपूर के टुकड़े के ऊपर दो से तीन गाय के गोबर से बना हुआ उपला रख दे और ओम् का उच्चारण करते हुए कपूर में अग्नि जला दें
अब अपने रोग के अनुसार पतंजलि में बने हुए अलग-अलग हवन सामग्री मंगा ले और उसका आहुति तीन से पांच बार दें
अब चम्मच में घी लेकर 1 से 3 बार अग्नि पर आहुति दे इस दौरान भी ओम का उच्चारण करते रहे अग्नि के ऊपर घी डालने को ही आहुति देना कहा जाता है
जब तक हवन सामग्री जलता रहे तब तक वहीं पास में बैठकर अनुलोम विलोम करते रहे फिर थोड़ी देर बाद हवन सामग्री एवं घी का आहुति देवें
पतंजलि में कई तरह के रोगों के लिए अलग-अलग हवन सामग्री आता है जैसे पित्त बढ़ने पर पितेष्टी, कफ बढ़ने पर कफेष्टी, दिमागी बीमारी के लिए मेधेष्टी हवन सामग्री इत्यादि
अगर आपके सर के बाल धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं तो बालों को वापस लाने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें और स्टोरी देखें