इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Donald Trump के एप क्या है एवं Truth Social App Download कैसे करें।
Truth Social App को एप स्टोर पर लांच कर दिया गया है और कुछ ही समय में ये एप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एप बन गया है।
Truth Social App क्या है?
Truth Social App अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट Donald Trump के द्वारा बनाया हुआ सोशल एप है। जिस तरह से आप Facebook या Instagram Twitter को चलाते हैं वैसे ही ये एप भी चलता है लेकिन फिलहाल ये आईफोन के लिए एप स्टोर पर ही उपलब्ध है।
अभी कुछ दिन पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोप में लगभग सभी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिबंधित कर दिया था जिसके बाद उन्होंने अपना खुद का एप Truth Social को एप स्टोर पर लॉन्च किया है।
पिछले सोमवार को इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया था अगर आपके पास आईफोन है तो आप एप स्टोर पर जाकर Truth Social App Download कर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Features
अगर आपका अकाउंट ट्विटर पर है आप टि्वटर चलाते हैं तो Truth Social App भी ट्विटर के ही तरीके चलता है आप इस प्लेटफार्म पर ट्वीट कर सकते हैं और अपने ट्वीट को रिपोस्ट भी कर पाएंगे।
Truth Social App पर आप ट्विटर के ही तरीके दूसरे के ट्वीट पर कमेंट भी कर पाएंगे। इस ऐप में डार्क थीम का भी सुविधा है एवं आप यहां पर हैशटैग भी अपने ट्वीट में डाल पाएंगे।
Truth Social App Download कैसे करें?
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने आईफोन के ब्राउजर में टाइप करें Truth Social App Download और फिर सर्च करें और फिर नीचे आ रहे रिजल्ट के ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके आईफोन में App Store ओपन हो जाएगा अब आप इसे अपने आईफोन में डाउनलोड करें। (नीचे चित्र देखें)
इस एप को डाउनलोड करने के बाद इसमें आप अपना अकाउंट बनाएं और जैसे आप ट्विटर को चलाते हैं वैसे ही आप इस एप को अपने आईफोन में चला पाएंगे।
Truth Social App New Version
फिलहाल Donald Trump के इस ऐप Truth Social का नया वर्जन 1.0.1 है लेकिन जल्दी ही इस एप को अपडेट किया जाएगा और फिर इससे ऊपर का वर्जन उपलब्ध होगा।
Rating and Review
अभी Truth Social को 4.4 का हाई रेटिंग मिला हुआ है लेकिन इस रेटिंग में समय के साथ बदलाव होता रहता है जैसे जैसे लोग इसे डाउनलोड करके यूज़ करते हैं उसी हिसाब से इस एप को रिव्यु करके इसका रेटिंग करते हैं।
App को किसने बनाया?
Truth Social को T Media Tech LLC ने बनाया है और ये एक सोशल प्लेटफॉर्म है। हो सकता है आने वाले समय में इसे एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध किया जाए।
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की Donald Trump के एप Truth Social App Download कैसे करें एवं साथ ही इस ऐप के बारे में भी जाना और इसका रिव्यु एवं रेटिंग का विवरण भी हमने प्राप्त किया।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आप के सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे लेकिन अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद