इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Flipkart Delivery Boy Kaise Bane आप चाहे फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय बने या Ekart Delivery Boy बने बात एक ही होता है क्योंकि ये दोनों एक ही सर्विस है। फ्लिपकार्ट का जो भी लॉजिस्टिक का सभी काम होते हैं वो सब इकार्ट संभालता है।
अब आप चाहे Flipkart Delivery Boy के लिए ज्वाइन करें या Ekart Delivery Boy हेतु आवेदन करें दोनों का प्रोसेस सेम है क्योंकि दोनों एक ही काम है और डिलीवरी ब्वॉय के रूप में फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को ग्राहक के घर पहुंचाना होता है।
पैसा कैसे मिलता है?
Flipkart Delivery Boy बनने पर हमारे काम का हमें दो तरह से पैसा मिलता है पहला तो आप फिक्स सैलरी पर काम कर सकते हैं उसमें आपको एक तरह सैलरी फिक्स कर दिया जाता है और सप्ताह में 15 दिन में या 1 महीने में उतना पैसा आपको मिल जाता है।
दूसरा आप प्रति पैकेट के ऊपर भी काम कर सकते हैं इसमें आप जितना पैकेट डिलीवर करते हैं उसी हिसाब से आपको पैसे मिलता है अब इसमें सबसे अच्छी बात ये देखा गया है कि आपको ज्यादा से ज्यादा 5 किलोमीटर के अंदर हीं पैकेट डिलीवर करने का काम मिलता है।
ये भी पढ़ें:- Amazon Delivery Man Kaise Bane
फिक्स्ड सैलेरी पर काम करना
अगर आप Flipkart Delivery Boy के लिए नौकरी ज्वाइन कर लिए हैं और फिक्स सैलरी पर लगे हैं तो फ्लिपकार्ट के हब पर सुबह समय से लॉगिन करना होता है लेकिन लॉगआउट का समय यानी छुट्टी का कोई समय नहीं होता है आप जितना जल्दी अपना काम पूरा कर लेते हैं उतना जल्दी आपको छुट्टी मिल जाती है।
फिक्स सैलरी वाले डिलीवरी ब्वॉय को जो भी पार्सल दिए जाते हैं वो उनको लेना पड़ता है लेकिन वो सभी पार्सल आपके एरिया के हिसाब से ही दिए जाते हैं और उसे आपको ग्राहक के घर पर डिलीवरी देना होता है।
कितना पार्सल देना पड़ता है?
फिक्स सैलरी पर लगे हुए फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को 30 से लेकर 50 पार्सल तक दिया जा सकता है जिसे उनको ग्राहक के घर पर डिलीवर करना होता है। जितने भी पार्सल आपको दिए जाते हैं उनको आप जितना जल्दी डिलीवर कर देते हो उतना ही जल्दी आप वापस अपने हब पर जाकर लॉगआउट कर सकते हो यानी कि काम से छुट्टी ले सकते हो।
ये भी पढ़ें:- Amazon Prime Membership Cancel Kaise Kare
फिक्स सैलरी कितना मिलता है?
अगर Flipkart Delivery Boy फिक्स सैलरी पर लगे हैं तो फिर उनको ₹9000 से लेकर ₹15000 तक का सैलरी मिल सकता है और बाइक का पेट्रोल अलग से दिया जाता है। देखा यही गया है कि फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को 4 से 5 किलोमीटर के अंदर एरिया में ही पार्सल डिलीवरी करने को दिया जाता है एवं उसका लोकेशन भी दिया जाता है।
पैकेट के हिसाब से डिलीवरी देना
फिक्स सैलरी के अलावा आप पैकेट के हिसाब से भी फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय में काम कर सकते हैं इसमें आप जितना ज्यादा से ज्यादा पैकेट डिलीवर करते हैं उतना ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन बहुत से लोकेशन पर फिक्स सैलरी वाला ही काम चलता है और कुछ लोकेशन पर पैकेट वाला काम ही चलता है तो जब आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय में ज्वाइन करेंगे और अपने फ्लिपकार्ट हब पर डिलीवरी का पैकेट लेने के लिए जाएंगे तभी आपको पता चलेगा कि आपको फिक्स सैलरी पर काम मिलेगा या प्रति पैकेट वाला काम मिलेगा।
अगर आप प्रति पैकेट के हिसाब से काम पर लगे हैं तो आपको कम से कम 20 से 30 पैकेट मिल सकते हैं या ज्यादा से ज्यादा 50 से लेकर 80 पैकेट भी मिल सकते हैं इसमें आपको जितना ज्यादा से ज्यादा पैकेट मिलेगा और आप जितना ज्यादा से ज्यादा उसे डिलीवर करेंगे उतना ज्यादा से ज्यादा आप कमाई कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- Amazon का मालिक कौन है किस देश की कंपनी है
प्रति पैकेट कितना पैसा मिलता है?
अगर आप Flipkart Delivery Boy में प्रति पैकेट के हिसाब से ड्यूटी पर लगे हैं तो यहां पर आपको एक पैकेट डिलीवर करने का ₹10 से लेकर ₹16 तक दिया जाता है यानी अगर आप 50 पैकेट डिलीवर कर देते हैं तो ₹500 से लेकर ₹800 तक की कमाई कर सकते हैं।
लेकिन अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से प्रति पैकेट पर मिलने वाला पैसों में बदलाव भी हो सकता है इसलिए आप जहां भी डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर लगे हैं वहां पर इसकी जानकारी जरूर ले लें। ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रति पैकेट पर लगने वाले डिलीवरी ब्वॉय को पेट्रोल का पैसा अलग से नहीं मिलता है पैकेट पर जो भी पैसा तय होता है उसी में पेट्रोल का पैसा भी इंक्लूड होता है।
ध्यान रहे अगर आप प्रति पैकेट के हिसाब से काम कर रहे हैं तो फिर आपको फ्लिपकार्ट हब पर सुबह जल्दी जाना होता है क्योंकि अगर आप जल्दी नहीं जाएंगे तो फिर दूसरे बंदे वहां पर पहुंचकर और ज्यादा से ज्यादा पैकेट अपने नाम पर ले लेंगे और फिर आपको कम से कम पैकेट मिल पाएगा फिर आपकी कमाई कम हो जाएगी।
फ्लिपकार्ट महासेल पर ज्यादा कमाई करें
कभी-कभी फ्लिपकार्ट पर महा सेल आता है जिसमें अगर आप प्रति पैकेट के हिसाब से लगे हैं तो आपको 100 से भी ज्यादा पैकेट मिल सकता है और आपकी कमाई डबल हो सकती है इसलिए महासेल आने पर छुट्टी ना करें और सुबह जल्दी हब पर पहुंचे ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा पैकेट मिल पाए।
नॉर्मल सेल में Flipkart Delivery Boy 15 से ₹20000 का कमाई कर लेते हैं लेकिन जब फेस्टिवल आता है और फ्लिपकार्ट महासेल लगता है तो फिर 30 से ₹40000 तक का कमाई भी हो जाती है।
ये भी पढ़ें:- Amazon Kindle eBooks क्या है कैसे पढ़ें
Flipkart Delivery Boy Kaise Bane
Flipkart Delivery Boy बनने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस नहीं होता है इसके लिए ऑफलाइन ही फ्लिपकार्ट हब पर जाकर बात करना होता है या आप किसी फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय से भी संपर्क करके नौकरी के लिए बात कर सकते हैं तो वो आपको हब तक पहुंचा सकता है।
फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय बनने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट या दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- ड्राइवरी लाइसेंस
बहुत से लोगों के मन में एक सवाल होता है कि क्या हम लर्निंग लाइसेंस पर फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के तौर पर ज्वाइन कर सकते हैं तो इसका उत्तर ये है कि आप लर्निंग लाइसेंस पर ज्वाइन नहीं कर सकते हैं आपके पास एक पक्का ड्राइविंग लाइसेंस होना ही चाहिए।
बहुत से लोगों के मन में एक ये सवाल भी होता है कि क्या बाइक किसी और के नाम पर है यानी आपके भाई के नाम पर है या पिता के नाम पर या किसी और के नाम पर तो चलेगा क्या तो इसका भी उत्तर ये है कि हां बिल्कुल चलेगा लेकिन ड्राइवरी लाइसेंस आप ही के नाम पर होना चाहिए।
जो गाड़ी आप डिलीवरी बॉय के तौर पर इस्तेमाल करते हैं उसका आरसी आपके पास होना चाहिए क्योंकि गाड़ी का कागज होना जरूरी होता है। साथ ही साथ गाड़ी का इंश्योरेंस भी होना चाहिए और इसके लिए आप फ्लिपकार्ट हब पर भी बात कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें
Flipkart Delivery Boy Job Apply
Flipkart Delivery Boy Job Apply के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें ये ऑफलाइन प्रोसेस है क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन प्रोसेस नहीं होता है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र या गूगल मैप को ओपन करें।
- अब Flipkart Hub या Ekart Hub सर्च करें।
- अब आपके नजदीकी जो भी फ्लिपकार्ट का हब होगा वो दिखेगा उसका पता नोट कर लें।
- अब अपना सभी डॉक्यूमेंट लेकर फ्लिपकार्ट हब पर पहुंचे आप चाहे तो गूगल मैप का सहारा भी ले सकते हैं।
- अगर फ्लिपकार्ट हब सर्च करते समय हब का कोई कांटेक्ट नंबर मिल जाता है तो आप उनसे फोन पर बात भी कर सकते हैं।
अगर फ्लिपकार्ट हब पर Flipkart Delivery Boy के लिए वैकेंसी होगा तो आपका जॉइनिंग उसी समय हो सकता है लेकिन अगर आदमी पूरे होंगे तो फिर वो आपके डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी एवं कांटेक्ट नंबर अपने पास रख लेंगे और जब भी वैकेंसी की आवश्यकता होगी तब वो आपसे संपर्क कर सकते हैं।
गांव के बजाय शहरों में ज्यादा कमाई होता है
गांव के तुलना में शहरों में ज्यादा से ज्यादा आर्डर आते हैं इसलिए शहरों में काम करने वाले फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय ज्यादा कमाई कर पाते हैं क्योंकि ज्यादा आर्डर आता है और उनको ज्यादा से ज्यादा पैकेट मिलता है। इसके अलावा शहरों में जो फिक्स सैलरी पर लगते हैं उनकी भी सैलरी अच्छी खासी होती है।
तो ऐसे करके आप फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय का नौकरी करके कम से कम 10000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 30 से ₹40000 तक का कमाई कर सकते हैं।
गांव पर डिलीवरी मैन के लिए दिक्कत ये होती है कि उनको एड्रेस जल्दी नहीं मिल पाता है क्योंकि अक्सर गांव में घर नंबर या गली नंबर इत्यादि निर्धारित नहीं किए गए होते हैं उनको दूसरे दूसरे लोगों से पूछ कर ही जाना पड़ता है इसलिए समय भी ज्यादा लगता है पैकेट पहुंचाने में।
ये भी पढ़ें:- Google Passkey Activate कैसे करें गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाएं
निष्कर्ष
ऊपर हमने Flipkart Delivery Boy के बारे में लगभग सभी जानकारियां दी है एवं इसके लिए जॉइनिंग प्रोसेस भी बताया है हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके सभी सवालों का जवाब मिल गए होंगे।
अगर इस पोस्ट से आपको थोड़ा भी कुछ सीखने को मिला है तो इसे व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर जरूर करें और अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे जरूर पुछें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद