Google AMP Kya Hai इसके फायदे और नुकसान
google amp full form क्या है या Accelerated mobile page का मतलब क्या हुआ। इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की google amp kya hai इसके फायदे और नुकसान क्या है और इसे हमें क्यों इस्तेमाल करना चाहिए।
कई बार आप अपने mobile में किसी साइट को ओपन करते हैं तो वहां पर परमा लिंक में लास्ट में amp लिखा आता है और एक तीर का निशान बना रहता है।
जबसे smartphone market में अपना पांव जमाया तब से 70 परसेंट browsing computer के मुकाबले smartphone में ही होने लगा।
इसी को देखते हुए google ने google amp को डेवलप किया ताकि लोग अपने mobile phone में किसी भी website को तेजी के साथ ओपन कर सकें।
google amp kya hota hai अगर आप AMP plugin का इस्तेमाल करते हैं, तो कोई भी आपके website को अपने mobile में ओपन करेगा तो तुरंत ही ओपन हो जाता है जिससे user experience बढ़ता है।
अगर आपके website की loading speed fast है, मोबाइल में तेजी के साथ आपका website ओपन हो रहा है तभी आपके post या article google में rank करता है।
वरना आप कितना भी अच्छा से article लिख लीजिए कितना भी seo कर लीजिए जब आपके site की loading speed low रहेगा तो google उसे पीछे ढकेल देता है क्योंकि उससे user experience खराब होता है।
तो amp plugin का इस्तेमाल करने का फायदा यही होता है कि आपका पेज की साइज 50 kb हो जाता है और लोगों के mobile में बहुत तेजी के साथ ओपन होता है।
google amp kya hai (what is google amp in hindi)
google amp kya hota hai. google amp full form होता है Accelerated Mobile Pages
google amp एक open Source होता है। और ये किसी भी तरह के pages को mobile friendly pages में तब्दील कर देता है। ताकि कोई भी page आपके mobile में आसानी से ओपन हो सके।
google amp एक application की तरह काम करता है जिसके मदद से किसी भी तरह के pages mobile-friendly pages बन जाते हैं।
ये भी पढ़े:- Blogger vs wordpress which is better – कौन बेहतर है
amp मे html, js, cache Libraries होती है जिसकी वजह से website को user specific बना देती है।
amp rich contant को भी जैसे PDFs video और auido होने के बावजूद भी loading time को accelerate करती है mobile के लिए।
amp आपके article में उन्हीं चीजों को display करता है जो महत्वपूर्ण होता है और जो लोड होने में ज्यादा टाइम लगाता है उसको इग्नोर कर देता है तो इससे यूजर का समय बच जाता है।
हमने ये तो जान लिया कि google amp क्या है और ये किस तरह से काम करता है अब चलिए इसके इस्तेमाल करने का फायदे और नुकसान भी जान लेते हैं।
amp के फायदे – Accelerated mobile pages
website loading time speed up amp mobile में खुलने वाले pages के फालतू के एक्सटेंशन को लोड ही नहीं करता जिससे आप अपने mobile में किसी भी amp site को ओपन करते हैं तो बहुत तेजी से ओपन हो जाता है।
website server performance आपके site बहुत तेजी से ओपन होती है जिसके वजह से आपका site traffic बहुत तेजी से बढ़ता है तो ऐसे में आपका सरवर पर भी ज्यादा लोड नहीं पड़ता है और आपका सरवर good performance देता है।
mobile ranking इससे आपकी site की mobile ranking बहुत तेजी से बढ़ता है, भले ही वो इनडायरेक्टली हो लेकिन इससे आपकी site की performance काफी अच्छा हो जाता है।
mobile users surfing अगर mobile में किसी site की loading time ज्यादा होता है तो मोबाइल में surf करना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन amp के मदद से आप की site की loading time fast रहता है जिसके वजह से मोबाइल में surfing करना बहुत आसान हो जाता है।
AMP के नुकसान – Accelerated mobile pages
अब हम amp के नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं।
amp cache के मदद से website की performance को बढ़ाता है लेकिन बहुत सारे वेबसाइटों का cache इकट्ठा कर लेने के वजह से site की मेमोरी बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो जाता है।
amp के वजह से आपके site पे Advertisement revenue कम हो जाता है, क्योंकि एएमपी के फ्री वर्जन में एड लगाने का ऑप्शन बहुत कम होता है।
हां अगर आप इसका पेड वर्जन यूज करते हैं तो फिर आपके साइट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वहां पर बहुत सारे एड लगाने का ऑप्शन आपको मिल जाते हैं।
e Commerce website के लिए amp नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि वहां पर एड बहुत ज्यादा लगाए जाते हैं और पिक्चर भी बहुत ज्यादा होता है तो पेज लोड होने में थोड़ा भी टाइम लगने पर amp उन पिक्चर या एड को डिस्प्ले नहीं करता है।
अगर आप एएमपी का इस्तेमाल करके ये सोच रहे हैं कि अब आपका पेज गूगल में रैंक करने लगेगा तो ये मीथ गलत है।
क्योंकि एएमपी आपके pages को mobile friendly तो बना देता है loading speed fast कर देता है लेकिन फिर भी आप बिना एएमपी के जितना मेहनत करते थे जैसे SEO करना इमेज ऑप्टिमाइज करके डालना keywords research करना ये सब काम आपको फिर भी करना पड़ेगा पेज की रैंकिंग के लिए।
अभी तक आप google amp kya hai एमपी के फायदे नुकसान यह सब चीजें समझ चुके हैं अब बारी आती है कि हम एमपी का इस्तेमाल करें या नहीं तो मेरे हिसाब से info pages, blog post, informational website के लिए एएमपी का इस्तेमाल होना चाहिए।
ये भी पढ़े:- Blog पर Traffic कैसे लाये | 15 Working Methods
the Practicality of AMP for small business
developer के लिए इसे लागू करना तो बहुत ही आसान है लेकिन अगर आप small business owners हैं तो हो सकता है कि आपके website का कोड को एडिट करना पड़ सकता है।
और इसके लिए आपको html css और JavaScript का ज्ञान होना चाहिए।
लेकिन अगर आप WordPress, joomla, Drupal इन तीन platform पर हैं तो ये तीनों platform AMP को फुल सपोर्ट करता है यहां पर आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाला है।
क्योंकि यह तीनों CMS platform हैं और ये AMP को सपोर्ट कर रहे हैं।
अगर आप WordPress पर हैं तो यहां पर आपको सिर्फ AMP plugin के द्वारा आपके पोस्ट AMP में ट्रांसलेट हो जाता है।
और अगर आप Drupal पे हैं तो यहां पर आप Drupal AMP का इस्तेमाल करेंगे।
और अगर आप joomla पे हैं तो यहां पर आपको wbAMP का इस्तेमाल करना होता है।
सभी चाहते हैं कि उनकी website की loading speed fast हो इसी को देखते हुए google ने AMP को develope किया।
ताकि आपके website का मोबाइल वर्जन मोबाइल में तेज गति से ओपन हो सके।
AMP में आगे चलकर और भी अपडेट आते रहेंगे अब हमें देखना ये है कि आगे चलकर AMP कितना कारगर साबित होता है।
इस पोस्ट में आपने सीखा की google AMP kya hai या फिर Accelerated mobile page या फिर google amp full form क्या है इसके क्या फायदे और नुकसान हैं इसे आपको कौन से प्लेटफार्म पर किस तरीके से यूज करना चाहिए।
अगर आप AMP plugin को यूज़ करना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखिये। इस वीडियो में AMP को install करने के साथ ही एक्टिवेट एवं इसका फुल सेटअप करना बताया गया है।
अगर आपका फिर भी कोई सवाल या फिर सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करिए मैं पूरी कोशिश करूंगा आपके सवालों का जवाब देने के लिए। धन्यवाद
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Good jankari
Nice bhai
Good jankari
Badhiya jankari
Aap jo amp use karte ho uska naam btao or iski kese settings ki hai apne or apki url me shuru me google.com or bad me website ki URL hai. Ye sab kese kiya please btao.
इस विषय पर कल तक वीडियो आ जाएगा चैनल पे अगर आप चैनल सब्सक्राइब नहीं कीये है तो सब्सक्राइब करके बेल आइकन प्रेस कर दीजिए वीडियो जैसे अपलोड होगा वैसे आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा
Jab apke YouTube channel ka Naam he bhi pta to subscribe kaha se kare. Link bhi nahi dikh rhi .
Aapne bahut achche jankari provide kiya hai.
Bahut acchi jaankaari btaayi hai aapne. Aapka articles padh kar bahut mjaa aata hai aur bahut kuch seekhne ko bhi milta hai.
यह जानकारी देने के लिए धन्यवाद,मैने अभी हाल ही में अपने वेबसाइट पे AMP का सेटअप किया जिससे मेरी साइट स्पीड बिलकुल डाउन हो गई, अब मैं इसको रिमूव करना चाहता हूं।
अगर आप कुछ ही दिन पहले अपने साइट पर AMP को लागू किए हैं तो इसे हटाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ AMP वाला प्लगइन को डिलीट कर दीजिए
लेकिन अगर आपको AMP का इस्तेमाल करते हुए महीनों हो चुके हैं तो फिर AMP वाला पेज सर्च इंजन में इंडेक्स हो गया होगा इसलिए इस स्थिति में AMP को हटाने के लिए आपको रीडायरेक्शन के नियमों को फॉलो करना होता है