अगर आपके घर में एक सीलिंग फैन है तो उसे सोलर से चलाने के लिए कितना पैनल इनवर्टर और बैटरी लगेगा इसकी जानकारी इस स्टोरी में देखें।

एक सिलिंग फैन ज्यादा से ज्यादा 90 वाट का होता है और इसे 6 घंटा चलाने के लिए कम से कम 110 वाट का पैनल चाहिए।

110 Watt

90 Watt

लेकिन अगर आप अपने सीलिंग फैन को 24 घंटे चलाना चाहते हैं तो फिर एक 160 वाट का दो पैनल मंगा लें।

160 Watt+

160 Watt

=320 Watt

अब 160 वाट के 2 पैनल को कंट्रोल करने के लिए एक 1000ua का इनवर्टर ले लें।

अब 150ah का एक बैटरी ले लें, इस बैटरी को दो पैनल इतना चार्ज कर देगा कि आपका सीलिंग फैन 24 घंटा चलेगा।

पैनल को छत पर लगा दे उससे निकला हुआ तार इनवर्टर में और इनवर्टर के तार बैटरी में फिर इनवर्टर से आउटपुट तार को पंखे में लगा दें।

अगर आपके पास टीवी, बल्ब और मोबाइल चार्ज करने के लिए भी एक्स्ट्रा उर्जा चाहिए तो एक 160 वाट का पैनल और ले लें बाकी बैटरी और इनवर्टर वही रहेगा।

तो ऐसे करके एक पैनल से एक पंखा 6 घंटा और 3 पैनल से पंखा टीवी और बल्ब को 24 घंटे चला सकते हैं।

ऐसे ही यूज़फुल स्टोरी के लिए sushiltechvision को फॉलो करें।