WordPress से google amp disable कैसे करे
क्या आप अपने WordPress site से किसी कारणवश google amp disable करना चाहते हैं तो हम यहां पर यही सीखेंगे, गूगल amp का setup करना भी कोई मुश्किल काम नहीं है और इसे disable करना भी कोई मुश्किल काम नहीं है।
लेकिन इस plugin को एक बार इस्तेमाल कर लेने के बाद deactivate करने पर कुछ redirection का समस्या आने लगता है जिसको फिक्स करना होता है।
amp को deactivate करने के बाद amp पोस्ट वाले URL गूगल में rank कर रहे थे amp deactivate करने के बाद उस Url पर कोई क्लिक करेगा तो उसके सामने 404 का error आएगा।
उस error को फिक्स करने के लिए redirection plugin का मदद लेंगे, ये plugin amp Url को regular non-AMP pages पर redirect कर देगा।
amp plugin को disable करने के बाद SEO affect से बचने के लिए redirection plugin का यूज करना जरूरी होता है।
ये भी पढ़े:- Google AMP Kya Hai इसके फायदे और नुकसान
google amp को disable करने के लिए अपने WordPress admin panel को login करिए, plugin पर क्लिक करके install plugin पर क्लिक करिए।
अब यहां पर आप जितने भी plugin को install किए हैं उसका लिस्ट दिखाई देगा उसमें से amp plugin को ढूंढिए, और फिर deactivate पर क्लिक करके plugin को deactivate कर दीजिए।
अब आपके site पे amp plugin deactivate हो चुका है, अब हम कुछ दिन के लिए redirection plugin का इस्तेमाल करेंगे ताकि हमारे site पर seo effect का बुरा प्रभाव ना पड़े।
अब आपको अपनी site पर redirection plugin को install करके setup करना है।
setup करने के लिए plugin को install करने के बाद activate के ऊपर क्लिक करके activate करें।
ये भी पढ़े:- Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है
amp plugin disable karne ka tarika
plugin activate होते ही आप plugin के लिस्ट में चले जाएंगे वहां पर redirection plugin को ढूंढें, और फिर सेटिंग पर क्लिक करें।
अब यहां पर redirection पर क्लिक करें
अब यहां पर आपको source url डालना है target url डालना है और फिर group में redirection चुनने के बाद नीचे add redirect के हरा बटन पर क्लिक करना है।
ध्यान रहे source url में नीचे दिए गए coad को डालना होता है
targeted url में आप अपने website का url नीचे बताए गए फॉर्मेट के अनुसार डालेंगे
तो इससे फायदा ये होगा कि search engine में जो amp pages हैं वो non amp page पर redirect हो जाया करेंगे।
ये भी पढ़े:- Domain Authority Kaise Badhaye – प्रभावी एवं वैध तरीका
हम Google AMP क्यु करें Disable
google amp का फ्री वर्जन यूज करने में ऐडसेंस का एड लगाने का ऑप्शन बहुत ही कम होता है जिससे हमारा revenue पर असर पड़ता है।
और सबसे बड़ी बात ये है कि इसपे अभी काम चल ही रहा है तो मेरे ख्याल से इसमें कुछ दिक्कतें आ रही है, हो सकता है आपका amp pages google search console में index होने में कभी कभी प्रॉब्लम हो सकता है।
मेरे ख्याल से अगर आप amp का सेटअप सही ढंग से करते हैं ऐडसेंस का एड को सही ढंग से पैलेस करते हैं तो फिर amp के साथ में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।
इसके लिए आप किसी जानकार आदमी के पास में जाइए या फिर आप किसी अच्छा सा website developer के पास भी जा सकते हैं, जिससे आपके site पे amp का सेटअप और ऐड सही ढंग से लगाया जा सके।
तो यहां पर हमने सीखा google amp disable kaise kare अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड या फिर किसी भी तरह के सवाल है तो नीचे कमेंट करना ना भूलें। धन्यवाद
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Great information sir
Mya bat hai mast information sir
Bahut badhiya jankari
Nice post sir