Covid Vaccination Certificate Download कैसे करें WhatsApp के द्वारा

अगर आप Covid Vaccine का Dose ले चुके हैं तो इसका Certificate भी Download करके रखना जरूरी है क्योंकि कई जगहों पर इसकी मांग होती है और हमें इस सर्टिफिकेट को दिखाना होता है।

वैसे तो Covid Vaccination Certificate को डाउनलोड करने के लिए कई सारे रास्ते हैं लेकिन इस पोस्ट में हम सबसे आसान रास्ता WhatsApp के द्वारा इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना बताएंगे।

इसके अलावा हम इस सर्टिफिकेट को Umang App एवं Aarogya Setu App के द्वारा भी डाउनलोड करने का प्रोसेस जानेंगे।

और ये Certificate PDF File में रहेगा फिर इसे आप या तो प्रिंट करा सकते हैं या फिर ऐसे ही इस पीडीएफ को कहीं भी दिखा सकते हैं।

पिछले पोस्ट में हमने Covid Vaccine Registration का प्रोसेस सीखा था इस पोस्ट में हम सर्टिफिकेट को व्हाट्सएप एवं आरोग्य सेतु एप, उमंग एप और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के साइट से डाउनलोड करना सीखेंगे।

Covid Vaccination Certificate Download Kaise Kare WhatsApp के द्वारा

covid vaccination certificate download kaise kare
covid vaccination certificate download kaise kare

अपने WhatsApp पर Covid Vaccination Certificate पाने के लिए आपका व्हाट्सएप उसी मोबाइल नंबर से चलना चाहिए जिस नंबर को आप वैक्सीन का डोज लेते समय दिए थे।

अगर आपका WhatsApp किसी और नंबर से चल रहा है तो इसे चेंज करें और Vaccine का Dose लेते समय जिस मोबाइल नंबर को आपने दिया था उसी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप को चालू करें, और फिर नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • 1. सबसे पहले आप अपने फोन बुक में 9013151515 इस नंबर को सेव करें।
  • 2. अब अपना WhatsApp ओपन करें और जिस नाम से ऊपर बताए गए नंबर को सेव किया है उस नाम को सर्च करें।
  • 3. अब इस नंबर पर एक मैसेज टाइप करें Certificate और फिर मैसेज सेंड करें।
  • 4. अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को टाइप करके सेंड करें।
  • 5. अब उस नंबर से जितने भी लोग (ज्यादा से ज्यादा चार लोग) वैक्सीन लिए हैं उन सभी के नाम का लिस्ट आ जाएगा।
  • 6. अब उस लिस्ट में आप जिस भी व्यक्ति के Vaccination Certificate पाना चाहते हैं उस नंबर को टाइप करके सेंड करें।
  • 7. अब आपके सामने उस व्यक्ति के Vaccination Certificate का PDF File आ जाएगा उस फाइल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।

तो ऐसे करके आप अपना Covid Vaccination Certificate को अपने WhatsApp पर जितनी बार चाहे उतनी बार मंगा सकते हैं।

Aarogya Setu App से Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करना।

अगर आप अपना Covid Vaccination Certificate को Aarogya Setu के द्वारा डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Aarogya Setu App को डाउनलोड करें, और फिर नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • 1. Aarogya Setu में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें।
  • 2. अब सबसे ऊपर ही Vaccination या टीकाकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 3. अब आप अपना वो मोबाइल नंबर डालें जो आपने Vaccine लेते समय दिया था और फिर proceed to verify के बटन पर क्लिक करें।
  • 4. अब आपके उस मोबाइल नंबर से जितने भी लोगों ने Vaccine का Dose लिया है उन सब के नाम का लिस्ट आ जाएगा।
  • 5. अब आप जिस भी व्यक्ति का Vaccination Certificate डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम के आगे बने हुए चार कोना छोटा बॉक्स पर क्लिक करें।
  • 6. अब आप इस PDF File को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के हरे बटन पर क्लिक करें।

डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही Vaccination Certificate आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा लेकिन इस फाइल को ओपन करने के लिए आपके मोबाइल में कोई पीडीएफ फाइल रीडर होना चाहिए उदाहरण के लिए Adobe Acrobat Reader या कोई अन्य एप।

अब आप चाहें तो इस Vaccination Certificate के PDF File को प्रिंट करा कर अपने पास रख सकते हैं या फिर जहां भी जरूरत पड़े वहां पर इसे अपने मोबाइल में ही ओपन करके दिखा सकते हैं।

Umang App के द्वारा Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करना

अगर आप Umang App के द्वारा Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल में Umang App को डाउनलोड करें और फिर इसे ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • 1. Umang App में रजिस्ट्रेशन करने के बाद इस ऐप के होम पेज में ही Co-Win इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 2. और अब Download Vaccination Certificate इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 3. और अब अपना वो मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस मोबाइल नंबर के द्वारा अपने Vaccination का डोज लिया था, और फिर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • 4. अब आपके उसी मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करके Verify OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • 5. अब Beneficiary Name चुने और फिर Download के बटन पर क्लिक करें।

अगर आपके मोबाइल में कोई पीडीएफ रीडर एप होगा तो फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते ही उसी एप में आपका Vaccination Certificate का PDF File ओपन हो जाएगा आप चाहें तो इसे प्रिंट कर सकते हैं या फिर ऐसे ही अपने मोबाइल में रख सकते हैं।

Computer में Vaccination Certificate डाउनलोड कैसे करें।

अब हम अपने कंप्यूटर में Ministry of Health and Family Welfare के साइट पर जाकर Covid Vaccination Certificate को डाउनलोड करेंगे इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • 1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Ministry of Health इस साइट को ओपन करें।
  • 2. अब आपने जिस मोबाइल नंबर के द्वारा Vaccine Dose लिया था उसे यहां पर दर्ज कर के नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
  • 3. अब आपके उसी मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को यहां पर दर्ज करने के बाद नीचे Verify & Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • 4. अब आपके उस मोबाइल नंबर के द्वारा जितने भी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है उन सभी व्यक्ति का नाम दिखेगा।
  • 5. अब आप जिस भी व्यक्ति का Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम के सामने Show Certificate के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और फिर नीचे Download के बटन पर क्लिक करें।
  • 6. अब इस सर्टिफिकेट को सेव करने के लिए आपके कंप्यूटर में लोकेशन पूछा जाएगा लोकेशन चुने और फिर Save के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते हैं आपके कंप्यूटर में आपका Covid Vaccination Certificate डाउनलोड होके सेव हो जाएगा।

ये भी पढ़ें
Railway Ticket Booking Agent Kaise Bane

Online Cheque Book Request Form कैसे भरे

Bijli Bill Download Kaise Kare

IRCTC New Account Open कैसे करें

और अंत में

तो यहां पर हमने Covid Vaccination Certificate डाउनलोड करने का चार तरीका के बारे में बात किया और इसमें सबसे आसान तरीका WhatsApp वाला है क्योंकि यहां पर आपको सिर्फ एक मैसेज सेंड करना होता है और फिर आपके मोबाइल में ये सर्टिफिकेट का पीडीएफ फाइल आ जाता है।

हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के जरिए आपके कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से संबंधित सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर अभी भी आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Comment