क्या आप जानना चाहते हैं कि Bhim App Se Paise Kaise Kamaye तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है आप यहां पर इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे ट्रांसफर करना टीवी या मोबाइल रिचार्ज करना एवं इसके साथ ही इससे पैसे कमाने की जानकारी प्राप्त करेंगे।
सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि आखिर ये भीम ऐप है क्या और ये किस देश का है एवं इसे कब बनाया गया था फिर इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना एवं पैसे कमाना सीखेंगे।
Bhim App Kya Hai
जैसे कि आपको पता है ही आज के समय में online money transfer करने के लिए एवं अपना टीवी या मोबाइल रिचार्ज करने के लिए मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन है लेकिन हमें इनमें से उन एप्लीकेशन को चुनना चाहिए जो सुरक्षित हो।
तो online transaction में सुरक्षा के दृष्टि से आप Bhim App को नंबर वन पर रख सकते हैं क्योंकि ये भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाने वाला ऐप है और ये पूरी तरह से सुरक्षित है।
Bhim App से आप बहुत सारे काम सुरक्षित रूप से कर सकते हैं ये एक मोबाइल एप्लीकेशन है आप अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करके और यूज कर सकते हैं।
Bhim App किस देश का है
Bhim App पूरी तरह से भारतीय ऐप है इसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लॉन्च किए थे इस app का पूरा नाम Bharat interface for money है।
Bhim App को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर 2016 को भीमराव अंबेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर शुरू किए थे। इस ऐप को चलाना इतना आसान है कि इसे एक छोटा व्यवहारी सब्जी वाला भी आसानी से इसके द्वारा ट्रांजैक्शन कर सकता है।
अगर आपको अपने bank balance check करना हो या फिर अपने ही एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना हो या किसी दोस्त के अकाउंट में अपने अकाउंट से पैसे भेजना हो तो आप इस ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल करके ये सभी ट्रांजैक्शन सिर्फ कुछ ही सेकंड में आसानी से कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
Paytm से पैसे कैसे कमाए – पढ़िए हिंदी में
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Bhim App Se Paise Kaise Kamaye
भीम ऐप से आप कइ तरह से पैसे कमा सकते हैं जैसे इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करके या इस पर ट्रांजैक्शन करके इत्यादि।
1. भीम ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करें और शेयरिंग का जो भी पैसा होगा वो आपके भीम ऐप वॅयलेट में जुड़ जाएगा।
2. भीम ऐप से आप Welcome Offer के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
3. कई तरह के बिल पानी, बिजली, गैस इत्यादि जमा करके भी कैशबैक पा सकते हैं।
Referral से पैसे कमाना
- आप अपने मोबाइल में भीम ऐप को डाउनलोड करके अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें।
- अब Refer a Friend का ऑप्शन के द्वारा अपने दोस्तों में शेयर करें।
- अब अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन करेगा तो रेफरल के पैसा आपके भीम वॉलेट में जुड़ जाएगा।
अब हम Bhim App को download करना एवं इसमें नया अकाउंट बनाना और अपने बैंक को ऐड करना सीखेंगे उसके बाद हम जानेंगे की bhim app se paise kaise kamaye लेकिन इसके लिए आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वो आपके उसी फोन में होना चाहिए जिसमें आप इस एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं।
Bhim App Download एवं Registration कैसे करें
इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक Bhim App पर क्लिक करिए क्लिक करते ही आप प्ले स्टोर पर चले जाएंगे और वहां से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
आप Bhim App में रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- भीम ऐप को ओपन करने के पहले अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में डालें।
- उस मोबाइल नंबर में बैलेंस और वैलिडिटी होना चाहिए ताकि मैसेज भेजा और प्राप्त किया जा सके।
- अब भीम ऐप को ओपन करें और भाषा चुनें।
- अब अपना वो मोबाइल नंबर चुने जो आपके बैंक में रजिस्टर है।
- अब आपके मोबाइल नंबर से ओटीपी भेजने एवं प्राप्त करने और इसे वेरीफाई करने का काम भीम एप खुद ही कर लेगा।
- अब एक 4 अंकों का पासकोड सेट करें, जब भी भीम ऐप को ओपन करेंगे तो इसी कोड की आवश्यकता होगी।
- अब Bhim App में अपना बैंक अकाउंट जोड़ें।
- अब भीम एप के द्वारा ट्रांजैक्शन करना शुरू करें जैसे पैसा भेजना मंगाना या बिल भरना इत्यादि।
अब आपका Bhim App यहां पर पूरी तरह से ट्रांजैक्शन करने के लिए तैयार हो चुका है अब हम जानेंगे कि इस एप से money transfer या bill pay या tv या mobile recharge कैसे करें।
ये भी पढ़ें
Google Se Paise Kaise Kamaye | 5 बेस्ट तरीका
Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2020 में 5 बेस्ट तरीका हिंदी में
Bhim App se Paise Kaise Bheje
आप अपने बैंक अकाउंट से भारत में उपलब्ध किसी भी बैंक में बहुत ही आसानी से पैसे भेज सकते हैं Bhim App के द्वारा, इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपना भीम एप को ओपन करें और फिर 4 अंकों का पासवर्ड डालें।
- अब होमपेज में ही बीच में दाहिने साइड Send के बटन पर क्लिक करें।
- अब A/C+IFSC के बटन पर क्लिक करें, आप चाहे तो कांटेक्ट पर क्लिक करके मोबाइल नंबर के द्वारा भी पैसे भेज सकते हैं।
- अब वो बैंक चुने जिसमें पैसे भेजना चाहते हैं।
- अब बैंक का आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर डालने के बाद नीचे वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें।
- अब पैसा डाले आप कितना भेजना चाहते हैं।
- अब सबमिट करें और फिर आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आया हुआ ओटीपी को डालें।
ओटीपी का सबमिट करना लास्ट स्टेज होता है, सबमिट होते ही आपके अकाउंट से पैसे कट कर उस अकाउंट में चला जाता है।
तो ऐसे करके आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी बैंक अकाउंट से दूसरे किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Bhim App Se Bill Pay Kaise Kare
भीम ऐप से आप कई तरह के बिल को भर सकते हैं उदाहरण के लिए हम इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने का प्रोसेस जानेंगे।
- भीम ऐप को ओपन करें और होमपेज में ही Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना राज्य या स्टेट चुने।
- अब सर्विस चुने उदाहरण के लिए हम नॉर्थ बिहार पावर डिसटीब्यूशन को चुनेंगे।
- अब 12 अंकों का सीए नंबर डालें ये आपके बिजली बिल के ऊपर छपा होता है।
- अब अगर आप भीम ऐप में एक से ज्यादा बैंक जोड़ रखे हैं तो फिर उस में से कोई एक चुने जिसमें से पैसा कटेगा।
- अब नीचे Get Bill Details के बटन पर क्लिक करें
- अब आप का बिजली बिल का डिटेल्स दिखेगा और कितना बकाया है वो भी दिखेगा अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो टोटल अमाउंट को एडिट करके पैसे कम लिख सकते हैं।
- अब नीचे Pay के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना 6 अंकों का यूपीआई पिन डालें और सही के निशान पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके बैंक अकाउंट से उतना पैसा कट जाएगा और बिजली बिल जमा हो जाएगा और ये बहुत ही आसान तरीका था बिजली बिल भरने का।
ये भी पढ़ें
Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2020 का वैध एवं कारगर तरीका
Jio POS Lite App से घर बैठे पैसे कमाए
Bhim App में एक से ज्यादा Bank Account कैसे Add करें
जब आप Bhim App को ओपन किया करेंगे तो होमपेज में ही ऊपर आपके डिफॉल्ट बैंक अकाउंट दिखा करेगा अब इसमें और भी दूसरे बैंक अकाउंट एड करने के लिए ऊपर अपने उसी अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपने जितने भी बैंक अकाउंट यहां पर ऐड कर रखे हैं वो सभी दिखाई देगा और नीचे दाहिने साइड में एक प्लस का चिन्ह मिलेगा इसी प्लस के चिन्ह पर क्लिक करना है।
प्लस के चीन पर क्लिक करते ही आपके सामने भारत में उपलब्ध सभी बैंक के नाम लिखेंगे आप यहां पर जो भी दूसरा बैंक अकाउंट को ऐड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करेंगे।
ध्यान रहे आपके इस बैंक अकाउंट में भी वही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए तो फिर आपके सामने उसने बैंक अकाउंट का डिटेल दिखेगा आप उसके ऊपर क्लिक करेंगे और फिर कंफर्म करेंगे।
कंफर्म करते ही आपका वो बैंक अकाउंट भीम Bhim App में add हो जाएगा अब आप चाहे तो भीम ऐप में एड अपने उन सभी बैंक अकाउंट में एक दूसरे में पैसा भेज सकते हैं।
आप अपने Bhim App के QR Code को कहीं भी शेयर कर सकते हैं आपको अगर कहीं से पैसा मंगाना है तो उस व्यक्ति के पास व्हाट्सएप या मेल के द्वारा आप अपना क्यूआर कोड भेजेंगे और वो व्यक्ति आपके क्यूआर कोड को स्कैन करके आपके भीम ऐप में डिफ़ॉल्ट रूप से सेट बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएगा।
इसके लिए जब आप अपने Bhim App को ओपन किया करेंगे तो होम पेज में ही नीचे एक profile का ऑप्शन दिखेगा आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है।
प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने एक क्यूआर कोड का चित्र आ जाएगा और इसी के नीचे share button पर क्लिक करके आप इसे शेयर कर सकते हैं या फिर download QR के ऊपर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।
Bhim App Se Paise Kaise Kamaye
जब आप भीम ऐप को अपने मोबाइल में पहली बार इंस्टॉल करते हैं और इसमें अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करके पहला ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹51 का welcome gift मिल जाता है।
इस welcome gift को देखने के लिए जब आप अपने भीम ऐप को ओपन करेंगे तो होमपेज में ही ऊपर दाहिने साइड में एक छोटा सा आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो आप का कैशबैक वहीं पर दिख जाएगा।
इस ऐप को जब हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी लांच किए थे तो उन्होंने कहा था कि आप इसे अपने दोस्त रिश्तेदारों में शेयर करिए अपने रेफरल लिंक के द्वारा और आपको प्रति शेयर में ₹10 मिला करेंगे।
लेकिन सिर्फ शेयर करने का पैसा नहीं मिलता है बल्कि आप जिन को शेयर करते हैं वो इसे डाउनलोड एवं इंस्टॉल करके इसमें अपना बैंक अकाउंट एड करते हैं एवं पहला ट्रांजैक्शन करते हैं तब आपको ₹10 का कैशबैक के रूप में मिलता है।
कोई भी एप्लीकेशन जब नया होता है तो शुरुआती में रेफरल लिंक देता है यानी जब आप उसे शेयर करके दूसरे से डाउनलोड करवाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं लेकिन जब वो एप्लीकेशन पुराना हो जाता है मार्केट में अपना पैर जमा लेता है तो फिर बाद में वो कैशबैक देना बंद कर देता है।
भीम ऐप के साथ में भी ऐसा हो सकता है हो सकता है आने वाले समय में इसका रेफरल लिंक बंद हो जाए और शेयर करने का पैसा ना मिले। वैसे आप जब इसे पहली बार अपने फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको कैशबैक के रूप में कुछ पैसे मिलते हैं।
इस ऐप में समय-समय पर कोई ना कोई ऑफर आता रहता है जब आप बिल पे या कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसके साथ में आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता है।
और अंत में
वैसे तो पैसे का लेन देन मोबाइल रिचार्ज टीवी रिचार्ज बिल पे इत्यादि ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर सैकरो एप्लीकेशन मिल जाएंगे लेकिन इनका कोई भरोसा नहीं होता है यहां पर हमारा डाटा लीक हो सकता है एवं कुछ ही मिनट में हमारे बैंक में जमा पैसे गायब हो सकते हैं।
हमें कोई भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल उसकी गुणवत्ता को अच्छी तरह से जांच परख कर ही करना चाहिए क्योंकि वो हमारे फोन में होते हैं और हमारे फोन में हम से जुड़ी लगभग सभी जानकारियां उपलब्ध होती है।
तो हमने यहां पर सीखा Bhim App Se Paise Kaise Kamaye इस ऐप को डाउनलोड करना एवं नया अकाउंट बनाना और बैंक अकाउंट ऐड करके ट्रांजैक्शन करने की प्रक्रिया को भी जाना।
आपको यह पोस्ट Bhim App Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा एवं इस पोस्ट से जुड़ी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट में जरूर शेयर करें। धन्यवाद
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
✌✌✌
इस लेख को पढ़कर काफी अच्छा लगा क्योंकि इस लेख में काफी अच्छी जानकारी दी गई है और मैं आशा करता हूं कि आप हमें इस प्रकार की जानकारी देते रहेंगे।
Dhanywad
you are great many thanks