ध्वजारोहण के समय ध्यान देने योग्य बातों की सूची पढ़ें
तिरंगे को इतनी ऊंचाई पर रखें कि वो जमीन से छूना नहीं चाहिए।
किसी दूसरे झंडे को राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा ना रखें।
तिरंगे का इस्तेमाल किसी भी तरह के सजावट के लिए ना करें।
किसी सामान या इमारत को ढकने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
जब आप अपने घर पर तिरंगा फहरायें तो इन नियमों को ध्यान में रखें क्योंकि राष्ट्रध्वज देश के सम्मान का प्रतीक है
क्योंकि देश का सम्मान मतलब आप का सम्मान होता है।
हर घर तिरंगा अभियान से जरूर जुड़े और Sushiltechvision को सब्सक्राइब करें।
और पढ़ें