Agnipath Yojna Kya Hai चार साल की नौकरी हिंदी में

इस पोस्ट Agnipath Yojna Kya Hai में हम भारतीय सेना में भर्ती को लेकर भारत सरकार के एक नई स्कीम के बारे में जानेंगे जिसका नाम है Agnipath Scheme या अग्निपथ योजना।

Agnipath Yojna Kya Hai?

agnipath yojna kya hai

Agnipath Yojna के अनुसार साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती लिया जाएगा और इन सेना के जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।

सेना के तीनों अंगों जल, थल एवं वायु में हर साल करीब 50 हजार अग्निवीर की भर्ती अग्निपथ स्कीम के माध्यम से किया जाएगा।

जब Agnipath Scheme के माध्यम से तीनों सेना के अंगो में 50,000 अग्नि वीर का भर्ती शुरू हो जाएगा तो सेना की औसत उम्र 32 वर्ष से घट कर 26 वर्ष हो जाएगा।

यानी अग्निपथ स्कीम के जरिए हमारी सेना जवान हो जाएगी यानी कि पहले इसकी आयु 32 वर्ष था और अब 26 वर्ष पर आ जाएगा।

Agnipath Yojna में पेंशन का पैसा भी काफी हद तक बच जाया करेगा यानी इस स्कीम में आधुनिकीकरण भी है और पैसे की बचत भी। ये भी पढ़ें: Climate Change क्या है

अग्निपथ योजना को पांच पॉइंट में समझें

1. योजना को तीनों सेनाओं के भर्तियों का लागू किया जाएगा

Agnipath Yojna तीनों सेनाओं के अंगो पर लागू होगी यानी नेवी, एयरफोर्स एवं भारतीय सेना।

इस योजना के तहत ऑफिसर रैंक के नीचे के जो पद होते हैं उसमें भर्तियां होगी यानी सेना में जो नॅन कमीशन रैंक के पद होते हैं उसमें अग्निवीरों की भर्तियां होगी।

2. 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के युवा आवेदन करेंगे

अग्निपथ योजना में 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा इन भर्तियों में भाग ले सकेंगे यानी इस योजना के साथ भर्ती हुए युवा 4 साल तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

भर्ती होने के बाद जवान शुरुआती के 6 महीने तक ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद बाकी के 3.56 साल तक अलग-अलग जगहों पर अपनी जिम्मेदारियां निभा पायेंगे।

चार साल की अवधि पूरा होने पर अग्नि वीरों को रिटायर कर दिया जाएगा लेकिन इनमें हर बैच में 25 पर्सेंट सैनिकों को सेना मे रहकर देश के लिए काम करने का मौका मिलेगा।

यानी उदाहरण के लिए अगर एक बैच में 20 हजार सैनिकों की भर्ती हुई है तो चार साल के बाद 5 हजार सैनिकों को कंटिन्यू सेना में सेवा देने के लिए जारी रखा जाएगा।

3. रिटायरमेंट के बाद सरकार के तरफ से मिलेगा शानदार पैकेज

Agnipath Yojna के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों को चार साल के बाद रिटायरमेंट होने पर सरकार के तरफ से एक अच्छा पैकेज मिलेगा।

सरकार के तरफ से मिलने वाला पैकेज आर्थिक पैकेज होगा और इसे सेवा निधि पैकेज का नाम दिया गया है।

सेवानिधी पैकेज के तौर पर हर अग्नि वीर को रिटायरमेंट के समय 11 लाख 71 हजार रुपय दिये जाएंगे।

4. तीनों सेनाओं में हर साल होगी दो बार भर्तियां

Agnipath Yojna के तहत सेना के तीनों अंगों में हर साल दो बार भर्ती की जाएगी और इस साल सरकार ने 46 हजार अग्नि वीर का भर्ती का लक्ष्य रखा है।

लेकिन अगले साल से 50,000 अग्नि वीर का भर्तियां agneepath स्कीम के तहत की जाएगी।

5. All India Merit Basis पर भर्ती होगी

अभी तक सेना में भर्ती के लिए अंग्रेजों के जमाने का एक रेजिमेंट सिस्टम का सहारा लिया जाता था लेकिन अब भर्तियां All India Merit Basis पर होगी।

रेजिमेंट सिस्टम के तहत जाती एवं क्षेत्र के आधार पर सेना में भर्ती होती थी लेकिन अब All India Merit Basis पर भर्ती होगी।

और आने वाले 10 वर्षों में अंग्रेजो वाला रेजिमेंट सिस्टम समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: New India Card Kaise Banaye

Agniveer Salary कितना मिलेगा

Agnipath Scheme के तहत भर्ती हुए अग्नि वीरों को पहले वर्ष 30,000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।

इस ₹30000 में ₹9000 रिटायरमेंट पैकेज में जमा किया जाएगा एवं 21 हजार रुपय नकद मिला करेगा।

वही दूसरे वर्ष में 33000 रुपये प्रति माह वेतन बनेगा जिसमें 23100 रुपय नगद मिलेगा और 9900 रुपए रिटायरमेंट पैकेज में जमा हो जाया करेगा।

तीसरे वर्ष में 36500 रुपए प्रति माह वेतन बनेगा जिसमें ₹25550 नकद मिलेगा और ₹10950 रिटायरमेंट पैकेज में जमा होगा।

चौथे वर्त में अग्नि वीरों का तनख्वाह ₹40000 प्रतिमाह बनेगा जिसमें 28 हजार रुपये नकद मिल जाया करेगा और ₹12000 रिटायरमेंट पैकेज में चला जाएगा।

अग्निपथ योजना की पुरी जानकारी

  • अग्निविरों की उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक।
  • भर्ती होने की योग्यता सीनियर सेकेंडरी।
  • पहले की ही तरह फिजिकल टेस्ट होगा।
  • सेवा देने का समय 4 साल।
  • ट्रेनिंग का समय अवधि 6 माह।
  • पहला साल तनख्वाह या वेतन 30 हजार रुपये प्रति महीना जिसमें 9 हजार रुपए की कटौती होगी, यानी 21 हजार प्रति महीना मिलेगा।
  • दुसरा साल 33 हजार रुपये मिलेगे जिसमे से 9900 रुपये प्रति माह कटौती होगी, 23 हजार एक सौ रुपए प्रति माह मिलेंगे।
  • तीसरा साल 36500 हजार रुपये बनेंगे, जिसमे 10950 रुपए कट जाएगा और 25000 हजार रुपये प्रति महीना मिलेंगा।
  • चौथा साल 40000 हजार रुपये प्रति महीना बनेगा, जिसमे 12000 रुपये महीना कट जाएगा और 28000 हजार रुपये प्रति महीना मिलेंगा।
  • 4 साल सेवा अवधि के बाद रिटायरमेंट पर सेवा निधि पैकेज 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेगा।
  • 4 वर्ष के नौकरी के बाद योग्यता मापदंडों के हिसाब से 25 % अग्नीविरों को स्थायी सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा।
  • बाकी बचे 75 % जवानों को अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा, जिसके आधार पर प्राइवेट कम्पनियों में नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी।
  • इसके साथ ही अपना स्व्यंम का व्यवसाय के लिए मिनिमम ब्याज दरों पर लोन दिलाया जाएगा।
  • तीनों सेनाओं के अंगो में हर साल 50 हजार अग्निवीरों की भर्ती कीया जाएगा।

नोट: उपर बताए गए सभी जानकारी Zee News के DNA प्रोग्राम से लिया गया है जिसे आप निचे दिए गए YouTube Video में सुधीर चौधरी के साथ देख सकते हैं।

Agnipath Yojana से क्या फायदा है?

अग्नीपथ योजना के बारे में सरकार का कहना ये है कि कई मायनों में ये योजना देश और सेना के लिए काफी फायदेमंद होगा।

सरकार के अनुसार अग्निपथ योजना के आने से देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देश का सेवा करने का मौका मिलेगा।

क्योंकि हर 4 साल के बाद अग्निवीर रिटायर हो जाया करेंगे और उनके जगह पर नए अग्निवीर आ जाया करेंगे।

और इससे भारतीय सेना का औसत उम्र काफी कम हो जाएगा, अभी तक 32 वर्ष था लेकिन अग्निपथ योजना के बाद भारतीय सेना का औसत उम्र 26 वर्ष पर आ जाएगा।

Agnipath Scheme का अगला फायदा ये है कि इस में भर्ती हुए कुल अग्निवीरों में से 25 पर्सेंट को सरकार लगातार सेवा देने का अवसर प्रदान करेगी।

यानी 100 में से 25 सैनिक अपना सेवा कंटिन्यू रखेंगे बाकी के 75 को रिटायर कर दिया जाएगा लेकिन इनके पास भी कई सारी सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों का अवसर मिलेगा।

जब आप सेना से रिटायर होंगे तो आपको 1171000 रुपए मिलेगा और साथ ही आपको एक अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र के नाम से सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसके जरिए आप अपने राज्य में पुलिस की भर्ती में भी प्राथमिकता पा सकेंगे।

इसके अलावा केंद्र सरकार भी अग्नि वीरों को अलग-अलग तरह के नौकरियों में प्राथमिकता देगी जैसे सेंट्रल आर्मस पुलिस फोर्सेज में नौकरियों का प्राथमिकता और असम राइफल्स के भर्ती में भी प्राथमिकता मिलेगा।

अगर अग्निवीर चाहे तो कौशल प्रमाण पत्र के रूप में जो इन्हें सर्टिफिकेट मिला है उसके जरिए बैंक से आसानी से लोन प्राप्त करके कोई बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

जो अग्निवीर दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए सेना में भर्ती होंगे उन्हें सरकार बारहवीं कक्षा के पढ़ाई करने का मौका भी देगी और उन्हें स्किल प्रोग्राम से भी जोड़ा जाएगा।

Agnipath Yojna Kya Hai के और भी कई सारे फायदे हैं जिन्हें देखने के लिए नीचे दिए गए ज़ी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल का सुधीर चौधरी के साथ डीएनए का वीडियो देखें, इसी वीडियो से ऊपर बताई गई सभी जानकारी लिया गया है।

AGNIPATH SCHEME के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इंडियन एयर फोर्स के वेबसाइट को देखें https://indianairforce.nic.in/agniveer/ 

ये भी पढ़ें: Kisan Credit Card Online Apply Kaise Kare

और अंत में

हमारे हिसाब से भारत सरकार ने अग्निविर के रूप में एक क्रातीकारी स्कीम लाइ है और ये देस हित में है इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा युवा उठायें।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट Agnipath Yojna Kya Hai से आपके सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे, आप अपना प्रतीक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment