क्या आपका समस्या भी यही है की adsense pin not received तो हम यहां पर जानेंगे कि bina pin adsense address verification कैसे करें, क्योंकि कई जगहों पर डाक व्यवस्था ठीक न होने के कारण हमारे एड्रेस तक Google के द्वारा भेजा गया pin पहुंच नहीं पाता है।
पिन न मिलने की स्थिति में हमें अपना ऐडसेंस का ऐड्रेस ऑनलाइन वेरीफाइड करना होता है इसके लिए हमें एक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होता है और इन सभी प्रोसेस को इसी पोस्ट में हम जानेंगे और अपना adsense में address का verification का काम पूरा करेंगे बिना पिन के।
bina pin adsense address verification kaise kare
तो अगर आपके address पर भी गूगल के तरफ से भेजा गया pin address verification के लिए नहीं मिल पाया है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है लेकिन उसके पहले हम ये जानेंगे की online address verification हमें कब करना चाहिए।
Adsense Online एड्रेस वेरिफिकेशन कब करें?
जैसे हमारे adsense account में $10 पूरा होता है वैसे Google हमें adsense identity verification के लिए बोलता है यानी हमें अपना पहचान अपने ऐडसेंस अकाउंट में सत्यापित करना होता है।
यानी हमें Google को ये बताना पड़ता है कि हम जिस नाम से adsense account बनाए हैं वो मेरा ही नाम है हम अपना आईडी गूगल को दिखाते हैं और गूगल यह कंफर्म कर लेता है कि वो व्यक्ति आप ही हैं जो नाम अपने ऐडसेंस में दिया है।
हमारा identity कंफर्म होते ही उसी दिन या फिर उसके अगले दिन Google हमारे एड्रेस पर एक छः अंकों का पिन ऐड्रेस वेरीफिकेशन के लिए डाक के द्वारा भेज देता है वही एड्रेस जो हमने अपना adsense account बनाते समय दिया था।
Adsense पिन कितने दिनों में आता है? adsense pin not received?
वैसे तो गूगल के तरफ से भेजा गया address verification pin डाक के द्वारा हमें 7 दिन के अंदर मिल जाता है लेकिन कई बार इसमें टाइम भी लग सकता है और ये 10 से 20 दिन तक का भी समय लेता है।
गूगल इस पिन को रिसीव करने के लिए हमें 28 दिनों का समय देता है अगर आपके एड्रेस पर ये पिन 28 दिन में भी नहीं आ पाता है तो फिर आप अपने adsense account में जाकर दोबारा से एक डुप्लीकेट पिन के लिए रिअप्लाई करते हैं।
और फिर गूगल उसी पिन का डुप्लीकेट कॉपी बनाकर पुनः आपके एड्रेस पर दूसरी बार भेजता है और फिर 28 दिन का समय मिलता है।
तो ऐसे करके हमें तीन बार रिअप्लाई करने का मौका मिलता है यानी पहली बार तो गूगल खुद ही भेज देता है और आपको 28 दिन का समय मिल जाता है इसके बाद तीन बार लगातार आप हर 28 दिन के बाद दोबारा तिबारा से अप्लाई कर सकते हैं।
तो ऐसे करके 28-28 दिन चार बार जोड़ने पर लगभग आपके पास 112 दिन होते हैं इस पिन को डाक के द्वारा प्राप्त करने के लिए।
अगर इतने दिनों के अंदर आपके एड्रेस पर डाक के द्वारा वह पिन आ जाता है तो फिर आप उसी पिन को अपने ऐडसेंस अकाउंट में सबमिट करके अपना adsense address verification कर सकते हैं।
और अगर इन चारों बार में भी आपके एड्रेस पर डाक के द्वारा पिन नहीं आ पाता है तो फिर अब आपके पास Bina pin adsense address verification का एक रास्ता और बच जाता है, जिसमें हम अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके ऐडसेंस अकाउंट में अपलोड करके ऑनलाइन ही करते हैं।
लेकिन जब हम 28-28 दिन करके लगभग 112 दिन का वेट कर लेते हैं तब ऑनलाइन ऐड्रेस वेरीफिकेशन करने का ऑप्शन गूगल हमें देता है उसके पहले नहीं।
तो अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है आपके यहां डाक की व्यवस्था ठीक नहीं है आप 100 से 112 या 115 से 20 दिन तक वेट कर चुके हैं तो अब आपको Bina pin adsense address verification करने की जरूरत है।
Temporary Adsense Ads Serving Limit कैसे ठीक करें
blogging tips hindi 2020 ब्लॉगिंग में 11 जरूरी बातें
how to verify adsense account without pin
तो अब हमें कैसे पता चलेगा कि गूगल ने हमें ऑनलाइन एड्रेस वेरीफिकेशन करने का ऑप्शन दे दिया है इसके लिए सबसे पहले आप Google Adsense में Login करिए।
अब आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट का होम पेज नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। अगर आपका ऐडसेंस अकाउंट में एड्रेस वेरीफिकेशन नहीं हुआ रहता है तो सबसे ऊपर ही एक मैसेज लिखकर आता है your payment are currently on hold because you have not verified your address. (नीचे चित्र देखें)
और इसी मैसेज के सामने लिखा रहेगा learn more तो आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है ये चेक करने के लिए की आपको adsense online address verification का ऑप्शन मिला है या नहीं।
learn more लर्न मोर पर क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा टैब ओपन हो जाएगा और यहां पर ऊपर ही मोटे मोटे अक्षरों में लिखा रहेगा address verification (pin) overview.
अब आप इसी पेज में थोड़ा सा नीचे आएंगे तो एक और मोटा हेडिंग में लिखा रहेगा having problems with your pin? और इस हेडिंग के नीचे एक ब्लू कलर में क्लीकेबल लिंक रहेगा जिसमें लिखा रहेगा pin troubleshooter तो आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है (नीचे चित्र देखें)
ये भी पढ़ें
Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Web Hosting Kya Hai कहा से ख़रीदे जानिए विस्तार से
Pin troubleshooter पर क्लिक करते ही एक दूसरा हेडिंग आ जाएगा और इस हेडिंग में लिखा रहेगा personal identification number फिर इससे नीचे आपसे एक सवाल पूछा जाएगा।
इस सवाल में लिखा रहेगा the value that you’re looking for is labelled balance यानी क्या आपके ऐडसेंस अकाउंट में $10 पूरा हो चुका है तो आपको इसके जवाब में नीचे Yes के ऊपर क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)
Yes के ऊपर क्लिक करते ही आपसे दूसरा सवाल पूछा जाएगा have you received your pin? तो इसके जवाब में आपको No के ऊपर क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)
No के ऊपर क्लिक करते ही आपसे फिर तीसरा सवाल पूछा जाएगा और यह सवाल रहेगा have you already requested three replacement pins यानी कि क्या आप तीन बार रीसेंट पिन करके अप्लाई कर चुके हैं।
तो इसका जवाब में आपको Yes के ऊपर क्लिक करना है यानी कि आप तीन बार रीसेंट पिन कर चुके हैं और आपके पास फिर भी पिन नहीं आया। (नीचे चित्र देखें)
अब आप तीसरी बार में जैसे Yes के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे नीचे के तरफ दो लाइन में लिखा हुआ एक मैसेज आएगा और उसी मैसेज में Contact us ब्लू कलर में क्लीकेबल लिंक के रूप में रहेगा, और आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)
ध्यान रहे ये Contact us का लिंक आपको तभी मिलेगा जब आप तीन बार रीसेंट पिन कर चुके हैं अगर आपने एक बार या फिर दो ही बार किया है तो अभी आपके पास समय है आप वेट करिए ये लिंक आपको अभी नहीं मिल सकता है।
जैसे आप Contact us लिंक के ऊपर क्लिक करेंगे वैसे आप एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर ऊपर हेडिंग में लिखा रहेगा personal identification number (pin) और इसके नीचे एक छोटा सा फॉर्म में आपको कुछ इंफॉर्मेशन भरना है।
इस फॉर्म में सबसे ऊपर आप अपना एडसेंस अकाउंट वाला नाम डालेंगे और उसके नीचे आपके एडसेंस अकाउंट वाला ईमेल पहले से डला रहेगा फिर तीसरा नंबर में आप अपने ऐडसेंस का publisher ID डालेंगे।
आईडी डालने के बाद उसके नीचे submit an attachment लिखा रहेगा और उसके नीचे browse पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में आपने अपना आईडी को जहां भी स्कैन करके रखा है वहां से अपलोड कर लेना है।
ध्यान रहे यहां पर आपको आईडी के रूप में तीन तरह के डॉक्यूमेंट में से किसी एक को देना है पहला voter ID card अगर ये नहीं है तो फिर driving licence और अगर ये भी नहीं है तो फिर passport.
ये भी पढ़ें
best hindi blogs – भारत में 25 Top हिंदी Blogger के लिस्ट आपको पता होना चाहिए
7 जरुरी WordPress Plugin जो सभी Blogger यूज करते हैं
इन तीनों आईडी में से किसी एक आईडी को या तो आप खुद से अपने मोबाइल से फोटो लेकर और एक ही फोटो में दोनों तरफ के हिस्से को करके पहले से रख लेना है ताकि यहां पर अपलोड किया जा सके।
या फिर आप किसी साइबर कैफे के यहां अपने डॉक्यूमेंट के दोनों तरफ के हिस्से को स्कैन करवा कर अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ले सकते हैं।
यहां पर आपको एक ही बार डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा इसलिए आप अपने आईडी के दोनों तरफ के हिस्से को एक ही तरफ करना ना भूले।
ID अपलोड कर लेने के बाद नीचे Submit के ऊपर क्लिक कर देना है और आपका bina pin adsense address verification का काम यहीं पर पूरा हो जाएगा।
24 घंटे के अंदर ही आपको ऐडसेंस के तरफ से एक ईमेल आ जाएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका एड्रेस वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरा हो चुका है, और आपका ऐडसेंस अकाउंट fully approval हो जाएगा।
अगर आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को वीडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखिए इस वीडियो में अपने आईडी को अपने मोबाइल से किस तरीके से फोटो लेकर दोनों तरफ का हिस्सा एक तरफ करना है और कैसे bina pin adsense address verification करना है सभी जानकारी बताई गई है।
तो हमने यहां पर जाना how to verify adsense account without pin यानी बिना पिन के अपने ऐडसेंस का एड्रेस वेरीफाई करने का प्रोसेस सिखा।
ध्यान रहे adsense में address वेरीफिकेशन के लिए आधार कार्ड या पेन कार्ड का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इसे एक्सेप्ट नहीं किया जाता है फिलहाल इस आईडी से आप ऐड्रेस वेरीफिकेशन नहीं कर सकते हैं आगे चलकर हो सकता है कि इसमें बदलाव किया जाए।
अगर आप का adsense account में address verification फेल हो जाता है तो कुछ दिन के बाद आपके यूट्यूब वीडियो या फिर blog, website पर एड आना बंद हो जाएगा इसलिए इसे गंभीरता से लें।
अगर आपके पास इस पोस्ट bina pin adsense address verification से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल या सुझाव अभी भी बाकी है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Hello to every , as I am genuinely keen of reading this web site’s post to be updated daily.
It carries good data.
I am in fact grateful to the holder of this web page who has shared this
great paragraph at at this place.
Mera Kam jald hi ho jaye
Bahut hi acchi jankari di hai aapka bahut bahut abhaar
Why people still use to read news papers when in this technological globe all is presented on net?
Bro abhi mera address verification complete nahi hua h lekin ( reject ) nahi hua h fir bhi ads nahi aa raha h 4-5 din se
Namskar ji bhai ji
मेरा एक सवाल है कि यदि हम अपने ब्लॉग के लिए ऐडसेंस अप्रूवल लेते हैं तो क्या उसमें भी हमको जो ऐडसेंस पिन आता है वह डाक के द्वारा आएगा या फिर यूट्यूब के लिए ऐडसेंस अप्रूवल लेने पर ही ऐडसेंस पर डाक के द्वारा आता है?
और सर क्या आप किसी और को भी काम दे सकते हैं मेरे सवालों पर गौर फरमाने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो और आप खूब तरक्की करें.