High Quality Backlinks Kaise Banaye 2023

High Quality Backlinks Kaise Banaye आपका ब्लॉग blogger पर है या वर्डप्रेस पर उसे सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए या ये कहें कि अपने site पर organic traffic लाने के लिए हमें high quality backlink बनाना ही पड़ता है।

अब high quality backlink क्या है dofollow backlinks क्या है नो nofollow backlinks क्या है एवं कैसे बनाएं बनाने का सही तरीका क्या है इन सब सवालों का जवाब यहां पर आपको मिलने वाला है।

यदि आप अपने blog पर काम कर रहे हैं चाहे वो ब्लॉग blogger पर हो या wordpress पर तो Do Follow एवं nofollow backlinks हमारे site के web pages को search engine में रैंक कराने में काफी मदद करते हैं।

Backlinks क्या है?

जब हम अपने web page का लिंक किसी दूसरे web pages में डालते हैं तो इसे ही backlink कहा जाता है और इसे हम ये कह सकते हैं कि मुझे एक बैकलिंक मिल गया।

 अब हम अपना लिंक किसी दूसरे web pages पर कमेंट के रूप में दे सकते हैं या फिर उस site पर प्रोफाइल बनाकर दे सकते हैं या guest post के रूप में दे सकते हैं तो ऐसे में हमें बैकलिंक मिलता जाता है।

ज्यादा से ज्यादा high quality backlink वाले web pages को ही search engine रैंकिंग प्रदान करता है इसलिए भी हमे अच्छी गुणवत्ता वाली बैक लिंक बनाने की कोशिश करना चाहिए।

Backlink कितने प्रकार का होता है?

Backlink मुख्यतः दो प्रकार की होती है पहला Do Follow Backlink एवं दूसरा No Follow Backlink लेकिन गुणवत्ता के आधार पर इन्हें अलग-अलग भागों में बांटा गया है जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे।

1.Do Follow Backlink क्या है?

Dofollow backlink एक तरह का link juice होता है एवं इस लिंक के जरिए Google का crawler आपके site पर crawl करके आता है और जब उस Web pages की authority high होती है जिस पर आपने बैकलिंक बनाया था तो crawler आपके site को भी अच्छे साइटो में गिनती करता है।

वैसे तो सभी backlink do follow ही होता है लेकिन बहुत से लोग इसमें no follow tag दे के नो फॉलो बैक लिंक बना देते हैं।

उदाहरण के लिए Dofollow backlink का structure नीचे दिया गया है।

backlinks 1
backlinks

2.No Follow Backlink क्या है?

No follow backlink से आपको traffic तो मिलेगा लेकिन इससे गूगल को कोई मतलब नहीं होता है क्योंकि ये link juice नहीं होता है।

उदाहरण के लिए अगर आप किसी दूसरे web pages पर अपने web pages के लिए no follow backlink बनाए हैं तो उस लिंक पर कोई भी यूजर क्लिक करेगा तो वो आपके site पर आ जाएगा यानी कि आपको traffic तो मिलेगा लेकिन गूगल के crawler उसे crawl नहीं करेगा।

क्योंकि नो no follow backlink से search engine को कोई सिग्नल नहीं मिलता है तो ऐसे में नो फॉलो बैक लिंक से आपके साइट की रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

लेकिन dofollow backlink के साथ ही no follow backlink भी बनाना जरूरी होता है नहीं तो गूगल इसे स्पैमिंग मानता है, यदि आप सिर्फ dofollow backlink ही बनाए जा रहे हैं तो इसका बुरा प्रभाव आपके site पर पड़ेगा।

बहुत सारे Tool उपलब्ध है जिनके मदद से आपने अभी तक अपने site के लिए कितने Do Follow एवं कितने no follow backlink बनाए हैं उसको चेक कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपके द्वारा बनाए हुए Backlink गूगल में इंडेक्स नहीं हुआ है तो फिर वह इन टूल में शो नहीं करेगा, Backlink बनाने के कुछ दिन के बाद गूगल के crawler उसे crawl करता है और फिर तब वह इंडेक्स होता है इंडेक्स होने के बाद ही किसी भी टूल में शो करता है।

अभी तक हमने Backlink के प्रकार के बारे में जाना अब आगे दोनों प्रकार के Backlink के गुणवत्ता के बारे में जानेंगे।

