इस पोस्ट में हम सिखेंगे कि Amazon Prime Membership Cancel Kaise Kare या Gaana Subscription Cancel कैसे करें।
अगर आपने Amazon Prime Membership लिया हुआ है या आप Gaana Subscription ले रखे हैं और अब आपको इसकी जरूरत नहीं रह गया है और आप इसे कैंसिल करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है।
कई बार कई लोग Amazon या Gana App का सब्सक्रिप्शन तो ले लेते हैं लेकिन आगे चलकर उसका जरूरत उन्हें नहीं होता है लेकिन फिर भी उनके अकाउंट से उस सब्सक्रिप्शन का पैसा कटता रहता है और उन्हें उसे कैंसिल करने नहीं आता है।
तो ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं क्योंकि उस सब्सक्रिप्शन का जरूरत है अब हमें नहीं रह गया है लेकिन पैसा फिर भी कट रहा है।
कुछ महीना पहले मैंने Amazon prime Membership और Gana Subscription लिया था इसके लिए मैंने अपना ICICI Bank का Debit Card का इस्तेमाल किया था।
फिर मेरे आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से हर महीना इन सब्सक्रिप्शन का पैसा कट रहा था और मुझे एक ईमेल मिल जाया करता था जिसमें लिखा होता था To cancel this debit or your Standing Instruction, please visit www.icicibank.com > Cards > Debit Cards > Standing Instruction & Recurring Charges > Manage Standing Instructions.
यानी आईसीआईसीआई बैंक वालों का कहना था कि अगर आपको इन सब्सक्रिप्शन का जरूरत नहीं है तो फिर आप हमारे ऑफिशियल साइट पर जाकर Amazon Prime Membership Cancel कर सकते हैं।
फिर मैंने इसके ऊपर रिसर्च किया और आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल साइट पर जाकर इन सब्सक्रिप्शन को रद्द किया और फिर मेरे अकाउंट से पैसा कट ना बंद हो गया।
अगर आप का भी यही स्थिति है और आप अमेजॉन का प्राइम मेंबरशिप या गाना का सब्सक्रिप्शन को हमेशा के लिए कैंसिल करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ये भी पढ़ें: Amazon का मालिक कौन है
Amazon Prime Membership Cancel Kaise Kare
सबसे पहले हम अमेजॉन एप के द्वारा Amazon Prime Membership Cancel करने का प्रोसेस जानेंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में अमेजॉन ऐप को ओपन करें और फिर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Manage Your Prime Membership और इसे सर्च करें।
Step2: अब manage cancel or renew your Prime membership के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step3: अब Manage Membership के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और फिर नीचे Update Cancel & More के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step4: अब End Membership के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step5: अब Continue To Cancel के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step6: अबे एक बार फिर से Continue To Cancel के बटन पर क्लिक करें।
Step7: अब कंफर्म करने के लिए End On के बटन पर क्लिक कर दें।
और अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा Auto renewed canceled successfully यानी आपने Amazon Prime Membership को कैंसिल कर दिया है और अब आपके बैंक अकाउंट से इसके लिए पैसे नहीं कटेंगे।
बैंक के वेबसाइट से Membership या Subscription को कैंसिल करना
यदि आपने Amazon Prime Membership या Gana Subscription या किसी अन्य सब्सक्रिप्शन को ले रखा है तो आप उस बैंक के ऑफिशियल साइट पर जाकर इन सभी सब्सक्रिप्शन को रद्द कर सकते हैं।
हम यहां पर ICICI Bank के डेबिट कार्ड के द्वारा लिया गया Amazon Prime Video Membership और Gana Subscription को कैंसिल करने का प्रोसेस सीखेंगे।
लेकिन अगर आप इन सब्सक्रिप्शन को किसी अन्य बैंक के डेबिट कार्ड से लिए थे तो फिर प्रोसेस बिल्कुल सेम हैं।
अंतर सिर्फ इतना होगा कि आप उस बैंक के ऑफिशियल साइट पर विजिट करेंगे जिस बैंक के डेबिट कार्ड से इन सब्सक्रिप्शन को लिए थे।
आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड से लिया गया सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप को रद्द करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आईसीआईसीआई बैंक के ऑफिशियल साइट https://www.icicibank.com/ इसे ओपन करें।
Step2: अब ऊपर बाएं साइड में एक ऑप्शन मिलेगा CARDS इसके ऊपर अपना माउस करसल ले जाने के बाद नीचे DEBIT CARDS के ऊपर अपना माउस करसल ले जाएं।
और फिर दाहिने साइड में Standing Instruction & Recurring Charges के डब्बे में नीचे More के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step3: अब आपके कंप्यूटर के स्क्रीन पर Disclaimer का मैसेज दिखेगा इसमें नीचे ok के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step4: अब आप अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें और फिर नीचे I am not a robot के डब्बे पर क्लिक करके कैप्चा कोड को वेरीफाइड करें और फिर सबसे नीचे Login के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step5: अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपने आईसीआईसी बैंक के डेबिट कार्ड के द्वारा जितना भी सब्सक्रिप्शन या मेंबर शिप लिया होगा उसका लिस्ट यहां पर दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)
Step6: अब इस लिस्ट में जिसे भी कैंसिल करना चाहते हैं उस लाइन के लास्ट में Cancel के बटन पर क्लिक करें।
Step7: Cancel के बटन पर क्लिक करते ही आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक बार फिर से ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
बस अब आपका वो सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो चुका है ऐसे करके आप बाकी के सब्सक्रिप्शन या मेंबर शिप को भी कैंसिल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Amazon Kindle eBooks क्या है
Amazon Prime Membership के क्या है फायदे?
अगर आप Amazon Prime Membership लेते हैं तो आपको इसका निम्नलिखित फायदा मिलेगा।
FREE fast delivery
यानी मेंबर शिप में अगर आप अमेजॉन पर कोई खरीदारी करते हैं तो उसका डिलीवरी आपको 1 से 2 दिन के अंदर मिल जाता है।
Prime Video
Amazon Prime Membership में आप primevideo.com पर भारत एवं यूएस के ब्लॉकबुस्टर फिल्मों को देख पाएंगे साथ ही टीवी शो भी देख पाएंगे और अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज को भी देख पाएंगे।
Prime Music
इसमें आप बिना विज्ञापन के संगीत सुन पाएंगे एवं लाखों पॉडकास्ट एपिसोड का आनंद ले पाएंगे साथ ही इन सभी को आप डाउनलोड करके ऑफलाइन भी सुन पाएंगे।
Unlimited 5% reward points
अगर आप प्राइम सदस्य हैं और आपके पास Amazon Pay ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड है तो हर खरीदारी पर आप पांच परसेंट रीवार्ड प्वाइंट पा सकते हैं।
Prime Reading
प्राइम सदस्यों को अमेजॉन पर सैकड़ों तरह के e-books या कॉमिक्स पढ़ने को मिलता है।
Gaming with Prime
प्राइम मेंबर्स को अमेजॉन पर कई तरह के मोबाइल गेम्स फ्री में खेलने को मिलता है।
Gana Subscription के फायदे
अगर आप Gana एप का Subscription ले रखे हैं तो इसमें आप बिना विज्ञापन के गाना सुन पाएंगे एवं उसे डाउनलोड करके ऑफलाइन भी सुन पाएंगे। ये भी पढ़ें: Fake Shopping Website से कैसे बचें
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की Amazon Prime Video Membership एवं Gaana Subscription को कैंसिल कैसे करें।
अगर आपने इन सब्सक्रिप्शन को आईसीआईसीआई बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के डेबिट कार्ड से लिया हुआ है तो इन सब्सक्रिप्शन को रद्द करने के लिए उस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
और अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद