अभी मैच स्टार्ट हो चुका है और इससे कुछ ही दिन पहले जिओ और एयरटेल में Disney Hotstar Free Subscription को अपने प्लान से रिमूव कर दिया था और इससे इसके जरिए मैच देखने वाले लोग काफी निराश हुए थे लेकिन अब फिर से आप मैच को फ्री में देख पाएंगे।
Disney Hotstar हम कई तरह के मैच अपने मोबाइल में ही देख पाते हैं लेकिन इसके लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है लेकिन इस पोस्ट को आप पढ़े और हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Disney Hotstar Free Subscription लेना है और इसके लिए क्या करना है।
हम उन लोगों के लिए भी रिचार्ज प्लान बताएंगे जिनका बजट बहुत कम है और बड़ा रिचार्ज प्लान भी शामिल करेंगे लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी प्लान में Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन कुछ ना कुछ समय के लिए रहेगा।
Airtel के साथ Disney Hotstar Free Subscription लें
Airtel अभी-अभी कुछ ऐसे प्लान लेकर आया है जिसके साथ में Disney Hotstar Free Subscriptio मिल रहा है। वैसे आप अपना मोबाइल को रिचार्ज तो करते ही हैं तो क्यों ना एयरटेल के इस चुनिंदा प्लान से ही रिचार्ज करें ताकि आप फ्री में मैच देख पावें।
एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई सारे आकर्षक प्लान आते रहते हैं जिसमें शॉर्ट टर्म एवं लोंग टर्म के प्लान होते हैं। एयरटेल के रिचार्ज प्लान में कुछ प्लान ओटीजी सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं और कुछ Disney Hotstar Free Subscriptio के साथ।
अगर आप t20 वर्ल्ड कप या अन्य मैच को बिल्कुल फ्री में देखना चाहते हैं तो फिर एयरटेल के इस आकर्षक प्लान से ही अपना मोबाइल को रिचार्ज करें जिसमें Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन आपको मिल पावे।
Disney Hotstar Free Subscription
499 रुपए का प्लान
अगर आप अपना एयरटेल सिम को ₹499 से रिचार्ज करते हैं तो इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिसमें अनलिमिटेड कॉल 100/day मैसेज एवं रोज का 2GB डाटा मिलता है।
साथ ही साथ आप को Disney Hotstar का 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। और Apollo 24|7 Crrcle का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है।
इस ₹499 के प्लान में ही आपको ₹100 कैशबैक फास्टैग खरीदने के लिए मिलता है और फ्री हेलो ट्यून एवं विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।
399 रुपए का प्लान
अगर आप अपने एयरटेल सिम को ₹399 के प्लान से रिचार्ज करते हैं तो यहां पर आपको 22.5 जीबी प्रतिदिन का डाटा और अनलिमिटेड कॉल एवं 100sms/day 28 दिन के लिए मिलता है।
और अगर आप मैच प्रेमी हैं तो फिर ₹399 के रिचार्ज में Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलता है यानी आप 3 महीने तक बिल्कुल फ्री में मैच एवं मूवी इत्यादि देख पाएंगे और Apollo 24|7 Crrcle का सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए शामिल है।
181 रुपए का प्लान
अगर आपका बजट बिल्कुल कम है और आप t20 का वर्ल्ड कप मैच को देखना चाहते हैं तो अपने एयरटेल सिम को सिर्फ ₹181 से रिचार्ज करके 3 महीने के लिए Disney Hotstar Free Subscriptio पा सकते हैं।
साथ ही साथ आपको इस प्लान में 1GB डाटा रोज मिलता है वो भी पूरे 30 दिन के लिए।
839 रुपए का प्लान
अगर आप अपने airtel sim को थोड़ा सा बड़ा रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो 839 रुपय में 2gb डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल और सौ sms रोज का मिलता है वह भी पूरे 84 दिन के लिए।
इसी प्लान में आपको 3 महीने के लिए Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसमें आप फ्री में टी20 मैच या अन्य गेम और मूवी देख पाएंगे।
इसके साथ Xstream mobile pack को 84 दिन के लिए फ्री में access करने का मौका मिलेगा और RewardsMini Subscription भी मिलता है।
2999 रुपए का प्लान
अगर आप अपने एयरटेल सिम को पूरे 1 साल के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो ₹2999 का प्लान में 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज का मिलेगा पूरे 365 दिन के लिए।
इसी प्लान में आपको Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल के लिए मिलता है साथ ही Apollo 24|7 Crrcle का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए और ₹100 का कैशबैक फास्टटैग के लिए मिल जाता है और हेलो ट्यून एवं विंक म्यूजिक सामील है।
इसके अलावा और भी एयरटेल के कई सारे प्लान हैं जिसमें आपको Disney Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसके जरिए आप टी20 मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं इसके अलावा मूवी भी देख सकते हैं।
नोट: एयरटेल के रिचार्ज प्लान में बदलाव होते रहते हैं इसलिए रिचार्ज करते समय आप चेक कर लिया करें, हो सकता है अभी जो रिचार्ज प्लान है वो आने वाले समय में बदल दिए जाएं।
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने एयरटेल के द्वारा Disney Hotstar Free Subscription लेने के लिए अलग-अलग प्लान के बारे में बात किया। ये पोस्ट मैच प्रेमियों के लिए काफी यूज़फुल है और इसके जरिए आप फ्री में मैच देख पाएंगे।
आने वाले समय में अगर जिओ अपना रिचार्ज प्लान Disney Hotstar के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ में लाता है तो उसे भी हम इस पोस्ट में जल्दी ही अपडेट कर देंगे फिलहाल आप अपने राय एवं कमेंट को नीचे बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
snydQAzGkwatKxb
NcGOVFRS