1. High Quality Backlinks kaise banaye

आप चाहे dofollow backlink बना रहे हैं या फिर no follow backlink ये जरूर कंफर्म कर ले कि उस site का domain authority एवं page authority हाई होनी चाहिए।

High authority site से बनाए गए सभी backlink high quality का होता है। एवं इससे आपकी site की authority तेजी से बढ़ता है।

2. Low Quality Backlinks

आपका blog जिस topic पर है इसी topic से जुड़े अन्य site पर backlink ना बनाना एवं दूसरे दूसरे topic से जुड़ी site पर backlink बनाना साथ ही sex, porn, gambling, hanking इत्यादि site से backlink लेना low quality backlink कहा जाता है।

तो इस तरह के low quality की backlink आपके site के लिए सिर्फ और सिर्फ नुकसानदायक ही होता है इसलिए बैकलिंक बनाने के पहले DA, PA जरूर चेक करें।

3. External Link

हम अपना पोस्ट लिखते समय किसी दूसरे website का लिंक अपने पोस्ट में ऐड करते हैं तो इसी को external link कहा जाता है ऐसे में किसी high authority site का लिंक अपने आर्टिकल में देना चाहिए।

External link भी हमारे web pages को search engine में rank कराने में काफी मदद करते हैं इसलिए हर पोस्ट में 3 से 5 किसी high authority site का लिंक जरूर डालें।

किसी भी website की गुणवत्ता को चेक करने के लिए आप उसके DA, (domain authority) PA, (page authority) traffic एवं Alexa rank को चेक कर सकते हैं।

4. Internal links

Post लिखते समय आप अपने उसी website से एवं उसी post से related किसी दूसरे पोस्ट का लिंक ऐड करते हैं तो इसे ही internal link कहा जाता है।

ये जरूरी नहीं है कि आप पोस्ट लिखते समय ही internal या external linking करेंगे, आप कभी भी पोस्ट को अपडेट कर सकते हैं linking कर सकते हैं।

Search engine में अपने web pages को rank कराने एवं session को बढ़ाने के लिए internal linking अति आवश्यक होता है।

Linking को बहुत ज्यादा भी करना उचित नहीं होता है इससे visitor को पोस्ट पढ़ने में दिक्कत होती है आप अपने पोस्ट में दो परसेंट तक लिंकिंग कर सकते हैं।

यहां तक आप high quality backlinks क्या है कितने प्रकार की होती है, ये समझ चुके हैं अब हम आगे backlinks kaise banaye इसकी जानकारी लेंगे।

High Quality Backlinks Kaise Banaye?

एक ही दिन में बहुत सारा backlinks बनाना Google के नजरों में spamming होता है इसलिए आप एक लिमिट से रोज कुछ ना कुछ बैकलिंक बनाते रहे।

Backlink आप कई तरीकों से बना सकते हैं बहुत से लोग गलत तरह से बैकलिंक बना लेते हैं तो इससे उनको फायदा की जगह नुकसान होता है।

सही तरीका से एवं विधि पूर्वक backlinks बनाने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखिए इस वीडियो में तीन high authority site से backlinks बनाना एवं उन site का authority check करना भी बताया गया है।

अब आगे हम अपना site की या फिर किसी भी अन्य साइट की DA, (domain authority) एवं PA (page authority) को चेक करना सीखेंगे।

DA, PA check कैसे करें

DA, PA check करने के लिए कई सारे फ्री एवं पेड टूल उपलब्ध है लेकिन हम यहां पे free tool websiteseochecker के सहायता से authority चेक करेंगे।

websiteseochecker tool free भी है एवं पेड भी, आप इसके free version में domain authority, page authority, traffic एवं Alexa rank चेक कर सकते हैं।

अभी यह टूल में आप फ्री में कुछ सुविधाएं ले सकते हैं लेकिन हो सकता है आगे चलकर यह पूरी तरह से पेड हो जाए।

websiteseochecker tool domain एवं page authority check करने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें।

Step 1: domain एवं page authority check करने के लिए इस लिंक पर जाएं websiteseochecker

Step 2: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप websiteseochecker tool के domain एवं page authority check करने वाले पेज पर आ जाएंगे। (नीचे चित्र देखिए)

backlinks-kya-hai
backlinks kya hai

Step 3: अब यहां पर बॉक्स के अंदर अपना domain डालना है और फिर check के ऊपर क्लिक करना है जैसा कि नीचे चित्र में sushil techvision blog के authority को चेक किया गया है (नीचे चित्र देखिए)

backlinks kaise banaye

Domain एवं page की authority को मापने के लिए 0 से 100 नंबर तक की गणना की जाती है यानी कि जितना ज्यादा से ज्यादा नंबर है उतनी उस site की authority एवं ranking बेहतर है।

websiteseochecker tool पे आप अपने site की spam score को भी चेक कर सकते हैं अगर आप Google के नजरों में spamming करते हैं तो आपकी site की Spaim score बढ़ते जाता है जो कि आपकी site की ranking पे बुरा प्रभाव डालता है।

कई बार हम दूसरे site पर गलत तरीके से backlink बनाते हैं हम backlink बनाकर वापस तो आ जाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद उस site का moderator जब आपके द्वारा बनाए हुए backlink को गलत पाता है तो आपके द्वारा दिया हुआ लिंक को स्पैम लिस्ट में डाल देता है।

तो इस तरीके से आपके द्वारा बनाया हुआ बहुत सारा backlink spam list में जुड़ने लगता है तो Google आपके site की Spam score को बढ़ाते जाता है और बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर गूगल आपके साइट को ब्लॉक भी कर सकता है।

High Quality Backlinks कैसे बनाएं

यहां पर हम high quality backlink बनाने का 6 आसान एवं बेहतर तरीकों को जानेंगे।

1 . Guest Blogging

Guest post या guest blogging high quality backlink के लिए सबसे बेहतर माना जाता है आप किसी भी high authority site पर guest post करके Do Follow Backlink प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट से रिलेटेड अन्य दूसरे हाई अथॉरिटी साइट को ढूंढना होगा जो गेस्ट पोस्ट स्वीकार करते हो

फिर उनसे कांटेक्ट करके आप एक अच्छा सा आर्टिकल लिखेंगे उस आर्टिकल में आप अपने site का या किसी particular page का लिंक देंगे और फिर वह आर्टिकल उस site पर सबमिट कर देंगे।

उस blog के मालिक आपके द्वारा दिए हुए पोस्ट को चेक करेंगे अगर आप उनके guest post के policy के अनुसार पोस्ट लिखे हैं तो फिर उसे पब्लिश कर दिया जाएगा।

और ऐसे में आपको high authority site से do follow backlink मिलेगा इस तरीके का बैकलिंक आपके site की authority एवं traffic बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

अब सवाल ये है कि guest post के लिए हम website कैसे ढूंढे तो इसके लिए आप Google में अपनी website का topic लिखने के बाद स्पेस देकर guest post टाइप करिए और फिर सर्च करिए।

आपको बहुत सारे परिणाम दिखेंगे उनमें से आप high authority site को चुन सकते हैं guest post के लिए।

Backlink Kaise Banaye का अगला भाग

2. Social Media Marketing

आज के समय में आपका अकाउंट लगभग सभी social platform पर जैसे Facebook, Instagram, Twitter, sharechat, Pinterest, LinkedIn, Quora इत्यादि पर होगा ही।

अब आप इन platform पर अपने website के नाम का page बनाते जाइए एवं इन platform पर अपना profile में अपने site का URL डालते जाइए, इससे आपको Do Follow Backlink भी मिलेगा एवं आपके द्वारा बनाया हुआ page पर आप अपने blog या फिर page एवं पोस्ट को शेयर भी कर पाएंगे।

Social platform आप जितना ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे उतना ज्यादा से ज्यादा आपको backlink मिलते जाएगा एवं आपकी site पर traffic तेजी से बढ़ेगा।

ध्यान रहे social platform पर अपने site का URL share करने के पहले वहां की पॉलिसी को अच्छा से समझ लीजिए नहीं तो उस प्लेटफार्म पर आपके website का लिंक ब्लॉक भी हो सकता है।

Social media platform से आने वाला traffic का 70 परसेंट हिस्सा Facebook से आता है एवं कई बार हम फेसबुक पर बहुत ज्यादा लिंक शेयर कर देते हैं जिसके वजह से फेसबुक हमारे domain को ब्लॉक कर देता है।

अगर आपके domain को फेसबुक ने एक बार ब्लॉक कर दिया तो फिर इसे अनब्लॉक कराना बहुत मुश्किल होता है अगर आपके domain को भी फेसबुक में ब्लॉक कर रखा है तो इसे अनब्लॉक कराने की एक गाइड निचे दी गई है।

How To Unblock Link On Facebook नया तरीका 2020

High Quality Backlinks Kaise Banaye का अगला भाग

3. Blog Commenting

Blog commenting एक बहुत ही आसान तरीका है backlink बनाने के लिए, आप अपने website से संबंधित अन्य high authority site पर कमेंट करते समय अपने site या फिर किसी particular page का लिंक दे सकते हैं।

Comment करते समय ऊपर अपना नाम नीचे email एवं उसके नीचे आप अपने website या फिर किसी post का URL देने के बाद उसके नीचे उस post से रिलेटेड अच्छा सा एक कॉमेंट देकर सबमिट करेंगे।

ज्यादातर comment backlink no follow ही होता है लेकिन कुछ site पर comment backlink भी do follow होता है।

Do follow के साथ ही no follow backlink भी बनाना जरूरी होता है do follow backlink आपके site की authority एवं ranking बढ़ाता है वहीं दूसरी तरफ no follow backlink आपके site को natural बनाता है। backlinks kaise banaye का अगला भाग निचे है

Backlink Kaise Banaye का अगला भाग

4. Forum Join करे

आप अपने वेबसाइट से संबंधित forums join करके एवं प्रोफाइल में अपने site का लिंक डाल के do follow backlink बना सकते हैं।

इसके अलावा आप forum पर आए हुए प्रश्नों का उत्तर देते समय अपने उस उत्तर में अपने site या फिर पोस्ट का लिंक डाल सकते हैं और इस तरह से forum पर 20 मिनट देकर अपने site का 10 परसेंट ट्रैफिक में इजाफा कर सकते हैं।

Forum के profile में आप जो लिंक देंगे वह Do Follow Backlink बनेगा लेकिन प्रश्न पूछते समय या फिर प्रश्नों का उत्तर देते समय जो लिंक डालेंगे वह no follow backlink बनेगा।

ठीक ऐसे ही आप Quora join करके profile में do follow backlink एवं quora के प्रश्नों का उत्तर देते समय या प्रश्न पूछते समय no follow backlink बना सकते हैं।

ध्यान रहे हो quora join करने के तुरंत बाद ही अपने question या फिर answer में लिंक ना देवे तो ही अच्छा है पहले कुछ दिन तक क्वालिटी क्वेश्चन एवं आंसर लिखें।

इससे quora पर आपकी profile की authority अच्छा बन जाएगा फिर 1 या 2 महीने बाद आप अपने हर question या answer में अपने site का लिंक दे सकते हैं।

अगर आप Quora को join करते ही अपने site का लिंक धरा धर देने लगेंगे तो quora को ऐसा लगेगा कि आप अपने site को प्रमोट करने के लिए ही उसके platform पर आए हैं और हो सकता है वह आपके आईडी को ब्लॉक कर देवें।

Website के लिए Backlink kaise banaye अगला भाग

Directories Submission

Google के नए update के बाद directories submission से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है लेकिन फिर भी आप थोड़ा समय देखकर directories में अपने site का लिंक को सबमिट कर के backlink प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको high quality directories में ही अपने blog के link को सबमिट करना है क्योंकि अगर आप low quality का backlink बनाते हैं तो इससे आपके site का spam score बढ़ता जाएगा।

social bookmarking sites

indibloghub

अगर आप Bloggers Community को ज्वाइन करना चाहते हैं तो indibloghub एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है यहां पर आपको हजारों ब्लॉगर मिल जाएंगे।

indibloghub पर जब आप अपना प्रोफाइल बनाते हैं तो आप अपने वेबसाइट का लिंक भी ऐड कर सकते हैं और ये एक Profile Backlink हो जाता है।

indibloghub पर आप 800 शब्दों तक का पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं साथ ही आप उस पोस्ट में अपने किसी पोस्ट या ब्लॉग का लिंक मेंशन कर सकते हैं भले ही ये लिंक No Follow होता है लेकिन इससे आपको ट्रैफिक का बेनिफिट मिलता है।

कुछ साल पहले हमने भी इस साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था और तब से कई बार यहां पर पोस्ट पब्लिश कर चुका हूं। indibloghub पर आप मेरा प्रोफाइल Sushiltechvision को चेक कर सकते हैं और आप चाहें तो हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट पब्लिश करें तो उसी विषय से संबंधित एक और 800 शब्दों तक का पोस्ट लिखें और उसमे अपना पोस्ट के लिंक मेंशन करके indibloghub पर पब्लिश करें।

Folkd.com

Folkd एक सोसल बुकमार्किंग साइट है सबसे पहले इस साइट पर Signup For Free के बटन पे क्लिक करके एक नया अकाउंट बनाएं और फिर Add a Link के बटन पे क्लिक करें और फिर अपने पोस्ट का url पेस्ट करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।

Free में Folkd पर आपको No Follow Backlink मिलेगा अगर आप चाहते हैं कि ये Backlink Do Follow में हो तो इसके लिए इनका Pro Membership लेना होगा।

Webtalk.co

अगर आपने facebook पर अपने Blog Post को शेयर किया होगा तो Webtalk भी ठीक इसी के जैसा प्लेटफार्म है यहां भी ब्लॉग पोस्ट के url शेयर कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको Webtalk पर साइनअप करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा और फिर आप यहां पर अपने ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को पेस्ट करके साथ में उसके बारे में कुछ लाइन लिखकर पोस्ट कर सकते हैं।

Mix.com

Mix पर आप कोई सा भी यूआरएल जैसे पेस्ट करते हैं वैसे उस पोस्ट का फीचर इमेज बड़ा थंबनेल के साथ दिखता है। यहां पर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को शेयर करना होता है।

सबसे पहले Mix पर आप अपना एक अकाउंट बनाएं फिर ऊपर दाहिने साइड में प्लस के चीन्ह पर क्लिक करें और फिर बॉक्स में अपने पोस्ट के यूआरएल को पेस्ट करें और फिर नीचे Mix के बटन पर क्लिक करें।

Mix के बटन क्लिक करते ही आपका पोस्ट बड़ा सा थम्नेल के साथ में इस प्लेटफार्म पे शेयर हो जाएगा ऐसे करके जब भी आप नया पोस्ट लिखें तो उसका url यहां पर जरुर शेयर करें।

Vk.com

Vk एक सोशल बुकमार्किंग साइट है इस साइट पर आप अपना प्रोफाइल बनाएं और सभी जानकारी डालें ताकि आपका प्रोफाइल प्रोफेशनल लगे।

Vk.com पर भी आप अपना आर्टिकल के लिंक को शेयर कर सकते हैं ध्यान रहे लिंक का डिस्क्रिप्शन कम से कम 4 पैराग्राफ में जरूर लिखें इससे आपका लिंक लंबे समय तक इस साइट पर बना रहेगा।

Gab.com

Gab को अपने ब्राउज़र में ओपन करके Sign up के बटन पर क्लिक करें और अपना प्रोफाइल को बनाने के बाद प्रोफाइल फोटो में अपना फोटो या कोई लोगो डालें।

फिर जब भी आप अपने साइट पर कोई आर्टिकल लिखें तो उसका लिंक कम से कम 4 पैराग्राफ वाला डिस्क्रिप्शन के साथ में यहां पर शेयर कर दिया करें।

Myspace.com

Myspace एक बहुत ही पॉपुलर सोशल साइट है यहां पर आपको बड़े-बड़े लोगों का प्रोफाइल देखने को मिल जाएगा इस साइट पर अपना कंपलीट प्रोफाइल बनाएं।

और फिर कम से कम 4 पैराग्राफ डिस्क्रिप्शन के साथ अपना ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल को यहां पर शेयर किया करें।

इसके अलावा आप Linkdin, Tumblr, Pinterest, Reddit, Facebook इत्यादि सोशल साइट पर भी अपना ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद शेयर किया करें।

किसी भी साइट पर लिंक शेयर करने का एक ही नियम होता है उस लिंक के साथ में उस पोस्ट के बारे में कम से कम 4 या फिर इससे ज्यादा पैराग्राफ डालना जरूरी होता है।

Backlink के लिए Social Sharing का क्या फायदा है?

सोशल शेयरिंग भी Backlink ही होता है लेकिन जैसे कि हमने ऊपर बताया लिंक के साथ में कम से कम 4 पैराग्राफ का डिस्क्रिप्शन होना चाहिए तभी उस बैकलिंक का महत्व होता है।

सोशल बुकमार्किंग या सोशल साइट पर अपना ब्लॉग पोस्ट के लिंक शेयर करने से हमें फायदा ये होता है कि उस प्लेटफार्म से जो भी विजिट होते हैं उस ट्रैफिक का प्रतिक्रिया को देखते हुए गूगल हमारे पोस्ट को रैंक करता है।

उदाहरण के लिए आपने फेसबुक पर अपना ब्लॉग पोस्ट को शेयर किया और वहां से एक विजीटर आया और आपके उस पोस्ट को पूरा पढ़ा और फिर उस पोस्ट में किए गए इंटरलिंकिंग के द्वारा दूसरे पेज पर भी गया और उस पेज को भी पढ़ा यानी कि उसने आपके साइट पर समय दिया।

अब इससे गूगल के पास ये संदेश जाता है कि आपका पोस्ट नॉलेजेबल है और लोग उसे पसंद कर रहे हैं तो फिर गूगल आपके उस पोस्ट को धीरे-धीरे ऊपर के तरफ लाता है।

Website की Backlinks कैसे चेक करें

आप अपने website के लिए कहां-कहां backlink बनाया एवं कितना बनाया ये आप किसी भी फ्री या फिर पेड backlink checker tool से चेक कर सकते हैं।

लेकिन इन tool में आपका backlink तभी दिखाई देगा जब वो इंडेक्स हो गया होगा। आपके backlink बनाने के 24 या 48 घंटा या फिर कभी-कभी 1 सप्ताह के बाद Google का crawler जब उसे crawl करेगा तभी वो इंडेक्स होगा और तभी किसी भी टूल में आप उसको चेक कर पाएंगे।

वैसे तो backlink checker tool फ्री भी है और पेड भी, लेकिन हम यहां फ्री टूल के मदद से अपने site का backlink को check करेंगे।

और इस टूल का नाम है small SEO tool इस tool के मदद से आप अपने website या blog की authority, traffic इत्यादि चेक कर सकते हैं।

Small SEO tool के मदद से अपने site की backlink को चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए।

लिंक पर क्लिक करते ही आप small SEO tool के backlink चेक करने वाले पेज पर आ जाएंगे, एवं यहां पर बॉक्स में अपना domain डालने के बाद check backlink के ऊपर क्लिक करना है।

Check backlink पर क्लिक करने के बाद थोड़ा सा प्रोसेस होगा एवं आपने अपने website के लिए कहां-कहां backlink बनाया है एवं कितना बैकलिंक है जो भी इंडेक्स हो गया होगा वो सब दिख जाएगा।

अगर आप अपने Website का Do Follow एवं no follow backlink अलग-अलग देखना चाहते हैं तो semrush paid tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट backlinks kya hai एवं backlinks kaise banaye पसंद जरूर आई होगी।

Backlinks kaise banaye इस पोस्ट में बताए गए बातों को फॉलो करके आप अपने site के लिए high quality backlink बना सकते हैं।

अगर आपके पास backlinks kaise banaye इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे comment जरुर करिए। धन्यवाद

167 thoughts on “High Quality Backlinks Kaise Banaye 2023”

  1. apki sari post ko read karta hai acha lagta hai please mere site askfilter.com check karke bataye usme kya galti hai

    Reply
  2. Sir agar hum ek hi Website per 2 article guest post kare to kya hume 2 backlink milegi or Meri website per traffic bilkul bhi nahi aata he me Kya Karu please please please please please help me sir

    Reply
    • Thanks for sharing this submission sites, it’s very helpful for me to improve the website ranking, once again thank you. keep it up…..

      Reply
  3. Hello sir mere ye website hai allovertech.online mene AdSense ke liye apply kra mujhe 3 times valuable inventory no content reason aaya. Mene site map bhi submit kr rkha h article bhi 100% genuine hai design bhi shi h. Please aap agar ek bar visit karke check krle aur kya problem hai bta de..!!

    Reply
  4. Hello sir mere ye website hai allovertech.online mene AdSense ke liye apply kra mujhe 3 times valuable inventory no content reason aaya. Mene site map bhi submit kr rkha h article bhi 100% genuine hai design bhi shi h. Please aap agar ek bar visit karke check krle aur kya problem hai bta de..!!

    Reply
  5. हेलो सुशिल ,
    बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखा हैं आपने।
    ऐसे ही क्वालिटी पोस्ट लिखते रहिये।
    धन्यबाद।

    Reply
  6. thanks aapne iss post me bahut hi acche se samjhaya hai ki backlink banane ke kya kya fayyde hai. kya aap ek post blogging ki puri jaankari ko lekar ke bana sakte hai jahan blog ke baare me shuru se lekar ant tak ki jaankari ho, mera matlab hai ki beginner se lekar ke pro blogging tak.

    Reply
  7. आपने backlink बनानें की पूरी जानकारी बेहद सरल और उपयुक्त उदाहरण से समझाया ,निश्चित ही इससे मुझे सहायता मिलेगी।

    Reply
    • Thanks for sharing this submission sites, it’s very helpful for me to improve the website ranking, once again thank you. keep it up…..

      Reply
  8. Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.

    Reply
  9. Thanks for sharing this submission sites, it’s very helpful for me to improve the website ranking, once again thank you. keep it up

    Reply
  10. Thanks for sharing this submission sites, it’s very helpful for me to improve the website ranking, once again thank you. keep it up…..

    Reply
  11. Such me bahut hi achche se samjhaya hai bro apne “backlinks” ke bare me bahut achche bro …thank you for this helpfull artical for me.

    Reply
  12. Sir ap ne apne is post me “backlinks” ke bare me bahut hi achchi trah se samjhaya hai..ye artical mere liye bahut hi helpfull hai thank you sir

    Reply
  13. I have commented on many website and also read thier content too but nobody aprrove my comment. I think noone want to let anyoone to go ahead. People are jelous and greedy.I read your article fully. I Got many ideas. BUT I have question; why my comments are not approved by any webste?

    How to take comment approvel quicky? Can you write a article on this please??????/

    Reply
  14. Really i appreciate your hard work and amzing priceless information provided by you. One of the most important blog i read continiously.

    Reply
  15. इतनी valuable information शेयर करने के लिए धन्यवाद।
    क्या आप social bookmarking sites के नाम बता सकते है जो हिंदी साइट्स के लिए हो क्योंकि जितनी भी sites अभी तक देखी है उनपर mostly english content है ।

    Reply
  16. Hello Sushil,,,, Apne backlink ke baare me behatereen tarike se samjhaya hai, ye jankari kaafi upyogi hai. Apko blogging ke baare me bahut umda jankari. Mera aapse nivedan hai ki aap kripya “BLOGGING FORUMS” ke baare me jankari de..

    Reply
  17. सबसे पहले तो मैं आपका धन्यवाद देना चाहूँगा क्युकी मैं बहुत समय से backlink कैसे बनाये इसको लेकर परेशान था कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्या करूं ये मेरा सौभाग्य है जो आपका पोस्ट मुझे मिला पढ़ के बहुत अच्छा लगा आपने जितने सरल तरीके से समझाया है और विडियो में भी आपने जो कुछ बताया उससे मुझे काफी सहायता मिला अब मेरे सारे डाउट क्लियर हो गये है. धन्यवाद !

    Reply
  18. आपने बताया की promodj वेबसाइट के बारे में जैसा आपने बताया था वैसा ही मैंने follow किया लेकिन verify करने के लिए बोल रहा है और आपने विडियो verify करने का जिक्र नहीं किया है मैं verify भी किया बुत कोड नहीं आ रहा है फ़ोन पे अब क्या करे अब क्या करें कोई सहायता कर सकते हैं तो बताये.

    Reply
  19. Very Nice & detailed information for backlinks. I will follow all these tips to create backlinks.
    Thanks for sharing

    Reply
  20. Hello sir, बैकलिंक से रिलेटेड अपने तो पूरी इनफार्मेशन ही दे दिए हैं अब मुझे लगता है बैकलिंक से रिलेटेड कोई भी पोस्ट और वीडियो नहीं देखना पड़ेगा। धन्यवाद Sir!
    ऐसा Post लिखने के लिये

    Reply
  21. बहुत अच्छा जानकारी आपने दिया है ! उसके लिए आपको दिल से शुक्रिया
    ध्यनवाद आपका

    Reply
  22. Hello there,
    Its really a great post. It has been documented well. The tricks which you have mentioned will surely help every blogger. I must say taking trips in a while is surely a great idea as it recharges our body and mind in order to focus more. Happy Blogging.

    Reply
  23. Bahut hi badhia tarike se samjhaya sir aapne backlinks ke baare me .sir mera ek question hai – agar hum kisi site par guest post likhne ke liye aisa topic chunte hain jispar unki site par pehle se hi article pada hai to kya aise me hmara guest post approve kiya jayega ya nahi ? or ise topic par hume likhna chaiye ya nahi?

    Reply
  24. Very good article Likha Hai Bhai Apne bahat hi easy tarike se bataya Backlinks Ke bare me, thanks for your useful work.

    Reply
  25. बहुत ही अच्छी जानकारी बैकलिंक के बारे में क्योंकि बहुत समय तक तो ये भी नहीं मालूम होता कि बैकलिंक क्यों जरूरी हैं और ये DO follow और no follow बैकलिंक क्या है।
    आपने बहुत सिस्टेमिक विवरण से सारे ब्लॉगर्स लाभान्वित होंगे।

    Reply
  26. The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.

    Reply
  27. koi bhi category wale blog se backlinks lae sakte hai. jase food blog, music blog, movie blog se link lae sakte hai.
    is se ranking ma farak toh Nhi padte gaye

    Reply
  28. Hello sir, I am Ajay Gujarati and I am big fan of your blogging skills, but to be honest the information which I was searching on Google about ‘how to make quality backlinks’, I got on your website, the most important thing about this article is “truthfulness of content”. And that’s why I reads your article daily and finally today I became your regular visitor. You always help us by writing informative articles and it is our responsibility to share your articles as more as possible. Thanks for helping us. I am really-really impressed by you sir. Take Care.

    Reply
  29. हेलो सर आपने बहुत ही अच्छा लिखा है सर बहुत ही बढ़िया सर आप ने सुझाव दिया है सर बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply
  30. आपने backlink बनानें की पूरी जानकारी बेहद सरल और उपयुक्त उदाहरण से समझाया ,निश्चित ही इससे मुझे सहायता मिलेगी।

    Reply
  31. नमते ,
    मै ब्लोगिंग की दुनिया में नया हूँ मुझे बैक लिंक बनाना नहीं आता मै समझ नहीं पाता हूँ कि इसे कैसे करूँ क्या मेरा ब्लॉग बिना बैक लिंक के चल सक्त है ?

    Reply
  32. Hello जी
    आपने Backlinks के बारें में जो कुछ बताया है । यह काफी सहज सरल शब्दों में है। जो भी इस आर्टिकल को पढ़ेंगे उन्हें आसानी से समझ आएगा। उम्मीद करते हैं, ऐसे ही helpful आर्टिकल लिखते रहिए।
    धन्यवाद

    Reply
  33. क्या हिंदी में कंटेंट लिखने वाले ब्लॉगर को भी बैकलिंक्स बनानी होगी?

    Reply
  34. Sir, aapne bahut achche se Backlinks kaise banane hain iske baare me jaankari di hai.
    Aapki is post ki madad se me apne blog me backlinks banana start karne wala hun.
    Maine bhi ek Blogger me Blog banaya hai jisko kaafi time ho gaya hai. Kya aap bata sakte hain ki iska jo Domain name hai kya wah useful ho sakta hai aur website me kya kya kami hain jo main puri kar sakta hu. Website ka naam hai info-hindi.com.

    Reply
  35. Hello sir
    आपने Backlinks के बारें में जो कुछ बताया है । यह काफी सहज सरल शब्दों में है। जो भी इस आर्टिकल को पढ़ेंगे उन्हें आसानी से समझ आएगा। इसके लिए आपका
    धन्यवाद

    Reply
  36. सर एक दिन में कितने बैकलिंक बना सकते है। कही ज्यादा बैकलिंक से नुकसान तो नहीं होगा। प्लीज रिप्लाई दीजिये

    Reply
  37. आपका पोस्ट बहुत फायदेमंद है मुझे विश्वास है कि जितने भी मित्र आपके साइट से जुड रहे हैं | सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा|

    Reply
  38. बहुत ही सुन्दर है आपका आर्टिकल मुझे यूज फुल लगा इस तरह का आर्टिकल शेयर करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

    Reply

Leave a Comment