इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Google Photos क्या है एवं यहां पर अपलोड किए गए फोटो या वीडियो Delete हो जाने पर उसे वापस कैसे लाए यानी उसकी रिकवरी कैसे करें।
अगर आप अपने सभी Photos, Videos को हमेशा के लिए सेव करके रखना चाहते हैं तो Digi Boxx के तरह google photos आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
पिछले पोस्ट में हमने Digi Boxx को डाउनलोड करके अपना एक नया अकाउंट बनाने के बाद अपने सभी तरह के फाइल एवं डाक्यूमेंट्स को भी सेव करने का तरीका जाना था।
इस पोस्ट में हम Google Photos App का संपूर्ण जानकारी लेंगे जैसे ये क्या है एवं यहां पर अपलोड किए गए डिलीट फोटो को वापस कैसे लाया जा सकता है इत्यादि।
Google Photos क्या है?
Google Photos गूगल का ही प्रोडक्ट है इस Android App को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इसमें आप अपने सभी तरह के फोटो या वीडियो को हमेशा के लिए सेव करके रख सकते हैं और जब जरूरत पड़े तब उसे अपने फोन में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।
फोन खो जाए तो Google Photos का क्या होगा?
हमारे कुछ पाठक हमसे पूछते हैं कि अगर हम अपने फोन में Google Photos ऐप के अंदर अपना फोटो वीडियो रखे हैं और अगर हमारा फोन खो जाता है तो फिर उन फोटो और वीडियो का क्या होगा?
तो हम अपने सभी पाठकों को बताना चाहते हैं कि आपके फोन के खो जाने के बाद भी आप Google Photos App में रखे गए सभी फोटो और वीडियो को अपने नया फोन में बहुत ही आसानी से ला सकते हैं।
बस आप जब भी अपने फोन में Google Photos App का अकाउंट बनाएं तो उसका ईमेल को याद रखें, जब आप गूगल फोटो में अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर एक ईमेल लगता है और वही ईमेल आपके गूगल फोटो का अकाउंट होता है।
आपके फोन खो जाने की स्थिति में जब आप अपने नए फोन में Google Photos App को इंस्टॉल करें और इसे ओपन करें तो वही ई-मेल जिससे आप पुराने वाले फोन में गूगल फोटो को साइन इन किया था उसी ईमेल से नए फोन में साइन इन करें और आपके पुराने फोन में गूगल फोटो एप के अंदर रखे गए सभी फोटोस और वीडियोस आ जाएंगे।
जब आप अपने नए फोन में उसी ईमेल से Google Photos App में साइन इन कर लेंगे तो फिर आपके पुराने फोन में गूगल फोटो एप लॉग आउट हो जाएगा और उन सभी फोटोस वीडियोस को कोई भी एक्सेस नहीं कर पाएगा।
बस आपको अपना गूगल अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड को याद रखना होता है फिर आप अपने कंप्यूटर में भी गूगल फोटोज को ओपन करके उसी ईमेल से sign in करके आप अपने मोबाइल में रखे गए सभी फोटोस वीडियो को कंप्यूटर में भी देख पाएंगे और डाउनलोड भी कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
Instagram Reels Video Download Kaise Kare
Google Photos App में नया Account बनाना
वैसे तो Google Photos App सभी Android Phone में पहले से प्रीइंस्टॉल्ड होते हैं लेकिन अगर आपके फोन में नहीं है तो फिर इसे इंस्टॉल करने के लिए इस लिंक Google Photos पर क्लिक करें और इसे अपने फोन में डाउनलोड करें।
Google Photos App को अपने फोन में डाउनलोड करके ओपन करें और फिर आपके सामने आपके फोन में उपलब्ध फोटो एवं विडियो का बैकअप के लिए ऑप्शन आएगा। (नीचे चित्र देखें)
