Google Passkey Activate कैसे करें गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाएं

इस पोस्ट में हम Google Passkey Activate करना सीखेंगे क्योंकि आजकल हमारा गूगल अकाउंट का हैक कोना आम बात हो गया है और इसी को देखते हुए गूगल ने Google Passkey सुविधा को शुरू किया था‌ अगर आप इस सुविधा को एक्टिवेट कर लेते हैं तो फिर आपका गूगल या जीमेल अकाउंट का हैक होना लगभग असंभव हो जाएगा और आप अपने अकाउंट को पूरी तरह से सुरक्षित कर पाएंगे।

कई बार जब हम रात को अपना ईमेल चेक करने के बाद या यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के बाद सो जाते हैं और जब सुबह उठते हैं तो हमें पता चलता है कि हमारा गूगल अकाउंट हैक हो चुका है और हम अपना यूट्यूब चैनल को ओपन नहीं कर पा रहे हैं एवं जीमेल अकाउंट को भी ओपन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन ये समस्या उन्हीं लोगों के साथ में होता है जो Google Passkey Activate नहीं किये है जब गूगल ने इतना तगड़ा सिक्योरिटी सुविधा दे रखा है तो फिर इसे हमें एक्टिवेट करके अपना अकाउंट को पूरी तरह सुरक्षित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें

Google Passkey क्या है?

Google Passkey एक ऐसा सिक्योरिटी सिस्टम है जिसे एक्टिवेट कर लेने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है और इसे हैकरो को हैक कर पाना नामुमकिन हो जाता है। जब आप गूगल पास की सिस्टम को एक्टिवेट कर लेते हैं तो फिर जब भी आप किसी नए डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट को लॉगइन करते हैं तो अपना मोबाइल में फिंगरप्रिंट अनलॉक करना होता है तभी आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर पाते हैं।

यानी एक बार Google Passkey Activate हो जाने के बाद आपका पासवर्ड भी किसी के पास चला जाता है तो भी वो आपके गूगल अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा क्योंकि जैसे ही वो लॉगइन करना चाहेगा वैसे ही आपका मोबाइल को फिंगरप्रिंट के द्वारा अनलॉक करने के लिए बोला जाएगा और क्योंकि आपका मोबाइल आप ही के पास है तो फिर हैकर किसी भी तरह से आपके गूगल अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा।

और अगर आप अपना गूगल अकाउंट को ही बचा लेते हैं तो फिर आपका यूट्यूब चैनल, जीमेल और उस ईमेल से जुड़े जितने भी अकाउंट है उन सभी का सुरक्षा हो जाता है इसलिए इस पोस्ट को पढ़ें और Google Passkey Activate करना सीखें ताकि आपका भी गूगल अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित हो पाए।

ये भी पढ़ें:- Web 3.0 क्या है, ये कैसे अभी के इंटरनेट से अलग है

Passkey कौन-कौन से डिवाइस में बन सकता है?

अगर आपके पास लैपटॉप या डेक्सटॉप है तो आपका ऑपरेटिंग सिस्टम कम से कम विंडो 10 या Macos Ventura या ChromeOS 109 होना चाहिए तभी आप अपने कंप्यूटर में गूगल का नया सिक्योरिटी सिस्टम Google Passkey Activate कर पाएंगे।

वही अगर मोबाइल की बात करें तो आपके पास कम से कम Android 9 या IOS 16 होना चाहिए और मुझे लगता है कि इस वर्जन में सभी के पास मोबाइल होगा बल्कि इससे भी ज्यादा वर्जन वाला मोबाइल हम सब इस समय रखते हैं।

मोबाइल या लैपटॉप में पासकी बनाने के लिए आपके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में ही स्क्रीन लॉक सिस्टम होना चाहिए और ब्लूटूथ होना चाहिए फिर आप आसानी से Google Passkey बनाकर इसे Activate कर पाएंगे।

इसके अलावा आपका मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही अपग्रेडेड होना चाहिए यानी आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को नया वर्जन में अपग्रेड कर लें साथ ही क्रोम ब्राउज़र को भी अपडेट कर लें और ये सिक्योरिटी इतना तगड़ा है कि आपका गूगल अकाउंट का पासवर्ड भी किसी को मिल जाए तो भी वो आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़ें:- ChatGPT Kya Hai What is ChatGPT in Hindi

Google Passkey कैसे काम करता है?

जब आप Google Passkey Activate कर लेते हैं और किसी दूसरे के कंप्यूटर में यानी उदाहरण के लिए आप अपने ऑफिस में ऑफिस के कंप्यूटर में अपना गूगल अकाउंट को लॉगइन करना चाहते हैं तो जैसे आप अपना गूगल अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना चाहेंगे वैसे गूगल आप से पासकी मांगेगा और जब आप अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट के द्वारा या फेस अनलॉक के द्वारा अपने फोन को अनलॉक करेंगे वैसे आप अपने ऑफिस के कंप्यूटर में लॉगिन हो जाएंगे।

अब आप इसी से सोचें अगर किसी हैकर को आपके गूगल अकाउंट का पासवर्ड भी मिल जाता है तो फिर वो कैसे आपके गूगल अकाउंट में लॉगिन कर पाएगा क्योंकि जैसे ही वो लॉगइन करना चाहेगा वैसे उससे गूगल पास की मांगेगा क्योंकि आपने Google Passkey Activate कर रखा है और पास कि आपके मोबाइल में रहेगा और मोबाइल आपके पास रहेगा फिर कोई भी हैकर आपके गूगल अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा।

मोबाइल खो जाए तो क्या करें?

अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आ सकता है कि जिस मोबाइल के जरिए आपने Google Passkey Activate कर रखा है अगर वही मोबाइल खो जाए तो क्या करें। फिर तो ऐसे में हम खुद से भी किसी नए कंप्यूटर में लॉगिन नहीं कर पाएंगे क्योंकि पासकी तो हमारे मोबाइल में ही होता है और हमारा मोबाइल ही खो गया है।

तो इस सवाल का जवाब ये है कि जब भी आप Google Passkey Activate करते हैं तो उसी समय आपको एक बैकअप कोड डाउनलोड या प्रिंट करके रखने का ऑप्शन मिलता है और उस बैकअप कोड को हमे उसी समय डाउनलोड करके रख लेना चाहिए और मोबाइल खो जाने के पश्चात उसी बैकअप कोड के जरिए हम अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करके और एक नए मोबाइल में उस पासकी को ट्रांसफर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- IRCTC Password Change Kaise Kare

क्या Passkey हर बार डालना आवश्यक है?

जब आप पहली बार किसी नए कंप्यूटर में लॉगिन करते हैं तो एक ही बार Passkey डालना आवश्यक होता है फिर अगली बार से गूगल स्वयं ही पासकी ले लेता है आपको बार-बार डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

हां अगर आप किसी दूसरे के कंप्यूटर में अपना Passkey डालकर लॉगिन किए हैं और आप चाहते हैं कि इसे रिमूव कर दें अब इसमें काम करने की आवश्यकता नहीं है तो फिर आप अपने गूगल अकाउंट के Security Settings में जाकर इसे मैनेज कर सकते हैं आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से कंप्यूटर या मोबाइल में आपका पासकी डाला हुआ है और आप लौगइन है और वही से आप उसे रिमूव भी कर सकते हैं।

Google Passkey Activate कैसे करें?

  • Google Passkey Activate करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र के जरिए गूगल अकाउंट को ओपन करें।
  • अब बांएं साइड में ऊपर “Security” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करें और “Passkey” इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Continue” के बटन पर क्लिक करें?
  • अब आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपके पास जो मोबाइल है जिसमें आप अपना इसी गूगल अकाउंट को लॉगइन कर रखे है उस मोबाइल को फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक के द्वारा उसे अनलॉक करें।
  • अब आप जैसे ही अपने मोबाइल को अनलॉक करेंगे वैसे ही Google Passkey Activate हो जाएगा।
  • और आप चाहें तो अपने कंप्यूटर को भी Passkey बना सकते हैं इसके लिए अपने कंप्यूटर का अनलॉक पिन डालकर इंटर करें।
  • इससे होगा ये कि जब भी आप किसी नए मोबाइल में लॉगिन करेंगे तो फिर आपको अपने कंप्यूटर में अनलॉक पिन डालकर Passkey को पास करना पड़ेगा तभी नये मोबाइल में लॉगिन कर पाएंगे।
  • और आपको एक नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा जिसमें बताया जा रहा है कि अब आप किसी भी नए डिवाइस में लॉगिन करेंगे तो आपसे Passkey पूछा जाएगा।
  • साथ ही आपको एक बैकअप कोड मिलेगा जिसे आप डाउनलोड करके रख लें जब भी आपका मोबाइल खो जाए तो इसी बैकअप कोड के जरिए आप अपने Passkey को बंद कर पाएंगे या दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:- नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें

निष्कर्ष

गूगल ने हमारे गूगल अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए समय-समय पर कदम उठाते रहा है सबसे पहले इसने two factor authenticator का शुरुआत किया था और फिर आगे चलकर धीरे-धीरे कई सारे कदम उठाए। अभी फिलहाल 2023 में Google Passkey का जो सिक्योरिटी सिस्टम लाया गया है ये सबसे ज्यादा तगड़ा है और इसे आप एक्टिवेट कर लेते हैं तो फिर आपका गूगल अकाउंट का हैक होना नामुमकिन हो जाएगा और पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको Google Passkey के बारे में सभी जानकारियां मिल गई होगी और आप इसे एक्टिवेट करके अपना गूगल अकाउंट को सुरक्षित कर लिए होंगे। अगर अभी भी इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।

Leave a Comment