हम यहां पर आदमी तौलने वाला Best Digital Body Weight Machine 180 kg के Price के बाड़े में बात करेंगे क्योंकि 21वी सदी में लगभग सभी युवा अपना फिटनेस दुरुस्त करने के लिए योग और व्यायाम लगातार कर रहे हैं तो ऐसे में उनके पास अपना वजन तौलने के लिए एक छोटी सी मशीन होना जरूरी है।
जब हम अपना वजन बढ़ाने या घटाने के लिए जिम जाते हैं या घर पर ही योगा और व्यायाम करते हैं तो फिर हमारे मन में हमारा वजन जानने का उत्सुकता होता है।
हम ये जानना चाहते हैं कि हम अपना वजन बढ़ाने या घटाने के लिए इतना मेहनत कर रहे हैं तो उसमें सफल हो रहे हैं या नहीं वजन बढ़ रहा है या नहीं या घट रहा है या नहीं, और इसके लिए हमारे पास एक आदमी तौलने वाला Best Digital Body Weight Machine हो जो कि कम से कम 180 kg वजन तौलने का क्षमता रखता हो।
आदमी तौलने वाला Best Digital Body Weight Machine 180 KG
हम यहां पर आपको 5 किलो से लेकर 180 किलो तक के वजन तौलने वाला Digital Body Weight Machine के बारे में बताएंगे। हमने करीब तीन साल पहले Hoffen कंपनी का आदमी तोलने वाला मशीन मंगाया था और वो अभी तक बिल्कुल सही सलामत चल रहा है इसलिए हम बहुत सारे कंपनियों की बात ना करके सिर्फ इसी भारतीय कंपनी के वजन तौलने वाला मशीन के बारे में बात करेंगे।
Hoffen
Hoffen एक बहुत ही पॉपुलर कंपनी है इस कंपनी का Body Weight Machine आपके लिए सबसे बेहतर होगा। हमारे पास भी इसी कंपनी का 180 किलो क्षमता वाला मशीन पिछले तीन साल से है।
Hoffen एक भारतीय कंपनी है और 180 किलो क्षमता वाला इस मशीन का फ्रंट साइड ग्लास का बना हुआ है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। एवं इसके ऊपर 200 किलो तक का वजन रखने पर भी कांच टूटने का कोई खतरा नहीं होता है। (नीचे चित्र देखें)
इस मशीन के पीछे के तरफ चार पाया में चार सेंसर लगे हुए हैं इसलिए इसे समतल फर्श पर रखने के बाद इसके ऊपर वजन रखने पर ये बिल्कुल बराबर वजन बताता है। (निचे चित्र देखें)
इस मशीन के पीछे साइड में ही एक कागज का लेबल चिपका हुआ है जिसके ऊपर इस मशीन के बारे में कुछ इंस्ट्रक्शन दिया गया है एवं इसी लेबल पर कस्टमर केयर का नंबर भी लिखा हुआ है।
ये मशीन दो पेंसिल बैटरी से चलती है बैटरी खत्म होने पर आप बाजार से दो पेंसिल बैटरी लाकर इस मशीन के पीछे साइड में लगा हुआ बैटरी को चेंज कर सकते हैं।
जब आप इस मशीन के ऊपर खड़े होते हैं तो ये मशीन आपका वजन तो बताता ही है साथ में उस जगह का टेंपरेचर भी बताता है।
इस मशीन को चालू करने का कोई बटन नहीं होता है बस इसके अंदर बैटरी होना चाहिए आप इसके ऊपर जैसे खड़ा हो जाएंगे वैसे ये अपने आप चालू हो जाता है और फिर आपका वजन बता देता है फिर जब आप इसके ऊपर से उतरेंगे तो थोड़ी देर बाद अपने आप ये मशीन ऑफ हो जाता है।
इस मशीन का फ्रंट साइड पूरा गलास से बना हुआ है जिसके वजह से ये चमकता रहता है। ज्यादा इस्तेमाल करने पर कितना भी गंदा हो जाए लेकिन सिर्फ एक बार कपड़ा घुमा देने से ये फिर से चमकने लगता है।
अगर आप इस कंफ्यूजन में हैं कि ये मशीन वेट सही बताता है या गलत तो फिर आप इसके ऊपर कोई 5 किलो या 10 किलो का पैकेट रखकर चेक कर सकते हैं आप पाएंगे कि ये मशीन बिल्कुल सही वेट या वजन बताता है।
लेकिन ध्यान रहे ये मशीन 5 किलो से कम वजन को नहीं समझ पाता है इसलिए इसके ऊपर कम से कम 5 किलो और ज्यादा से ज्यादा 180 किलो तक का वजन ही तौलें।
तो अगर आप भी आदमी तौलने वाला डिजिटल मशीन Hoffen कंपनी का मंगाना चाहते हैं तो Amazon से खरीदने के लिए यहां देखें Hoffen HO-18 Digital Body Weighing Scale
Hoffen किस देश की कंपनी है?
Hoffen एक भारतीय कंपनी है इसका ऑफिस केरल में है एवं इस कंपनी का पूरा नाम Hoffen Technology Private Limited है।
जब आप Hoffen कंपनी का Digital Body Weight Machine मंगाते हैं तो कुछ ही दिन बाद कंपनी के तरफ से आपके पास एक कॉल आता है जिसमें पूछा जाता है कि ये प्रोडक्ट आपको कैसा लगा।
मेरे पास भी कॉल आया था और मैंने उनसे बोला था कि अभी मैं इसे कुछ दिन और यूज करूंगा और फिर अमेजॉन पर इसका रिव्यु जरूर करूंगा। फिर मैंने कुछ दिन बाद अमेजॉन पर जाकर इसके बारे में लिखा था।
ये भी पढ़ें
जिओ से डाटा लोन कैसे ले
Hoffen Digital Body Weight Machine Warranty
Hoffen Digital Body Weight Machine का Warranty एक साल के लिए होता है लेकिन जब मैंने अमेजॉन पर इस मशीन के बारे में रिव्यू दिया था तो मुझे 6 महीने का और एक्स्ट्रा वारंटी मिल गया था।
Hoffen Weight Scale क्युं युज करें?
हम उन प्रोडक्ट को ज्यादा पसंद करते हैं जो ज्यादा दिन तक चलता है और हमारा पूरा पैसा वसूल होता है लेकिन अगर वो प्रोडक्ट देसी हो तो फिर देसी प्रोडक्ट को यूज करके हम अपना देश का अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करते हैं।
मैं ये नहीं कहता कि बाहर देशों में बने प्रोडक्ट बेकार होते हैं लेकिन जब हमारे देश में ही विकल्प मौजूद हैं देसी प्रोडक्ट अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं तो फिर हमें देसी का इस्तेमाल करके अपना देश का अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में जरूर मदद करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Jio Phone में Richarge कैसे करें
किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करें
और अंत में
हम योगा और व्यायाम करते हैं अपना वजन घटाने या बढ़ाने के लिए तो फिर हमारे पास एक Body Weight Scale भी होना जरूरी है ताकि हम अपना वजन को घटते या बढ़ते हुए देख सके तो इससे हमें मोटिवेशन मिलता है और हम व्यायाम या योगा को और भी तेजी के साथ शुरू करते हैं।
तो हमने यहां पर आदमी तौलने वाला Best Digital Body Weight Machine 180 kg वजन तौलने वाला मशीन के बारे में बात किया, एवं इस मशीन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जाना।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है या आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
bahut kamal ka post aapane likha tha agar se Judi aur jankari aap hamen Den to hamen kafi achcha lagega
आभार आपका