क्या आप बीएसएनएल यूजर हैं और आप BSNL Recharge कैसे करें का प्रोसेस सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम मोबाइल से अपना बीएसएनएल सिम का रिचार्ज करना सीखेंगे।
अभी हाल ही में BSNL ने 4g सर्विस को चालू कर दिया है और बहुत से लोग दूसरे सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं या फिर बीएसएनल का नया सिम ले रहे हैं।
इस समय भारत में BSNL का Recharge Plan सबसे सस्ता है इसलिए यूजर्स की संख्या बहुत तेजी से यहां पर बढ़ रहा है लेकिन बहुत से लोगों को बीएसएनएल का रिचार्ज करने नहीं आता है और इतना सा काम के लिए उन्हें दुकान पर जाना पड़ता है।
लेकिन आप घर बैठे बीएसएनल के ऑफिशियल मोबाइल एप के द्वारा अपना बीएसएनएल सिम को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं और इसी एप के अंदर Offer भी चेक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Jio Phone में Richarge कैसे करें
BSNL Recharge कैसे करें मोबाइल एप के द्वारा
BSNL Recharge कैसे करें बहुत ही आसान होता है लेकिन कुछ लोगों को इसकी जानकारी ना होने के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अपना BSNL Sim का Offer Check करने एवं सिम का रिचार्ज करने के लिए हमें सिर्फ 4 स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- 1. BSNL Selfcare को डाउनलोड करें।
- 2. BSNL Selfcare में रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
- 3. अपना bsnl सिम का ऑफर इस एप में चेक करें।
- 4. डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रिचार्ज करने का प्रोसेस पूरा करें।
BSNL Selfcare को डाउनलोड करना
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर बीएसएनएल के ऑफिशियल एप BSNL Selfcare इस ऐप को डाउनलोड करें, ये एप नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)
हमने BSNL Selfcare एप को डाउनलोड कर लिया है अब हम इस एप में अपना BSNL No का रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस करेंगे।
BSNL Selfcare में Registration करना
BSNL Selfcare में Registration करने के लिए आप अपने मोबाइल में इस एप को ओपन करें और ओपन होते ही ये एप आपके मोबाइल के फोन कॉल्स को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगा तो इसे अलाउ करने के लिए Allow के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब एक बार फिर से इस एप को आपके मोबाइल डिवाइस के लोकेशन को एक्सेस करने के लिए परमिशन दें इसके लिए Allow बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब तीसरा चरण में एक बार फिर से आप इस एप को अपने मोबाइल डिवाइस में फोटो मीडिया एवं फाइल्स को एक्सेस करने के लिए परमिशन दें इसके लिए Allow बटन दबाएं। (नीचे चित्र देखें)
अब आप इस एप का भाषा चुनें आप इस एप को किस भाषा में इस्तेमाल करना चाहते हैं इंग्लिश या हिंदी दोनों में से किसी एक पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप इस एप में Login और रजिस्टर वाले पेज पर आ चुके हैं, अगर आपका अकाउंट पहले से इस एप में है तो फिर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और अगर आप पहली बार इस एप को डाउनलोड कर रहे हैं तो फिर यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे Register के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Register के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा।
अब इस फॉर्म में आप निम्नलिखित जानकारी भरें।
- BSNL No
- Full Name
- Email ID
- Password
फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद नीचे Create Account के बटन पर क्लिक करें, ध्यान रहे पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर्स का होना चाहिए जिसमें नंबर्स एवं स्पेशल करैक्टर मिला होना चाहिए। (नीचे चित्र देखें)
उदाहरण के लिए आपका पासवर्ड इस प्रकार होना चाहिए- g123456H@ आप इसी पासवर्ड को कॉपी पेस्ट ना करें बल्कि अपने तरफ से एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
Create Account के बटन पर क्लिक करते ही आपके BSNL No पर एक 6 अंको का ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालने के बाद नीचे Verify & Process के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
OTP Verify होते ही पर आपका अकाउंट BSNL Selfcare App पर सफलतापूर्वक बन के तैयार हो जाएगा और आपके मोबाइल के स्क्रीन पर Congratulations का एक मैसेज दिखने लगेगा अब आप Proceed के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपको ये एप और भी अपना बीएसएनल अकाउंट को एड करने के लिए बोलेगा अगर आपके पास और भी बीएसएनएल सिम है तो उसे भी इस अकाउंट में ऐड कर सकते हैं या फिर ऊपर दाहिने साइड में Skip के बटन पर क्लिक करें
Skip के बटन पर क्लिक करते ही आप इस एप के होम पेज में आ जाएंगे और यहां पर आपके अपना बीएसएनल सिम का पूरा डिटेल्स दिखेगा जैसे आपके सिम पर कौन सा रिचार्ज है, वॉइस बैलेंस कितने हैं एवं SMS बैलेंस कितने हैं और डाटा बैलेंस कितना बचा है, आपके सिम के रिचार्ज की वैलिडिटी क्या है इत्यादि। (नीचे चित्र देखें)
BSNL Recharge Kaise Kare
अब आप इस एप के होम पेज पर ही Recharge Now के बटन पर क्लिक करके अपना बीएसएनएल सिम के रिचार्ज कर सकते हैं और Offers के बटन पर क्लिक करके अपने सिम पर चल रहे ऑफर्स को भी चेक कर सकते हैं जैसे ऊपर चित्र में टिक मार्क करके दिखाया गया है।
अपना BSNL Sim का Recharge करने के लिए Recharge Now के रेड बटन पर क्लिक करें और फिर आप रिचार्ज वाले पेज पर आ जाएंगे।
अब आपके इस एप में रजिस्टर बीएसएनएल सिम दिखेगा अब नीचे अमाउंट डालें या फिर Browse Plan पर क्लिक करके आप अपने सिम पर चल रहे रिचार्ज प्लान को देखें या फिर नीचे Recommended Packs में दिखाए जा रहे प्लान में से किसी एक को चुने। (नीचे चित्र देखें)
हम यहां पर Recommended Packs में दिखाए जा रहे ₹97 का प्लान को चुनेंगे जिसमें ₹97 में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिल रहा है साथ ही 2GB डाटा प्रतिदिन 18 दिन के लिए मिलेगा।
इसके लिए ₹97 वाला बॉक्स पर आप जैसे क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक पॉप अप आएगा और इस प्लान में आपको क्या-क्या मिल रहा है उसकी जानकारी दिखेगी अब नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Continue के बटन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां से आप ₹97 का पेमेंट credit card, debit cards, netbanking, cash cards/wallets या UPI इनमें से कोई सा भी एक माध्यम को चुन सकते हैं हम यहां पर डेबिट कार्ड के द्वारा ₹97 का पेमेंट करेंगे इसके लिए Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपका डेबिट कार्ड कौन से बैंक का है इसे चुनने के लिए all visa Mastercard debit card इस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें इससे आप अपने किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड के द्वारा ₹97 का पेमेंट कर सकते हैं। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपने डेबिट कार्ड का डिटेल्स डालें जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी मंथ, एक्सपायरी ईयर, सीवीवी नंबर एवं कार्ड होल्डर नेम और फिर नीचे कार्ड होल्डर के नाम और फिर सबसे नीचे Pay Now के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
जैसे ही आप अपना कार्ड के डिटेल्स डाल कर Pay Now के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप उसी बैंक के वेबसाइट पर आ जाएंगे अब यहां पर आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर आया हुआ ओटीपी को डालें और फिर नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
ओटीपी सबमिट होते ही आपके बैंक से ₹97 कट जाएगा और आपका BSNL Sim का Recharge सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा अब आप अपने इस रिचार्ज को BSNL Selfcare App के होम पेज में ही देख सकते हैं।
तो देखा आपने कितना आसान है BSNL Selfcare App के द्वारा BSNL Sim का Recharge करना।
अब हम BSNL Selfcare App के द्वारा अपना बीएसएनएल सिम के आकर्षक ऑफर को चेक करना सीखेंगे। ये भी पढ़ें: Jio 4G Internet Speed कैसे बढ़ाएं
BSNL Offers कैसे चेक करें।
BSNL Offers चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में BSNL Selfcare App को ओपन करें और होम पेज में ही नीचे Offers के टैब पर क्लिक करें अब आपके सामने आपके बीएसएनएल सिम के सभी ऑफर देखेंगे।
अब आप इनमें से किसी भी ऑफर्स को चुनने के लिए उसके ऊपर क्लिक करें और फिर जैसे ऊपर रिचार्ज करने का प्रोसेस बताया गया है वैसे करके अपने सिम को रिचार्ज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें: Jio FiberNet कैसे लगाएं
BSNL Postpaid Bill Pay करना
BSNL Selfcare App के द्वारा आप बीएसएनएल प्रीपेड सिम के साथ ही बीएसएनएल पोस्टपेड सिम के बिल को भी पे कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपने मोबाइल में BSNL Selfcare App को ओपन करें और फिर नीचे Pay Bill के टैब पर क्लिक करें और फिर अपना बीएसएनएल पोस्टपेड नंबर डालने के बाद Quick Pay के बटन पर क्लिक करें।
अब पेमेंट करने के लिए कोई भी एक माध्यम चुने और फिर बैंक ओटीपी वेरीफाइड करके पेमेंट को सफलतापूर्वक पे करें। ये भी पढ़ें: Jio Tower Installation Apply
Google से करें BSNL Recharge
आप गूगल ब्राउजर या गूगल के क्रोम ब्राउजर से भी अपना BSNL Mobile का रिचार्ज बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र को ओपन करें।
- अब सर्च बॉक्स में टाइप करें bsnl recharge और सर्च करें।
- अब सबसे ऊपर ही बीएसएनएल का क्विक रिचार्ज पोर्टल दिखेगा उस पर क्लिक करके ओपन करें।
- अब अपना बीएसएनल नंबर टाइप करें सर्कल चुने और फिर Next बटन क्लिक करें।
- अब एक प्लान चुने और फिर Process बटन क्लिक करें।
- अब पेमेंट करने के लिए एक जरिया चुने उदाहरण के लिए पेटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि।
- पेमेंट पूरा करें और फिर आपका bsnl number recharge हो जाएगा।
तो देखा आपने कितना आसान है बीएसएनएल नंबर को रिचार्ज करना। इस तरह से आप बीएसएनएल मोबाइल ऐप एवं गूगल के द्वारा अपना बीएसएनल नंबर को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।
और अंत में
इस पोस्ट BSNL Recharge कैसे करें में हमने सीखा BSNL Selfcare App के द्वारा अपना बीएसएनल सिम का रिचार्ज करना, ऑफर चेक करना एवं बिल पे करना, हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल बाकी रह गया है तो नीचे कमेंट करके हमारे साथ साझा करें हम आपके सवालों को देखने के बाद उसका रिप्लाई अवश्य करेंगे।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Hi
apki jankri achhi hai