अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन एक बार चार्ज करने के बाद ज्यादा देर तक चले तो यहां पर बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करें।
अपने फोन में Auto Rotate को बंद करके रखें क्योंकि इसे ऑन होने की वजह से आपके फोन में एक खास तरह का सेंसर एक्टिव होता है जो बैटरी को खाता है।
बैटरी बचाने के लिए अपने फोन के वॉल्यूम सेटिंग्स में जाकर कीपैड टोन, स्क्रीन लॉक अनलॉक टोन, चार्जिंग टोन, टॉच टोन इन सबके वॉल्यूम को बंद कर दें।
बैटरी बचाने के लिए टॉच वाइब्रेशन को बंद करना जरूरी होता है इसके लिए आप अपने फोन के वॉल्यूम सेटिंग में जायें और Touch Vibration बंद करें।
Wi-Fi Scanning और Bluetooth Scanning हमेशा नए डिवाइस से जुड़ने के लिए स्कैन करते रहते हैं इन्हें सेटिंग्स में बंद करके बैटरी बचाएं।
अपने फोन के नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर जरूरी ऐप को छोड़कर बाकी के ऐप के नोटिफिकेशन बंद करें इससे आपके फोन की बैटरी काफी हद तक बचेगा।
फोन के बैकग्राउंड डाटा सैटिंग्स में जरूरी एप्स को छोड़कर बाकी के सभी एप्स का बैकग्राउंड डाटा बंद करें इससे काफी सारा बैटरी का बचत होगा।
फोन के सेटिंग्स में Display Settings को खोलें फिर Sleep पे क्लिक करके 15 Second को चुने अब फोन के स्क्रीन हर 15 सेकेंड पर बुझ जाया करेगा और बैटरी की बचत होगी।