मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए मिनी सोलर लगाएं।

मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक 10 वाट का सोलर पैनल किसी भी कंपनी का बाजार से मंगवा लें ये करीब ₹900 में मिल जाएगा।

अब एक 7ah का बैटरी 12 बोल्ट में मंगवा लें ये करीब ₹1000 में अमेजॉन पर मिल जाएगा।

अब एक 2 amp usb dc mobile charger मंगा लें ये करीब ढाई सौ से ₹300 में फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगा।

अब सोलर पैनल को ऐसा जगह रखें जहां पूरा दिन धूप लगे।

अब सोलर पैनल के तार को डायरेक्ट 7h के बैटरी में जोड़ दें पॉजिटिव एवं नेगेटिव का ध्यान रखें।

अब आपने जो 2 amp usb dc mobile charger मंगाया था उसमें दो चिमटा होगा उन चिमटे को बैटरी में लगा दे।

अब चार्जर के साथ में एक डाटा केबल भी मिला होगा उसे चार्जर में लगा कर अपने मोबाइल में लगाएं और फिर मोबाइल चार्ज होने लगेगा।

तो ऐसे कर के आप सोलर से अपना सभी तरह के मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। ऐसे ही यूज़फुल स्टोरी के लिए sushiltechvision.com को फॉलो करें।