अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन एक बार चार्ज करने के बाद ज्यादा देर तक चले तो यहां पर बताए गए टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करें।

अपने फोन में Auto Rotate को बंद करके रखें क्योंकि इसे ऑन होने की वजह से आपके फोन में एक खास तरह का सेंसर एक्टिव होता है जो बैटरी को खाता है।

Auto Rotate

बैटरी बचाने के लिए अपने फोन के वॉल्यूम सेटिंग्स में जाकर कीपैड टोन, स्क्रीन लॉक अनलॉक टोन, चार्जिंग टोन, टॉच टोन इन सबके वॉल्यूम को बंद कर दें।

Sound Setting

बैटरी बचाने के लिए टॉच वाइब्रेशन को बंद करना जरूरी होता है इसके लिए आप अपने फोन के वॉल्यूम सेटिंग में जायें और Touch Vibration बंद करें।

Vibration Setting

Wi-Fi Scanning और Bluetooth Scanning हमेशा नए डिवाइस से जुड़ने के लिए स्कैन करते रहते हैं इन्हें सेटिंग्स में बंद करके बैटरी बचाएं।

Wi-Fi Scanning

सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर फेसलॉक को बंद करें और पैटर्न लॉक, पिन या पासवर्ड लॉक को चालू करें, फेस लॉक ज्यादा बैटरी खाता है।

Arrow

Face Lock

अपने फोन के नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर जरूरी ऐप को छोड़कर बाकी के ऐप के नोटिफिकेशन बंद करें इससे आपके फोन की बैटरी काफी हद तक बचेगा।

Notification

फोन के बैकग्राउंड डाटा सैटिंग्स में जरूरी एप्स को छोड़कर बाकी के सभी एप्स का बैकग्राउंड डाटा बंद करें इससे काफी सारा बैटरी का बचत होगा।

Background Data

फोन में कई सारे अकाउंट होते हैं और उनका Sync चालू होता है, सेटिंग्स में Account Sync में जाकर जरूरी को छोड़कर बाकी के बंद करें।

Account Sync

हमारे फोन का सबसे ज्यादा बैटरी ब्राइटनेस खाता है सेटिंग्स में Display Settings में जाकर ब्राइटनेस लेवल को 50 पर्सेंट करें और ढेर सारा बैटरी बचाए।

Brightness

फोन के सेटिंग्स में Display Settings को खोलें फिर Sleep पे क्लिक करके 15 Second को चुने अब फोन के स्क्रीन हर 15 सेकेंड पर बुझ जाया करेगा और बैटरी की बचत होगी।

Screen Timeout

ऐसे ही यूज़फुल स्टोरी के लिए sushiltechvision को फॉलो करें।