अगर आप Turn on Backup के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके फोन में उपलब्ध सभी फोटोस और वीडियोस अपने आप Google Photos में अपलोड होना शुरू हो जाएगा और जब भी आप कोई नया फोटो क्लिक करेंगे तो वो भी फोटो इस ऐप में अपने आप अपलोड हो जाया करेगा।
अगर आप चाहते हैं कि अपने आप इस ऐप में फोटो अपलोड ना हो तो फिर ऊपर दिखाए गए चित्र में बाएं साइड वाला बटन Do Not Back up के बटन पर क्लिक करें फिर आप खुद से जिस भी फोटो को इस ऐप में स्टोर करना होगा उसे अपलोड करेंगे।
अब इस ऐप का होमपेज आपके सामने दिखेगा और आपके मोबाइल में उपलब्ध सभी फोटो और वीडियो इस ऐप के होम पेज में ही दिख जाया करेंगे।
अब आप इन फोटो और वीडियो में से जिसे भी Google Photos App पर अपलोड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके ओपन करें और फिर ऊपर एक छोटा सा अपलोड का आइकन है उसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अपलोड वाले आइकन पर क्लिक करते हैं वो फोटो Google Photos App में अपलोड होना शुरू हो जाएगा अब आपके इंटरनेट की स्पीड के ऊपर डिपेंड करता है और उस फोटो के फाइल के साइज के ऊपर भी ये डिपेंड करता है कि वो कितना जल्दी अपलोड होगा।
अब अगर आप ये देखना चाहते हैं कि आपने Google Photos App में कितना फोटो और वीडियो अपलोड किया है तो इसके लिए नीचे सर्च के आइकन पर क्लिक करें और फिर इस ऐप में आपके द्वारा अपलोड किए गए सारे फोटोस और वीडियोस दिखेंगे।
जब आपने Google Photos App को ओपन करके अपना ईमेल चुना था वही ईमेल आपके इस एप का अकाउंट होगा और जब आप अपने नए फोन में उसी ईमेल से गूगल फोटोज एप को ओपन करेंगे तो पुराने फोन में अपलोड किए गए सभी फोटो और वीडियो यहां पर दिखने लगेंगे।
गलती से Delete हुए Photos को वापस कैसे लाएं?
आप Google Photos App में किसी भी फोटो, वीडियो को डिलीट कर सकते हैं, लॉक कर सकते हैं, एवं उसे छिपा भी सकते हैं।
अगर आप किसी फोटो को गलती से डिलीट कर दिए हैं और उसे फिर से वापस पाना चाहते हैं तो ये सुविधा भी google photos हमें देता है।
लेकिन ध्यान रहे Google Photos में डिलीट किए गए फोटो को 60 दिन के अंदर ही आप पुनर्प्राप्ति कर सकते हैं, अगर उस फोटो को डिलीट हुए 60 दिन से ज्यादा हो चुका है तो फिर आप उसे वापस नहीं ला सकते हैं।
Google Photos पर डिलीट हुए फोटो को वापस लाना
अगर आप Google Photos एप पर अपने कुछ फोटो को डिलीट कर चुके हैं और उसे फिर से वापस पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए 4 स्टेट्स को फॉलो करना होगा।
- 1. सबसे पहले अपने फोन में google photos app को ओपन करें।
- 2. अब नीचे दाहिने साइड में Library इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 3. अब जितने भी फोटो आपने 60 दिन के अंदर डिलीट किया था वो सभी यहां पर दिखेंगे।
- 4. अब जितने भी फोटो को वापस लाना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके प्रेस करके रखें।
- 5. अब नीचे Restore के बटन पर क्लिक करें और फिर दोबारा Restore पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आपके द्वारा डिलीट किया गया फोटो वापस Google Photos App में आ जाएगा अब उसे देखने के लिए फिर से नीचे सर्च के बटन पर क्लिक करें और फिर डिलीट हुआ फोटो को देखें, और आप चाहें तो इसे अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Photo का Animation कैसे बनाएं?
Google Photos हमें ये सुविधा देता है कि हम अपने फोन में उपलब्ध कई सारे फोटो को मिलाकर एनिमेशन बना सकते हैं।
एनिमेशन एक तरह से वीडियो जैसा होता है अगर आप 5 फोटो को मिलाकर एनिमेशन बनाए हैं और जब उसे प्ले करेंगे तो पांचो फोटो एक-एक करके वीडियो जैसा चलता है।
एनिमेशन बनाने के लिए कई लोग कई सारे अलग-अलग एप का उपयोग करते हैं लेकिन अगर आप Google Photos App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने फोन में उपलब्ध या गूगल फोटोज पर अपलोड किए गए फोटो का एनिमेशन बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
Google Photos App के द्वारा आप अपने कई सारे फोटो को मिलाकर एनिमेशन बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 1. सबसे पहले आप Google Photos App को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें।
- 2. अब नीचे दाहिने साइड कोने में Library के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 3. अब ऊपर दाहिने साइड में Utilities के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 4. अब सबसे ऊपर पहला ऑप्शन Animation के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 5. अब आपके फोन में उपलब्ध सभी फोटोस आपके सामने दिखेंगे, इनमें से जिस भी फोटो को मिलाकर एनिमेशन बनाना चाहते हैं उन सभी फोटो को सेलेक्ट करें।
- 6. अब ऊपर दाना साइड कोने में Create के बटन पर क्लिक करें और थोड़ा सा वेट करें।
इतना करते ही आपने जितना भी फोटो चुना था उन सभी फोटोस का एनिमेशन बन जाएगा और वीडियो के तरह आपके सामने चलने लगेगा अब आप चाहें तो इस एनिमेशन को शेयर कर सकते हैं।
कई फोटो को मिलाकर Collage बनाना
Google Photos App पर आप अपने कई सारे फोटोज को एक फोटो में फ्रेम कर सकते हैं यानी जिस तरह से आपका एक फोटो दिखता है वैसे ही आप कई सारे फोटो को एक ही फोटो में फिट कर सकते हैं, और इसे ही Collage बनाना कहते हैं।
Google Photos App के माध्यम से अपने कई सारे फोटो का Collage बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google Photos App को ओपन करें।
- 2. अब नीचे दाहिने साइड कोने में Library के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 3. अब ऊपर दाहिने साइड में Utilities के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 4. आप ऊपर से दूसरा ऑप्शन Collage के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- 5. अब वो सभी फोटो चुने जिसको मिला के Collage बनाना चाहते हैं।
- 6. और अब बस ऊपर दाहिने साइड में Create के बटन को क्लिक कर दें।
और अब आपके सामने उन सभी फोटो को मिलाकर एक फोटो Collage के रूप में बन जाएगा और आप इसे Share, Edit या Delete भी कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपने कई सारे फोटो एवं वीडियो को मिलाकर Movie भी बना सकते हैं। Google Photos पर अपना फोटो को सुरक्षित रखने के साथ ही अपने फोटो को कई तरह से अलग-अलग Animation, Collage या Movie भी बना सकते हैं।
क्या Google Photos सुरक्षित है?
Google Photos गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है बस आप अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित करें, उसे टू स्टेप वेरीफिकेशन एवं एप पासवर्ड के जरिए मजबूत करके रखें।
Google Account को सुरक्षित कैसे करें?
आप अपने Google Account को नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके सुरक्षित कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने Google Account को ओपन करें।
2. अब बाएं साइड में Security इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और 2-Step Verification इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालें और फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें, और फिर Get Started के बटन पर क्लिक करें।
5. अब फिर से एक बार google account का पासवर्ड डाले और नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
6. और अब अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और नीचे Text Massage को चुनने के बाद उसके नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
7. अब आपके उसी मोबाइल नंबर पर आए हुए google verification code को यहां पर दर्ज करें और फिर से नीचे Next के बटन पर क्लिक करें।
8. और अब नीचे Turn On के बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके गूगल अकाउंट का 2-step verification ऑन हो जाएगा और आपका गूगल अकाउंट की डबल सिक्योरिटी हो जाएगी।
ऐसे करके आप App Password और Recovery Email जोड़ के आप अपने गूगल अकाउंट की सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Koo App क्या है
और अंत में
अगर आप ये चाहते हैं कि आपके द्वारा क्लिक किया गया फोटो या वीडियो हमेशा के लिए सुरक्षित रहे तो उसे Google Photos App पर अपलोड करें और इस ऐप का लाभ उठाएं।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट Google Photos क्या है से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर अभी भी इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करे और हमें बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद