क्या आप copyright registration online करना जानते है, यहां पर हम जानेंगे भारत में कॉपीराइट कानून क्या है, online या offline आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है एवं नियम उल्लंघन में सजा का क्या प्रावधान है।
अगर आप एक Blogger हैं YouTuber हैं या लेखक हैं या किसी भी तरह के अन्य सामग्री के स्वामी हैं और उसका Copyright का Registration कराना चाहते हैं जिसके जरिए आप उस सामग्री पर अपना हक जता सकें तो यह पोस्ट आप ही के लिए है।
भारत में Copyright के अधिकार बचाने के लिए कानून बना है और इस कानून के जरिए आप अपने किसी भी तरह के सामग्री पर कॉपीराइट का अधिकार जमा सकते हैं लेकिन वो सामग्री आप ही का होना चाहिए और उसे सिद्ध करना होता है।
ये पोस्ट Copyright Registration Online यानी घर बैठे ही अपने सामग्री के ऊपर अपना अधिकार जमाने का और उस सामग्री का स्वामी बनने के लिए प्रोसेस बताया गया है। इसके लिए कई सारे प्रोसेस होते हैं उदाहरण के लिए अगर आपके पास कोई इमेज या वीडियो है तो आपको ये सिद्ध करना होता है कि वो आप ही का है उस फोटो को आप ही ने क्लिक किया है।
भारत में कॉपीराइट कानून क्या है
क्या आप जानते हैं आप जो भी फोटो अपने कैमरे से क्लिक करते हैं या फिर किसी सॉफ्टवेयर में डिजाइन करते हैं उस पर आपका अपना पूरा अधिकार होता है, और आप उस सामग्री पर अपना कॉपीराइट सिद्ध करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जब आप अपनी फोटो के कॉपीराइट का अधिकार क्लेम करके ले लेते हैं, तो फिर उस फोटो को कोई भी और आपके मर्जी के बिना यूज़ नहीं कर सकता है, और अगर आपका वो फोटो या वीडियो कोई चोरी करके इस्तेमाल करता है तो फिर आप उसके खिलाफ दावा ठोंक सकते हैं।
अगर फिर भी कोई आपके फोटो को कहीं से डाउनलोड करके और यूज कर लेता है तो फिर आप उसके खिलाफ कंप्लेंट कर सकते हैं।
कॉपीराइट अधिनियम की धारा 25 के अनुसार भारत में आप अपने फोटो को डिजाइन करने या फिर कैमरा से क्लिक करने के तारीख से 7 साल की अवधि तक आपके फोटो का कॉपीराइट सुरक्षा प्रदान की जाती है।
यानी कि आप अपना फोटो जिस दिन डिजाइन की है या फिर कैमरे से क्लिक की है उस दिन से लेकर 60 साल तक आपके फोटो को कोई और आपके मर्जी के बिना यूज़ नहीं कर सकता है।
लेकिन ये तभी होगा जब आप अपने फोटो के लिए क्लेम करके कॉपीराइट का अधिकार ले चुके हैं।
ये भी पढ़े:- Atal Pension Yojana apply कैसे करें
copyright registration online
आपके फोटो की गुणवत्ता का कोई मायने नहीं है भले ही कितना भी बेकार से बेकार आपका फोटो हो चाहे जैसे भी हो अगर वह आपका है आप खुद से क्लिक किए हैं या फिर डिजाइन किए हैं और उसका कॉपीराइट का अधिकार ले चुके हैं तो फिर वो 60 साल के लिए आपका ही रहेगा।
भारत में कॉपीराइट संरक्षण की अवधि 7 साल की होती है वहीं अमेरिका या अन्य यूरोपीय संघ में इसकी अवधि 70 साल की होती है।
नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप Copyright Registration Online यानी अपने सामग्री के लिए कॉपीराइट का अधिकार प्राप्त करने के लिए क्लेम करें।
कॉपीराइट प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है
copyright registration online प्राप्त करने की प्रक्रिया करने के लिए भारतीय कॉपीराइट कार्यालय की वेबसाइट पर जाके फॉर्म भरना होता है।
इस साइट के ओपन होते हैं यहां पर सबसे पहले आपको यूजरनेम पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा डालकर सबमिट करना होता है, और अगर आप न्यू यूजर हैं तो फिर new user registration पर क्लिक करके अपना कुछ जानकारी डालकर रजिस्टर करना होगा।
copyright registration online में क्या भरना होगा
रजिस्ट्रेशन कर आते समय आपको अपना पर्सनल डिटेल यानी नाम पता राष्ट्रीयता के बारे में बताना होता है, आप जिस काम के लिए कॉपीराइट का आवेदन कर रहे हैं वो आपका अपना है या फिर आप उसका प्रतिनिधि है ये भी घोषित करना होता है।
एवं उस काम का संक्षिप्त विवरण भी भरना होगा फॉर्म में साथ ही उसका एक हेडिंग देना होगा और अगर आप किसी वेबसाइट का कॉपीराइट के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उस वेबसाइट का यूआरएल देना होगा आपकी वेबसाइट कौन सी भाषा में है वो भी भरना होता है।
copyright registration online फॉर्म भरने के बाद आपको कुछ संलग्न भी अपलोड करना होगा जिसका विवरण नीचे है
- अनापत्ति प्रमाण पत्र
- काम की 3 प्रतियां (यानी कि अगर आप किसी इमेज के लिए कॉपीराइट का आवेदन कर रहे हैं तो उस इमेज का तीन प्रति)
- प्रकाशक से अनापत्ति प्रमाण पत्र
- प्रकाशक का नाम पता नागरिकता
- इसके साथ ही आपको ₹50 से लेकर ₹600 तक का फीस देना होता है।
ये भी पढ़े:- Pan Card Ko Aadhaar Se Kaise Link Kare – हिंदी में
कॉपीराइट पंजीकरण करने के बाद क्या होगा
आपको कॉपीराइट पंजीकरण कर लेने के बाद एक महीना तक इंतजार करना होता है। लेकिन आप ये सुनिश्चित करें कि आपने जिस सामग्री के लिए कॉपीराइट पंजीकरण करवाया है वो आप ही का है और उस पर आपका अधिकार सिद्ध है।
एक महीना तक हमें इसलिए इंतजार करना पड़ता है क्योंकि आपके द्वारा दिए गए इमेज या फोटो के लिए कोई और अब जैकसन फाइल तो नहीं कर रहा है।
क्योंकि विभाग यह देखना चाहता है कि आप कहीं दूसरे का फोटो के लिए कॉपीराइट पंजीकरण तो नहीं करवा रहे हैं, अगर वह दूसरे का फोटो होगा तो फिर वह ऑब्जेक्शन फाइल करेगा।
अगर इन 1 महीने के दौरान कोई ऑब्जेक्शन फाइल नहीं करता है तो परीक्षक के द्वारा आपके द्वारा किए गए आवेदन की जांच की जाती है, और फोटो को पंजीकरण करने के लिए उप पंजीयक के पास भेज दिया जाता है।
लेकिन अगर आपके द्वारा दिए गए इमेज या फोटो के खिलाफ कोई अब जैक्सन आता है तो रजिस्ट्रार दोनों पक्षों को पत्र भेजकर उनकी बातों को सुनता है उसके बाद निर्णय लेता है कि आपके द्वारा किए गए आवेदन को स्वीकार करना है या रद्द करना है।
अगर आपके द्वारा किए गए आवेदन स्वीकार किए जाते हैं तो कार्यालय की तरफ से आपको एक स्वीकृति पत्र भेजा जाता है, अगर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं तो फिर कार्यालय के ही तरफ से एक और स्वीकृति पत्र आपको मिल जाता है।
ऑफ़लाइन कॉपीराइट पंजीकरण कैसे करे
अगर आप ऑफलाइन अपने फोटो का कॉपीराइट का अधिकार लेना चाहते हैं तो यही प्रक्रिया कॉपीराइट कार्यालय में जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं।
कॉपीराइट कार्यालय का ऑफिस दिल्ली में द्वारका में है यहां पर आप भौतिक तौर पर भी जमा कर सकते हैं या स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भी भेजा जा सकता है।
अगर आप दिल्ली या द्वारका का निवासी है तो कॉपीराइट कार्यालय के ऑफिस में अपना सभी दस्तावेज एवं वो मोबाइल या कंप्यूटर जिसमें सामग्री रखी गई है उसे लेकर जा सकते हैं और फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:- aadhaar card appointment online – कैसे बुक करें
कॉपीराइट का उल्लंघन कब माना जाता है
आपके द्वारा बनाया हुआ कोई भी कंटेंट जैसे लेखन गाना फिल्म डिजाइन कला इत्यादि पर आपका पूरा कानूनी अधिकार होता है अगर आप इन सब चीजों के लिए कॉपीराइट का अधिकार ले चुके हैं।
अगर आपके द्वारा बनाया हुआ कंटेंट कोई पर्सनल इस्तेमाल के लिए लेता है तो जायज है लेकिन अगर वह उस कॉन्टेंट का प्रचार प्रसार करता है या बेचता है आपके मर्जी के बिना तो फिर यह कानून का उल्लंघन है।
और ऐसा होने पर आप अपने सामग्री के स्वामी होने के नाते उसका बचाव के लिए कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं। अगर आपके सामग्री को आपके अनुमति के बिना इंटरनेट पर इस्तेमाल किया गया है तो उसे रिमूव किया जाएगा या किसी भी तरह से इस्तेमाल करने वालों के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।
कॉपीराइट एक्ट में दोषी को क्या सजा है
अगर कोई कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करता है और दोषी पाए जाने पर एक साल तक की सजा एवं आर्थिक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
कॉपीराइट का अधिकार वाला व्यक्ति डैमेज क्लेम कर सकता है यानी कि जिसने कॉपीराइट का उल्लंघन करके कोई कंटेंट का इस्तेमाल जितना भी पैसे कमाने में किया है उतना पैसे का डैमेज क्लेम होता है।
कहीं से भी फोटो वीडियो या अन्य सामग्री लेते समय उसके कॉपीराइट का पॉलिसी जरूर पढ़े और तभी इस्तेमाल करें।
तो हमने यहाँ पर सीखा copyright registration online कैसे करे, भारत में कॉपीराइट कानून क्या है, एवं नियम का उल्लंघन में सजा क्या है। अगर फिरभी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट करे
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
aapne achchhi jaankari di. kya apni book ke copyright ragistation ke liye poori book ki copy bhejni padti hai
पहले आप ISBN नंबर ले लीजिए इसके लिए आप ऑनलाइन इनके वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं, फिर कॉपीराइट का अधिकार पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लीजिएगा
ISBN number आपके बुक के पहचान के लिए होता है और कॉपीराइट आपके बुक पर आपका अधिकार साबित करता है।
ध्यान रहे ये दोनों आवेदन आप तभी कर सकती हैं जब आप के बुक में लिखा गया आप ही का कंटेंट हो कही से कॉपी पेस्ट किया गया ना हो।
किसी सोफ्टवेयर या मोबाइल एप्लिकेशन का कोफीराईट करवाना है। तो क्या पुरा सोर्स कोड को पिडिएफ जरिये अपलोड करना होगा ।
Im 12th students hu.me aapko batana chahta hu ke aap 12th ke exam cancel karo ya nahi karo,par hum students jo corona ke pechle saal jo gav gaye the aur unhe 12th ka board ka form fill up karne ko nahi mila tha plz hame me pass kare ya form bharne ke liye dede plz sir. Thank you
मैंने अगर कोई वीडियो बनाया है तो मुझे पहले उसका कॉपीराइट कराना पड़ेगा, फिर उस वीडियो का कॉपीराइट कराने के कितने दिनों बाद मैं उस वीडियो को सोशल मीडिया या किसी साइट पर अपलोड कर सकता हूं! जैसा कि आपने बताया कि हमें उसका रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 1 महीने तक का इंतजार करना पड़ता है तो आपके कहने का मतलब रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कभी भी उस वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर 1 महीने का इंतजार करना पड़ेगा
क्या हम पेंटिंग पर ISBN ले सकते । इसके बाद कापीराइट करवाना होगा क्या।
I am writer have written a book Motivation an Art of living
श्री मन महोदय योगी आदित्यनाथ जी
में कमल प्रजापति जिला फ़िरोज़ाबाद से में आप से बात करना चाहते है
समस्या हैं जी
मैंअपनी रचना, डिजाइन को सुरक्षित रखने के लिये काॅपीराइट करबाना चाहती हुँ।
कैसे करे. वेवसाइट का नाम चाहिए!
Lon
Make 1 km rural road in good condition. This is in U.P. Distt Amroha Tehsil Dhanaura Tehsil Dhanaura. Road from Dhanaura Police Station to Dehra Kadar Baksh.