यहाँ पर हम सीखेंगे aadhaar card appointment online कैसे बुक करे । aadhaar card में किसी भी तरह के बदलाव के लिए हम आधार सेंटर जाते हैं, वहां पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होते हैं, फिर दो घंटा 4 घंटा या फिर 6 घंटा के बाद हमारा नंबर आता है और फिर हम बदलाव को करवा पाते हैं।
aadhaar card appointment online – कैसे बुक करें
aadhaar card Name update, date of birth update, address update, mobile no update, email update, gender update, biometric update, fresh aadhaar इन सारी सुविधाओं के लिए हम पहले से appointment book करा सकते हैं।
अगर हम पहले से Aadhaar card में बदलाव के लिए appointment Book कर लेते हैं तो फिर हम लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होने से बच जाते हैं। और हमारा कीमती समय भी बच जाता है।
यहां पर हम आधार कार्ड में name change, date of birth change, address change, mobile no change या फिर New aadhaar card appointment Book करना सीखेंगे।
उदाहरण के लिए मेरे Aadhaar card mobile no change कराना है और मेरे पास आज से 4 दिन के बाद समय है क्योंकि उस दिन मेरा छुट्टी है।
तो मैं उस दिन के लिए appointment book कर लूंगा अपने mobile या फिर computer से, Aadhar card mobile no change कराने के लिए।
और फिर छुट्टी वाला दिन आते ही तय समय पर जाकर अपने mobile में book किया हुआ appointment को दिखाकर मैं अपना mobile no तुरंत ही चेंज करा कर वापस आ जाऊंगा, तो ऐसे में मेरा समय भी बचेगा और लाइन में खड़ा होने से भी बच जाऊंगा।
अपने मोबाइल फोन से aadhaar card में किसी भी तरह के बदलाव के लिए appointment book करने के लिए किसी भी ब्राउज़र में uidai.gov.in इस website को ओपन करेंगे।
ये भी पढ़ें:- EPF/UAN Account का केवाईसी करना सीखे 2 स्टेप में
ओपन करने के बाद यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा उसी ऑप्शन में एक ऑप्शन होगा Book an Appointment
तो हमें Book an Appointment पे क्लिक करना है। तो आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज आ जाएगा (नीचे चित्र देखिए)
इस पेज में थोड़ा सा नीचे आएंगे तो एक ऑप्शन मिलेगा proceed to book appointments
और इसके नीचे एक बार और यही ऑप्शन मिलेगा proceed to book appointments का, तो हमें नीचे वाला ऑप्शन proceed to book appointments के ऊपर क्लिक करना है।
book appointment for aadhaar update
proceed to book appointments पर क्लिक करते ही कुछ इस तरीके का पेज ओपन हो जाएगा (नीचे चित्र देखिए)
aadhaar card appointment online : अब यहां पर आपको अपना mobile no और दिए गए कैप्चा कोड को डालने के बाद send otp के ऊपर क्लिक करना है।
send otp पे क्लिक करने के बाद आपके mobile no पर एक ओटीपी आएगा उसको otp को डालकर और नीचे submit otp & process पर क्लिक करना है।
ये भी पढ़ें:- पैन कार्ड खो गया? ऐसे मंगाए डुप्लीकेट पैन कार्ड
submit otp & process पर क्लिक करने के बाद एक फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर सबसे ऊपर आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला update Aadhaar और दूसरा new enrollment
तो पहला ऑप्शन updated aadhaar पर क्लिक करके हम अपने aadhaar card में किसी भी तरह के बदलाव के लिए appointment Book कर पाएंगे।
और दूसरा ऑप्शन new enrollment पर क्लिक करके new aadhaar card बनाने के लिए appointment book कर पाएंगे। aadhaar card appointment online
तो हमें यहां पर अपने aadhaar card update करवाना है यानी कि बदलाव करवाना है तो update Aadhaar के ऊपर क्लिक करेंगे।
update Aadhaar के ऊपर क्लिक करने के बाद एक फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा, और यहां पर आपको अपना नाम डालना है और उसके नीचे Aadhar no डालना है फिर और नीचे की तरफ आएंगे तो आप के aadhaar card में क्या बदलाव करना है उसको चुनना होता है।
उदाहरण के लिए मैंने aadhaar date of birth change कराने के लिए date of birth के ऊपर टिक मार्क कर दिया बदलाव चुनने के बाद थोड़ा और नीचे आएंगे और process के ऊपर क्लिक कर देंगे।
process के ऊपर क्लिक करते ही फिर से एक बार नया पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आप अपना नया डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और नीचे save & process के ऊपर क्लिक कर देंगे। aadhaar card appointment online
save & process के ऊपर क्लिक करते ही एक बार फिर से नया पेज ओपन होगा, और यहां पर आपने जो नया Date of birth डाला था वो दिखेगा, थोड़ा सा नीचे आएंगे तो एक छोटा सा डब्बा मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करके टिक मार्क कर देना है और फिर और नीचे आएंगे तो submit के ऊपर क्लिक करना है।
submit के ऊपर क्लिक करते ही फिर से एक बार नया भेजा जाएगा और यहां पर लिखा रहेगा your application has been submitted और उसके नीचे आपके application id लिखा रहेगा। और उसके नीचे book appointments का ऑप्शन मिल जाएगा।
तो हमें book appointments के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
और Book appointment के ऊपर क्लिक करने के बाद फिर से नया पेज दिखेगा और यहां पर लिखा रहेगा advance search
तो हमें advance search के ऊपर क्लिक करना है और advance search के ऊपर क्लिक करते ही आपको अपना enrollment centre search करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेगा।
पहला ऑप्शन search by centre name और दूसरा search by pincode और तीसरा ऑप्शन मैं आप अपने district name sub district name, village name इत्यादि जानकारी डाल के अपने enrollment centre को सर्च कर पाएंगे।
यहां पर हम दूसरा ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे search by pincode, क्योंकि इस ऑप्शन से हम सिर्फ पिन कोड डालकर अपने enrollment centre को सर्च कर पाएंगे। aadhaar card appointment online
search by pincode के ऊपर क्लिक करके pincode डालेंगे और फिर नीचे get details पर क्लिक करेंगे, तो उस पिनकोड के एरिया में जो भी enrollment centre होगा उसका डिटेल दिखेगा।
aadhar card online registration appointment
pincode डालकर get details पर क्लिक करते ही उस एरिया का enrollment centre दिखेगा और वहां का एड्रेस भी दिखेगा और उसके नीचे लिखा रहेगा book appointments तो हमें book appointments के ऊपर क्लिक करना है।
book appointments पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक चार्ट आ जाएगा date और time चुनने के लिए तो आप वहां पर date और time चुन के नीचे सबमिट के ऊपर क्लिक कर देंगे।
सबमिट पर क्लिक करने के बाद एक बार फिर से आपको कंफर्म करना होगा और कंफर्म करते ही आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा और आपको एक स्लिप मिल जाएगा।
आप उस स्लिप को प्रिंट करा सकते हैं या फिर जिस भी डेट को बुक किए हैं उस डेट को enrollment centre जाएंगे तो अपने मोबाइल में ही उसको दिखा सकते हैं।
तो ऐसे करके आप अपने aadhaar card के लिए पहले से appointment book करके लंबे लंबे लाइन में खड़े होने से भी बच जाएंगे और आपके कीमती समय भी बचेगा।
इस विषय पर वीडियो देखने के लिए निचे दिए गए विडिओ को देखिये इस वीडियो में aadhaar card appointment online के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बॉय स्टेप बताया गया है
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Good
thanks
Pan card
सर मुझे पैन कार्ड जरूरी चाहिए
इस विषय पर भी इसी ब्लॉग पर पोस्ट है आप उसे पढिये और अपने लिए ऑनलाइन नया पैन कार्ड अप्लाई करिए।
My pan