WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें

Google Authenticator क्या है: अगर आप अपने Gmail Account, Hosting, Domain, Cloudflare या अन्य कोई अकाउंट को Google Authenticator के द्वारा डबल सुरक्षा देना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है।

जब हम अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित कर लेते हैं तो ई-मेल से बने हुए गूगल के सर्विसेज जैसे YouTube, Google Analytics, Search Console इत्यादि सभी अकाउंट अपने आप ही सुरक्षित हो जाता है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google Authenticator क्या है एवं अपने डिजिटल अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए इसका उपयोग कैसे करें।

ये भी पढ़ें:- Google Passkey Activate कैसे करें गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाएं

Google Authenticator क्या है?

Google Authenticator एक पूरी तरह से फ्री एप है और इसे गूगल ने बनाया है इसके जरिए आप अपने डिजिटल अकाउंट को 2 Step Authentication करके अपने अकाउंट की सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं।

Google Authenticator एक तरह से आपके अकाउंट का सुरक्षा करने वाला सिक्योरिटी गार्ड है इसके होते हुए आपके अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड लीक हो जाने के बावजूद भी कोई भी आपके खाता को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

जिस तरह से आप अपने जीमेल या किसी अन्य अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए मोबाइल नंबर के द्वारा टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाते हैं वैसे ही Google Authenticator को हम 3 स्टेप वेरीफिकेशन कह सकते हैं।

अगर आप एक Blogger हैं तो आप अपने Hosting और Domain Account को Authenticator App के द्वारा सुरक्षित करके आप अपने Blog को सुरक्षित कर सकते हैं।

क्योंकि जब आपका Hosting या Domain ही हैक हो जाएगा तो फिर आपका Website कहां बचेगा इसलिए Authenticator App का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट को सुरक्षित जरूर करें।

ये भी पढ़ें:- Web 3.0 क्या है, ये कैसे अभी के इंटरनेट से अलग है

Google Authenticator कैसे काम करता है?

अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को Google Authenticator से सुरक्षित कर रखे हैं और अगर आप का ईमेल और पासवर्ड किसी हैकर के पास चला भी जाता है तो जैसे वो आपके ईमेल और पासवर्ड डालकर आपके जीमेल अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करेगा वैसे उससे Authenticator Code मांगा जाएगा और वो कोड आपके पास होता है इसलिए वो आपके खाते कोएक्सेस नहीं कर पाएगा।

जब आप अपने किसी अकाउंट को Google Authenticator के द्वारा सुरक्षित कर लेते हैं तो जब भी आप उस अकाउंट को ओपन करने के लिए ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना चाहते हैं तो फिर आपसे वो Authenticator कोड मांगा जाता है और जब वो कोड आप डालते हैं तभी लॉगिन पूरा हो पाता है।

कई लोग अपना जीमेल या किसी अन्य अकाउंट को ट्रिपल सुरक्षा करके रखते हैं यानी मोबाइल नंबर के द्वारा टू स्टेप वेरीफिकेशन और Authenticator के द्वारा 3 स्टेप वेरीफिकेशन कर देते हैं।

अब इस स्थिति में जब भी आप अपना जीमेल या गूगल अकाउंट को ईमेल और पासवर्ड डालकर ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी मांगा जाएगा और फिर Authenticator Code तो इस तरह से आपके अकाउंट में ट्रिपल सिक्योरिटी हो जाता है।

ये भी पढ़ें:- ChatGPT Kya Hai What is ChatGPT in Hindi

Authenticator के लाभ

जरा सोचिए आप अपने जीमेल अकाउंट में ना हीं मोबाइल नंबर के द्वारा टू स्टेप वेरीफिकेशन किए हैं और ना हीं किसी Authenticator के द्वारा सुरक्षित किए हैं और इस स्थिति में अगर आपका पासवर्ड लीक हो जाता है तो फिर उस ईमेल से बने हुए सभी अकाउंट जैसे यूट्यूब एनालिटिक्स या सर्च कंसोल सब के सब हैकर्स के पास चला जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ अगर आप अपने जीमेल अकाउंट को मोबाइल नंबर के द्वारा टू स्टेप वेरीफिकेशन चालू किए हैं या फिर Authenticator के द्वारा सुरक्षित किए हैं तो आपका पासवर्ड लीक होने के बाद भी हैकर आप का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।

क्योंकि जैसे वो आपका ईमेल और पासवर्ड डालकर आपके अकाउंट को लॉगइन करना चाहेगा वैसे उससे टू स्टेप वेरीफिकेशन कोड मांगा जाएगा जो कि आपके मोबाइल पर आएगा या फिर Authenticator कोड मांगा जाएगा जो कि आपके पास ही आपके मोबाइल में रहेगा।

कौन से Authenticator App का इस्तेमाल करें?

वैसे तो बहुत सारे Authenticator App उपलब्ध हैं लेकिन मैं अपना पर्सनली बताऊं तो Google Authenticator App का इस्तेमाल करता हूं क्योंकि ये गूगल के द्वारा डेवलप किया गया एप है और इस पर हम पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं।

Google Authenticator के द्वारा एप पासवर्ड सेट करने के लिए सबसे पहले हमें अपने मोबाइल नंबर के द्वारा 2 Step Verification को चालू करना होगा तभी App पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन आएगा।

ये भी पढ़ें:- IRCTC Password Change Kaise Kare

2 Step Verification On करना

2 Step Verification On करने के लिए आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें इसके लिए Google Account इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें और फिर अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

अब बाएं साइड में Security के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दाहिने साइड में 2 Step Verification के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

2-Step-Verification-on-Authenticator

अब Get Started के बटन पर क्लिक करें और फिर Continue के बटन पर क्लिक करें। अब अपना एक मोबाइल नंबर डालें जिसके द्वारा टू स्टेप वेरीफिकेशन चालू करना चाहते हैं और फिर नीचे दाहिने साइड में Send के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Get Started google Authenticator

अब आपने अभी-अभी जो मोबाइल नंबर दिया था उस पर एक ओटीपी कोड आएगा उसे यहां पर डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें, और फिर Turn On के बटन पर क्लिक करें।

और इतना करते हैं आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर के द्वारा टू स्टेप वेरीफिकेशन चालू हो जाएगा। अब हमारा गूगल अकाउंट टू स्टेप वेरीफिकेशन के द्वारा डबल सुरक्षित हो गया है।

अब हम अपने गूगल अकाउंट को Google Authenticator App के द्वारा एप पासवर्ड को सेट करके तीनो तरफ से सुरक्षित करेंगे।

इसके लिए सबसे पहले हम Authenticator App को डाउनलोड करेंगे और फिर से अपना गूगल अकाउंट में लॉगिन करके एप पासवर्ड की सेटिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें:- नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें

Google Authenticator का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Authenticator App इस लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें, और फिर इसे ओपन करें।

Authenticator App ओपन करने के बाद Scan a QR code के बटन पर क्लिक करें और अब क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कैमरा ओपन हो जाएगा।

अब आप अपने दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर में अपना गूगल अकाउंट को ओपन करें जिसे आप Authenticator App के द्वारा सुरक्षित करना चाहते हैं।

गूगल अकाउंट ओपन करने के बाद बाएं साइड में Security के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने के बाद 2 Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब अपना ईमेल का पासवर्ड डालकर Next के बटन पर क्लिक करें और यहां पर आपका टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन दिखेगा अब थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रोल करें और Authenticator app के नीचे Set UP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Set UP-google Authenticator app

अब आपने अभी-अभी जिस फोन में Authenticator app डाउनलोड करके स्कैन करने के लिए ओपन किया था वो फोन कौन सा है Android है या iPhone इसे यहां पर चुने और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Android iPhone Authenticator

और Next के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक barcode आएगा अब आपने अपने मोबाइल में Authenticator app डाउनलोड करके स्कैन करने के लिए कैमरा ओपन किया था उसी कैमरे से इस बार कोड को स्कैन करें।

और स्कैन करते ही आपके गूगल अकाउंट का डिटेल्स इस एप में आ जाएगा और यहां पर आपको एक 6 अंक का कोड दिखा करेगा और ये कोड हर 30 सेकंड में बदल जाया करेगा।

अब आप अपने गूगल अकाउंट में बारकोड के नीचे Next के बटन पर क्लिक करें, और फिर Authenticator app में दिखाए जा रहा है 6 अंको का कोड यहां पर डाले और फिर नीचे Verify के बटन पर क्लिक करें।

और फिर अपना गूगल अकाउंट में ईमेल का पासवर्ड डालने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें और इतना करते ही Authenticator app का सेटअप पूरा हो जाएगा।

अब आपका अकाउंट तीन तरफ से सिक्योर हो चुका है पहला तो आपका ईमेल के साथ जो पासवर्ड है वो और दूसरा आपके मोबाइल नंबर के द्वारा चालू किया गया टू स्टेप वेरीफिकेशन और तीसरा Authenticator app के द्वारा।

अब आप जब भी अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन किया करेंगे तो ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद मोबाइल नंबर पर आया हुआ टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड डालेंगे और फिर Google Authenticator app के अंदर से 6 अंको का कोड तब जाकर आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।

और ऐसे ही अगर आप का ईमेल और पासवर्ड कहीं लिक हो जाता है हैकर के पास चला जाता है तो जैसे ही वो लॉगइन करेगा वैसे उसे आप के मोबाइल नंबर पर आया हुआ कोड डालना होगा और फिर Authenticator app के अंदर से छः अंको का कोड तभी वो आपके अकाउंट को एक्सेस कर पाएगा।

अब हम अपना Go Daddy Account को भी Authenticator app के द्वारा सिक्योर करेंगे, क्योंकि हमने गोडैडी से डोमेन नेम खरीदा था और इस अकाउंट को सिक्योर करके रखना जरूरी है क्योंकि अगर डोमेन नेम ही हैक हो जाएगा तो फिर हमारा पूरा Blog या Website हि बेकार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है देखें पहला पांच इमेज

Go Daddy Account को Authenticator app से सिक्योर करना।

सबसे पहले आप अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में आपका यूजरनेम दिखेगा उसी के सामने एक ड्रॉप डाउन एरो है उस पर क्लिक करें और फिर Account Settings इस बटन पर क्लिक करें।

अब थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्रोल करें और Login and PIN इस ऑप्शन पर क्लिक करें और अब नया पेज पर थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और 2 Step Verification वाले डब्बे में नीचे Add Verification के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने टू स्टेप वेरीफिकेशन के लिए तीन ऑप्शन मिलेगा पहला Authenticator app, दुसरा SMS Text Massage और तीसरा Security Key तो आप इसमें पहला Authenticator app को चुनने के लिए उस पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।

और अब आपके सामने एक बार कोड आएगा तो इसे स्कैन करने के लिए आपने जिस मोबाइल में Authenticator app किया था उसे ओपन करें।

और क्योंकि आप इसमें पहले ही अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए स्कैन किया था लेकिन आप इसमें कई सारे अकाउंट को जोड़ सकते हैं।

इसके लिए Authenticator app को ओपन करने के बाद नीचे दाहिने साइड में प्लस के चिन्ह पर क्लिक करें और फिर Scan a QR Code के बटन पर क्लिक करें।

और गो डैडी अकाउंट में दिखाया जा रहा बार कोड को स्कैन करें स्कैन करते ही वो आपके गोडैडी अकाउंट का डिटेल डिटेक्ट कर लेगा और वहां पर 6 अंको का कोड आ जाएगा।

अब अपने गोडैडी अकाउंट में बारकोड के नीचे Next के बटन पर क्लिक करें और फिर Authenticator app में दिखाए जा रहे 6 अंकों का कोड गो डैडी में डालने के बाद फिर से नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।

और इतना करते ही आपका गोडैडी अकाउंट भी Authenticator app के जरिए सुरक्षित हो जाएगा अब जब भी आप अपने गोडैडी अकाउंट में ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन किया करेंगे तो फिर ऑथेंटिकेटर एप में दिया गया छः अंको का कोड भी डालना होगा तभी आपका अकाउंट ओपन हुआ करेगा।

आप चाहे तो Add Backup के बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर के द्वारा भी टू स्टेप वेरीफिकेशन को चालू कर सकते हैं तो ऐसे करके आपका गोडैडी अकाउंट तीन तरफ से सुरक्षित हो जाएगा।

Cloudflare Account को Authenticator app के जरिए सुरक्षित करना।

अगर आप एक Blogger हैं आप अपना Blog WordPress या Blogspot या किसी अन्य प्लेटफार्म पर चलाते हैं तो आपने-अपने ब्लॉग को Cloudflare से जरूर Connect किया होगा इसके कई सारे फायदे होते हैं।

जैसे हमने अपना गूगल अकाउंट और गोडैडी अकाउंट को Authenticator app के जरिए सुरक्षित किया वैसे ही हम अपने क्लाउडफ्लेयर अकाउंट को भी इस ऐप के जरिए डबल सुरक्षा दे सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने Cloudflare Account में लॉगिन करें और ऊपर दाहिने साइड में आपका प्रोफाइल आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें और फिर My Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपका क्लाउडफ्लेयर पर प्रोफाइल ओपन हो जाएगा अभी यहां पर ऊपर दूसरा नंबर ऑप्शन Authentication पर क्लिक करें और फिर नीचे two factor authentication के सामने Set UP के हारे बटन पर क्लिक करें।

अब आप mobile app authentication के सामने DD के हरे बटन पर क्लिक करें, और फिर आपके सामने एक क्यूआर कोड दिखेगा अब आप अपने मोबाइल में Authenticator app को ओपन करके इस कोड को स्कैन करें।

स्कैन करते ही Authenticator app आपके क्लाउडफ्लेयर का डिटेल्स को डिटेक्ट कर लेगा और 6 अंको का कोड दिखाएगा इसे आप अपने क्लाउडफ्लेयर में क्यूआर कोड के नीचे वाले खाने में डालें और फिर उसके नीचे अपना क्लाउडफ्लेयर अकाउंट का पासवर्ड डालें और फिर सबसे नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।

ऐसे करके आप अपने क्लाउडफ्लेयर अकाउंट को भी Authenticator app के द्वारा दो तरफ से सुरक्षित कर सकते हैं।

तो हमने एक ही Authenticator app में अपना Google Account, Go Daddy Account, और Cloudflare Account सुरक्षित कर लिया ऐसे करके आप अपने और भी कई सारे अकाउंट को इस एप के द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Fake Shopping Website से कैसे बचें

और अंत में

हमें अपना सभी अकाउंट्स को डबल या ट्रिपल वेरीफिकेशन के द्वारा दो या तीन तरफ से सुरक्षित करके रखना चाहिए क्योंकि एक बार भी आपका अकाउंट हैक हो जाने के बाद इसे वापस रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है और कई बार तो वो अकाउंट हमारे हाथ से हमेशा के लिए चला जाता है।

हमें उम्मीद है आपने इस पोस्ट Google Authenticator क्या है को पढ़कर अपना सभी अकाउंट को टू स्टेप वेरीफिकेशन और Google Authenticator app के द्वारा सुरक्षित कर लिया होगा।

अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

1 thought on “Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें”

Leave a Comment