इस पोस्ट में हम जानेंगे कि GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye क्योंकि अगर आप अमेजॉन एफिलिएट या फ्लिपकार्ट एफिलिएट से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं तो GlowRoad से आप जरूर पैसे कमा पाएंगे क्योंकि हम यहां पर इसके बारे में कंपलीट ट्यूटोरियल लेकर आए हैं और ये अन्य एफिलिएट प्रोग्राम से काफी आसान है।
अमेजॉन या फ्लिपकार्ट एफिलिएट में दिक्कत ये होता है कि आप एफिलिएट लिंक को व्हाट्सएप या अन्य प्लेटफार्म पर शेयर करके कमीशन नहीं कमा पाते हो क्योंकि ऐसा ही नियम होता है या तो आप एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग वेबसाइट के पोस्ट में मेंशन करो या फिर यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में।
लेकिन व्हाट्सएप पर शेयर नहीं कर सकते हैं अगर करते भी हैं तो उसका कमीशन आपको नहीं मिलता है लेकिन GlowRoad में ऐसा नहीं है आप कैसे भी एफिलिएट लिंक शेयर करके उसका कमीशन डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं। और ऐसे करके हम खुद भी अच्छा इनकम जनरेट कर रहे हैं इसलिए अपना एक्सपीरियंस इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- YouTube Shorts Viral Kaise Kare
GlowRoad App Kya Hai?
GlowRoad अमेजॉन का बनाया हुआ ऐप है जैसे आप Amazon App के ऊपर खरीदारी करते हैं या अगर आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन कर रखे हैं तो amazon app से प्रोडक्ट को शेयर करके कमीशन कमाते हैं वैसे ही GlowRoad App भी है और यह अमेजॉन के ही द्वारा बनाया हुआ है।
GlowRoad App एक Resell ऐप है और एमेजॉन का कहना है कि इस ऐप के जरिए आप रिसेलिंग करके महीने का 50 से 52000 रुपए का कमाई कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई दुकान खोलकर नहीं बैठना है बल्कि इसी ऐप पर अपना स्टोर बनाना है और फिर उस स्टोर में प्रोडक्ट एड करना है और फिर उस स्टोर के लिंक को अपने जानने वालों में शेयर करते जाना है।
GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye
GlowRoad App से पैसे कमाने के लिए हमें इसे अपने फोन में डाउनलोड करके अपने मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होता है और फिर इसमें एक स्टोर बनाकर अमेजॉन के प्रोडक्ट को ऐड करना होता है।
अब आप अपने स्टोर के लिंक को व्हाट्सएप फेसबुक या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के द्वारा अपने दोस्तों तक शेयर करते हैं और फिर उस पर क्लिक करके जो भी GlowRoad App पर आकर खरीदारी करता है उससे आपको कमीशन मिलता है।
इसके अलावा आप चाहें तो अपने GlowRoad Store पर एक-एक प्रोडक्ट के ऊपर अपना अलग से कमीशन रख सकते हैं यानी उसके मूल्य को बढ़ा सकते हैं या आप यह तय कर सकते हैं कि उस प्रोडक्ट पर आपको कितना पर्सेंट कमीशन चाहिए।
इसके अलावा आप खुद भी GlowRoad App से प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं उसमें भी आपको कुछ ना कुछ कैशबैक मिलता रहता है या आप चाहे तो इस ऐप को Refer and Earn प्रोग्राम के द्वारा अपने दोस्तों में शेयर करके इसे डाउनलोड और साइन अप करवा कर भी पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Angel One App से पैसे कैसे कमाएं
GlowRoad App Download
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें GlowRoad अब नीचे टॉप में ही अमेजॉन के द्वारा बनाया हुआ ये ऐप आपको दिख जाएगा इसे चुने और फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
या आप चाहें तो इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को अपने ब्राउज़र में पेस्ट करके ओपन करें अब आपके सामने GlowRoad App दिखेगा इसके नीचे इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड और फिर इंस्टॉल कर लें।
GlowRoad App Registration
- GlowRoad App को अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।
- अब आप अपना भाषा चुनें।
- अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वैलिडेट करें।
- अब आप अपने प्रोफाइल पर जाएं और कुछ बेसिक जानकारी को भर के अपडेट करें।
- बस इतना करते ही आपका अकाउंट GlowRoad App पर बन के तैयार हो चुका है।
- अब हम आगे के पोस्ट पर GlowRoad App पर एक Online Store बनाने का प्रोसेस सीखेंगे ताकि इस स्टोर पर अमेजॉन के प्रोडक्ट को ऐड कर सके और उन्हें शेयर करके कमीशन कमा सके।
GlowRoad App पर Online Store बनाना
- GlowRoad App पर Online Store बनाने के लिए इस ऐप को ओपन करें और नीचे My Shope के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Create Online Shop के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना ऑनलाइन शॉप का एक नाम टाइप करें और फिर से नीचे Create Online Shop के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका GlowRoad Online Store बनकर तैयार हो चुका है।
- अब आपके GlowRoad Online Store में डिफॉल्टर रूप से 9000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट आपके स्टोर में जुड़ चुका है अब अगर आप चाहें तो इसमें खुद से अमेजॉन से अन्य प्रोडक्ट भी चुन चुन कर अपने स्टोर में ऐड कर सकते हैं।
अब अपने स्टोर को लोगों के बीच में शेयर करने के लिए शेयर के बटन पर क्लिक करें और व्हाट्सएप फेसबुक या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर करें। शेयर करने के बाद उस लिंक पर क्लिक करके जो भी आपके स्टोर पर आएगा और ऑर्डर बुक करेगा तो उसमें से तय कमीशन आपके बैंक अकाउंट में आ जाया करेगा।
जब आपके स्टोर से कोई कस्टमर कोई प्रोडक्ट बुक करेगा तो GlowRoad उस कस्टमर के एड्रेस पर प्रोडक्ट को डिलीवर कर दिया करेगा और उसका जो भी कमीशन होगा वो आपके बैंक अकाउंट में आ जाया करेगा।
ये भी पढ़ें:- Demat Account Kaise Khole
GlowRoad Shop URL Change
अगर आप अपना GlowRoad Shop या स्टोर का URL में बदलाव करना चाहते हैं तो ये भी आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं क्योंकि कई लोग स्टोर शोप बनाते समय जल्दी-जल्दी में उसका नाम कुछ भी रख लेते हैं लेकिन बाद में उनको लगता है कि नहीं उनका नाम कुछ और होना चाहिए था क्योंकि आप जो भी नाम रखेंगे वहीं यूआरएल बन जाता है।
- GlowRoad Shop URL Change करने के लिए इस ऐप को ओपन करें।
- अब My Shope के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना शॉप या स्टोर को ओपन करें।
- अब Manage Shop इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके GlowRoad Shop का लिंक दिखेगा इसके सामने पेन के आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना शॉप का नया लिंक जो भी रखना है उसे टाइप करके ओके करें।
- इसके अलावा आप अपने GlowRoad Shop का नाम एवं डिस्क्रिप्शन भी चेंज कर सकते हैं
GlowRoad Product Margin Change करना
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके GlowRoad Shop मे जो पहले से Margin रखा गया है वो कम है तो आप इसे बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप किसी भी कैटेगरी को ओपन किया करेंगे और वहां से मार्जिन को 15 परसेंट से बढ़ाकर 20, 25 या अपने हिसाब से कर पाएंगे फिर उस केटेगरी से जो भी प्रोडक्ट बिकेगा तो उसका कमीशन उसी हिसाब से आपको मिलेगा।
- Margin Change करने के लिए GlowRoad App को ओपन करें।
- अब नीचे My Shope के बटन पर क्लिक करें।
- अब किसी भी एक कैटेगरी को ओपन करें।
- अब Edit Margin के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले से 15 परसेंट पर मार्जिन को सेट किया हुआ दिखेगा आप चाहे तो इसे आगे की तरफ स्क्रोल करके 20 परसेंट 25 परसेंट या फिर अपने हिसाब से जितना भी चाहे उतना कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप चाहे तो एक-एक प्रोडक्ट का भी मार्जिन में बदलाव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 11 Best पैसे कमाने वाला App Download करें
GlowRoad Product Price Change करना
आप चाहे तो GlowRoad पर अपने शॉप या स्टोर में पड़े हुए प्रोडक्ट के दाम में भी बदलाव कर सकते हैं उदाहरण के लिए पहले से किसी प्रोडक्ट का प्राइस ₹100 है और आप उसे बदलकर डेढ़ सौ रुपए कर देते हैं और अगर वो डेढ सौ रुपए में बिकता है तो बढा हुआ मूल्य यानी ₹50 सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाया करेगा।
- इसके लिए GlowRoad को ओपन करके My Shope के बटन पर क्लिक करें।
- अब add more collection के बटन पर क्लिक करें।
- अब कैटेगरी पर क्लिक करें।
- अब जिस भी कैटेगरी के प्रोडक्ट के मूल्य में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें।
- अब उस पर कैटेगरी में कौन सा प्रोडक्ट ऐड करना है उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब Add to Store के बटन पर क्लिक करें।
- अब उस प्रोडक्ट का प्राइस या मुल्य पर क्लिक करके उसे कम या ज्यादा करें।
- अब “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
अब वो प्रोडक्ट नए मूल्य के साथ में आपके स्टोर में ऐड हो चुका है और उसके बिकने पर जितने भी पैसा आपने बढाया था उतना पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 10 Best पैसे कमाने वाला Game Download करें
निष्कर्ष
GlowRoad App अमेजॉन के द्वारा बनाया हुआ ऐप है इससे संबंधित जो भी जानकारी हमारे पास था हमने आपके साथ में शेयर किया आप इसे अपनाने से पहले इसकी जांच अच्छी तरह से जरूर कर लें और तभी इस पर काम करना शुरू करें।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं हम आपके सवालों का जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देने की कोशिश करेंगे।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद