इस पोस्ट में हम सीखेंगे की CSC Profile Update Kaise Kare जैसे ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर चेंज करना, पासवर्ड रिसेट या अपडेट करना, बैंक अकाउंट बदलना, नाम या जन्म तिथि में बदलाव करना इत्यादि।
अगर आप Jan Sewa Kendra चलाते हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने CSC Account में निम्नलिखित बदलाव कर सकते हैं।
- बैंक अकाउंट अपडेट करना।
- अपना नाम में बदलाव करना।
- गलत जन्मतिथि को सुधारना।
- अपना फोटो बदलना।
- ईमेल आईडी बदलना।
- मोबाइल नंबर बदलना।
- पासवर्ड चेंज करना।
- CSC Certificate डाउनलोड करना।
यानी यहां पर अपने CSC Account को पूरी तरह से मैनेज करने का कंपलीट प्रोसेस बताया जाएगा। क्योंकि समय-समय पर हमें अपना CSC Profile Update करने की आवश्यकता होता ही है इसलिए इस पोस्ट को आप अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करके रख सकते हैं ताकि जब भी प्रोफाइल में बदलाव करने की आवश्यकता परे तो आप इसे ओपन करें और आपका काम आसान हो जाए।
CSC Profile Update Kaise Kare
अपना CSC Account में Login करके किसी भी तरह की जानकारियों को अपडेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले हम अपना CSC Account में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करेंगे इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा करें। ये भी पढ़ें: PM Kisan KYC Kaise Kare
CSC Account में Mobile Number बदलना
Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://register.csc.gov.in/ इस साइट को ओपन करें।
Step2: अब ऊपर दाहिने साइड में My Account इस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर दिए गए फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियां भरें।
- अपना 12 अंकों का CSC ID डालें।
- Fingerprint को चुनें, और अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई फिंगरप्रिंट डिवाइस अटैच करें।
- दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें।
- छोटे डब्बे पर क्लिक करके कंसेंट दें।
- Submit बटन पर क्लिक करके प्रोसेस आगे बढ़ाएं। (नीचे चित्र देखें)
Step3: अब ऊपर बाएं साइड में कंसेंट देने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर फिंगरप्रिंट डिवाइस पर आप अपना अंगूठा रखें और फिर Start Capture के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step4: अब आप अपने CSC Account में सफलतापूर्वक लॉगिन हो चुके हैं अब ऊपर दाहिने साइड में KYC Update इस ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step5: अब आप केवाईसी वाले पेज पर आ चुके हैं अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल बदलने के लिए नीचे Communication Details के टैब पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step6: अब आप अपना CSC Account में एक नया मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करने के लिए ऊपर मोबाइल नंबर डालें और नीचे ईमेल आईडी डालें और दोनों के सामने Send OTP पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step7: अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी आएगा उन दोनों ओटीपी को यहां पर डालने के बाद Verify के बटन पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों ही वेरीफाई हो जाने के बाद सबसे नीचे Update के बटन पर क्लिक करना ना भूलें। ये भी पढ़ें: राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें
CSC Account में फोटो कैसे चेंज करें?
अपना CSC Account में फोटो चेंज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step1: सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस यूआरएल को ओपन करें। https://register.csc.gov.in/ और फिर ऊपर मेनु मे दाहिने साइड में My Account पे क्लिक करें।
Step2: अब अपना CSC ID डालने के बाद Fingerprint को चुने और फिर दिए गए कैप्चा कोड को भर के छोटे डब्बे पर क्लिक करके कंसेंट दें और फिर Submit के बटन पर क्लिक करें। (ऊपर दिए गए चित्र नंबर एक को देखें)
Step3: अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक फिंगर प्रिंट डिवाइस को लगा लें, और ऊपर बाएं साइड में छोटे डब्बे पर क्लिक करके कंसेंट देने के बाद फिंगरप्रिंट डिवाइस पर अपना अंगूठा रखें और फिर नीचे Start Capture के बटन पर क्लिक करें।
Step4: अभी आप अपना सीएससी अकाउंट के डैशबोर्ड पर आ चुके हैं अब ऊपर KYC Update के बटन पर क्लिक करें।
Step5: अब पिछली बार हमने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए Communication Details के टैब पर क्लिक किया था लेकिन अब फोटो बदलने के लिए तीसरा नंबर टैब Personal Details पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Step6: अब Image के पास छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर Browse के बटन पर क्लिक करके फोटो अपलोड करें, ध्यान रहे फोटो के फाइल का साइज 20 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
और फिर सबसे नीचे Update के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके सीएससी अकाउंट में फोटो बदल चुका है और यही फोटो आपके सीएससी सर्टिफिकेट एवं सीएससी वेली आईडी कार्ड पर दिखेगा।
CSC Profile में Bank Account चेंज करें
अपना सीएससी अकाउंट में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए हमने Communication Details के टैब पर क्लिक किया था।
और फोटो चेंज करने के लिए Personal Details के टैब के क्लिक किया था।
लेकिन अपने CSC Profile में Bank Account Change करने के लिए Banking Details के टैब पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना बैंक अकाउंट का डिटेल्स जैसे account holder name, ifsc code, account number दर्ज करें और फिर सेविंग या करंट अकाउंट को चुने।
अब आप अपना बैंक का पासबुक, चेक बुक या स्टेटमेंट का फोटो अपलोड करें और फिर नीचे Update के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके CSC Account में बैंक अकाउंट चेंज हो चुका है।
तो ऐसे करके आप अपने सीएससी अकाउंट में फोटो से लेकर नाम, जन्म तिथि, बैंक अकाउंट इत्यादि जानकारी को आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की CSC Profile Update Kaise Kare जिसमें हमने मोबाइल नंबर, ईमेल, फोटो और बैंक अकाउंट को बदलने का प्रक्रिया जाना।
हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा इसके जरिए आप अपने CSC Profile में बदलाव करना सीख गए होंगे।
क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में लिखें और हमें बताएं, हम आपके सवालों का जवाब देने की हर संभव कोशिश करेंगे।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद