अपना रूम हीटर को सोलर पैनल से चलाने के लिए यहां पर दी गई सोलर पैनल की जानकारी को देखें

रुम हिटर

बाजार से एक 800 वाट का रूम हीटर मंगा लें इसमें दो लोग आराम से आग सेक लेंगे

सोलर पैनल

800 वाट का हिटर को चलाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 से 1500 वाट का सोलर पैनल होना चाहिए

इनवर्टर

इसके साथ आपके पास 2kv का इनवर्टर होना चाहिए ताकि पैनल के बिजली को कंट्रोल करें और हीटर को खराब होने से बचाएं

बैटरी

आप चाहे तो रात में बैकअप के लिए 150ah का दो बैटरी भी लगा सकते हैं।

इंस्टॉलेशन

सोलर पैनल को छत पर या ऐसा जगह फिट करें जहां दिनभर धूप लगे

कनेक्शन

पैनल के तार को इनवर्टर में फिर इनवर्टर के तार को बैटरी में, इनवर्टर का आउटपुट तार को हीटर में लगाए।

कनेक्शन 2

अगर बैटरी नहीं हैं तो फिर पैनल के तार इनवर्टर में और इनवर्टर के आउटपुट तार को हीटर में लगा दें

सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी मंगाने के लिए आप अपने नजदीकी सोलर डीलर से मिलें

और ज्यादा अलग-अलग विषयों पर स्टोरी देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को फॉलो करें