10 Sal Purana Aadhaar Card Update कैसे करें Very Easy

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की 10 Sal Purana Aadhaar Card Update कैसे करें क्योंकि यूआईडीएआई के तरफ से आए हुए नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो उसमें आईडी और एड्रेस प्रूफ अपडेट कराना होगा और इसके लिए या तो आप अपने नजदीकी आधार सेंटर में ₹50 शुल्क देकर करवा सकते हैं या फिर खुद से ऑनलाइन घर बैठे भी ₹25 का शुल्क पे कर के कर सकते हैं।

इस पोस्ट को पढ़कर आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा 10 Sal Purana Aadhaar Card Update कर पाएंगे वो भी सिर्फ ₹25 का पेमेंट करके लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि 14 जून तक UIDAI ने इस ₹25 को भी फ्री कर दिया है अगर आप 14 जून 2023 से पहले अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं तो फिर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

अपने या फिर अपने परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड में आईडी एवं एड्रेस प्रूफ को अपडेट करने का ऑनलाइन प्रोसेस क्या है इसी को हम इस पोस्ट में सीखेंगे इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन चालू करें और इस पोस्ट के आगे का हिस्सा पढना शुरू करें।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Jode IPPB New Portal

10 Sal Purana Aadhaar Card Update Kaise Kare

10 Sal Purana Aadhaar Card Update करने के लिए यानी अपने आधार में आईडी और एड्रेस प्रूफ अपडेट करने हेतु My Aadhaar Portal को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें।

10 sal purana aadhaar card update 2

अब लॉगिन के बटन पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड एवं दिए गए कैप्चा कोड को डालकर प्रोसेस आगे बढ़ाएं और फिर आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी के द्वारा लॉगिन करें।

aadhaar update process

लॉगइन होते ही आप My Aadhaar Portal के डैशबोर्ड पर आ जाएंगे और यहां नीचे के तरफ स्क्रोल करने पर एक ऑप्शन दिखेगा Document Update इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब दो बार Next के बटन दबाएं और अब आपके सामने आपके आधार का नाम, जन्म तिथि एवं पता दिखाई देगा अगर यह जानकारी सही है तो नीचे दिए गए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर Next का बटन दबाएं।

aadhaar card details check

अब आप JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आईडी प्रूफ के लिए और एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक का पासबुक इत्यादि में से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

ध्यान रहे आप जो भी डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड कर रहे हैं उसके फाइल का साइज 2 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और फाइल का फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF में होना चाहिए।

डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद कंसेंट देने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Next का बटन दबाएं।

अब Ok का बटन दबाएं और अगर आप इस प्रोसेस को 14 जून 2023 के पहले कर रहे हैं तो फिर पेमेंट करने का ऑप्शन नहीं आएगा क्योंकि इस समय तक यह फ्री है तो फिर लास्ट में Submit का बटन दबा दें।

और अगर 14 जून 2023 के बाद आप इस प्रोसेस को कर रहे हैं तो फिर ओके का बटन दबाने के बाद पेमेंट वाला पेज पर आ जाएंगे और फिर जो भी चार्ज होगा उसको आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग इत्यादि साधनों से पेमेंट पूरा करेंगे और फिर लास्ट में Submit का बटन दबाएंगे।

अब आपका 10 Sal Purana Aadhaar Card Update करने का प्रोसेस पूरा हो चुका है और ये जानकारी यूआईडीएआई के पास जाएगा फिर वो इसकी जांच करने के बाद Accept या Reject जो भी होगा उसे करके इस प्रोसेस को पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले

Aadhaar Update Status Check करें

जैसे ही आप अपने आधार कार्ड में आईडी और एड्रेस को अपडेट करेंगे वैसे ही आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगा जिसे आप रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड या प्रिंट करके रख सकते हैं और अब हम आगे के पोस्ट में इस अपडेट का स्टेटस चेक करना सीखेंगे।

10 Sal Purana Aadhaar Card Update करते समय आईडी और एड्रेस को जमा करने के बाद आपके एप्लीकेशन का स्टेटस क्या है इसे चेक करने हेतु एक बार फिर से My Aadhaar Portal पर जाएं जिसका लिंक ऊपर इसी पोस्ट में दिया गया है।

अब अपना आधार नंबर डालकर उसमें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी के द्वारा इस पोर्टल पर लॉगिन करें और फिर नीचे के तरफ स्क्रोल करें तो आपने जो अपडेट किया था उसका स्टेटस देख पाएंगे।

स्टेटस में आप ये देख पाएंगे कि अभी आपके आधार अपडेट का एप्लीकेशन वेरिफिकेशन प्रक्रिया में है वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपने जो भी डॉक्यूमेंट दिया था उसे आपके आधार में अपडेट कर दिया जाएगा।

या हो सकता है कि आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट भी कर दिया जाए क्योंकि डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय अगर आप साफ सुथरा फोटो या अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके नहीं अपलोड किए हैं जिससे डॉक्यूमेंट सही से दिख नहीं रहा है तो इस स्थिति में आपके एप्लीकेशन को रद्द किया जाएगा और आपको दोबारा से अपने आधार को अपडेट करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Pan Aadhaar Linking Status कैसे चेक करें

क्या हमें 10 साल बाद आधार कार्ड अपडेट करना है?

यूआईडीएआई के अनुसार अगर हमारा आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो हम सभी को अपना आधार कार्ड को अपडेट करना है इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आईडी एवं ऐड्रेस अपडेट करने की आवश्यकता है।

क्या 15 साल बाद आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है?

अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है तो अपने नजदीकी परमानेंट आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस पोर्टल पर अपने आधार में आईडी एवं एड्रेस को पुनः अपडेट करने की जरूरत है।

मैं अपने पुराने आधार कार्ड को नए आधार कार्ड में कैसे बदल सकता हूं?

इसके लिए दो तरीका है या तो आप आधार सेंटर में जाए या घर बैठे मोबाइल में यूआईडीएआई का नया पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करके आईडी एवं एड्रेस प्रूफ अपलोड करके जमा करें।

क्या मैं अपने आधार कार्ड का ऑनलाइन नवीनीकरण कर सकता हूं?

जी हां आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन घर बैठे यूआईडीएआई के नए पोर्टल पर जाकर एक आईडी प्रूफ एवं एक एड्रेस प्रूफ के स्कैन कॉपी को अपलोड करके अपना आधार कार्ड को नया अपडेट कर सकते हैं और यह 14 जुलाई 2023 तक फ्री है।

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड एवं एक एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली बिल बैंक अकाउंट का पासबुक इत्यादि दस्तावेज की आवश्यकता होती है इसे आप JPEG, PNG या PDF 4 मिनट में करें और फाइल के साइज 2 एमबी से कम रखें।

आधार अपडेट में कितना पैसा लगता है?

आधार कार्ड को आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ के द्वारा नया अपडेट करने में ऑफलाइन आधार सेंटर पर जाकर ₹50 लगता है एवं ऑनलाइन पोर्टल पर ₹25 लगता है लेकिन फिलहाल यह 14 जुलाई 2023 तक फ्री है। फिर 14 जुलाई के बाद आधार को नया अपडेट करने में आपको शुल्क देने पड़ सकते हैं।

घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

अपने मोबाइल के ब्राउजर में UIDAI के नया पोर्टल My Aadhaar Portal को खोलें जिसका लिंक इसी पोस्ट में ऊपर मौजूद है और फिर आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड एवं एड्रेस प्रूफ जैसे बैंक अकाउंट का पासबुक, बिजली बिल इत्यादि किसी एक को अपलोड करें और फिर जमा करें।

मेरा आधार कार्ड अपडेट क्यों नहीं होता है?

अगर आप आधार अपडेट करते समय आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ के स्कैन कॉपी को सही तरीके से अपलोड नहीं करते हैं जिसमें आपका डॉक्यूमेंट ठीक से नहीं दिख रहा है तो फिर आपके एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जा सकता है और ऐसे में आपको दोबारा अपने आधार को अपडेट करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card में Date of Birth Change कैसे करें

निष्कर्ष

तो इस तरह से आप अपने 10 Sal Purana Aadhaar Card Update कर सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीका है बस आपको अपने आधार में आईडी और एड्रेस प्रूफ को दोबारा से अपडेट कर देना है और फिलहाल 14 जून 2023 तक यह बिल्कुल फ्री है।

हमें उम्मीद है यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और इसे पढ़कर आप अपने 10 साल पुराना आधार कार्ड को अपडेट कर लिए होंगे लेकिन हो सकता है आपके मन में अभी भी कुछ प्रश्न हो जिसका उत्तर पाने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर आएं और लिखें।

Leave a Comment