Google Street View को भारत में लांच हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं इसे गूगल इंडिया ने दिल्ली में एक इवेंट के जरिए गूगल स्ट्रीट व्यू को लॉन्च किया है। अभी इसे भारत के 10 शहरों में उतारा गया है लेकिन आने वाले समय में करीब 50 शहरों में इस सुविधा को बढ़ाया जाएगा।
वैसे गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर को अमेरिका में करीब 15 साल पहले ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन भारत में इसे अभी 2 दिन पहले ही लॉन्च किया गया है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google Street View क्या है और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करना है एवं इसके जरिए अपने शहर या गली के रास्ते को बिल्कुल क्लियर फोटो में कैसे देखना है।
Google Street View क्या है
Street यानी सड़क या रास्ता एवं View यानी देखना तो इसका मतलब ये हुआ कि रास्ते को देखना जिसके जरिए हम किसी जगह को खोज पाए ही Street View कहा जाता है।
Street View के साथ में गूगल इसलिए लगा है क्योंकि ये गूगल का प्रोडक्ट है गूगल के द्वारा ही बनाया गया है इसलिए इसका पूरा नाम गूगल स्ट्रीट व्यू हो जाता है।
Google Street View गूगल मैप या गूगल अर्थ के साथ चलने वाला अपग्रेडेड वर्जन है इसके जरिए आप घर बैठे किसी भी शहर में किसी भी स्थान या रोड बिल्डिंग टावर 360 डिग्री फोटो बिल्कुल क्लियर देख सकते हैं जिस तरह से आप उस शहर में जाकर अपने आंखों से देखते हैं।
गूगल मैप या गूगल अर्थ में भी आप किसी भी देश के किसी भी एरिया को देख सकते हैं लेकिन उसने क्लियर नहीं देख पाते हैं लेकिन अब आप Google Street View के द्वारा बिल्कुल क्लियर तस्वीर देख पाएंगे।
कई बार हम कहीं घूमने जाने के लिए प्लान बनाते हैं लेकिन जाने से पहले ये सोचते हैं कि वो जगह कैसा होगा कैसा दिखता होगा। लेकिन अब आप गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिए उस स्थान को बहुत अच्छा से जाने से पहले ही देख पाएंगे वहां के सड़कों को देख पाएंगे वहां के बिल्डिंग को देख पाएंगे।
गूगल स्ट्रीट व्यू में तस्वीरें कहां से आती है?
स्ट्रीट व्यू पर फोटो गूगल एवं योगदानकर्ता के माध्यम से आता है। गूगल की एक कार चलती है जो स्ट्रीट व्यू के लिए फोटो इकट्ठा करती है साथ ही योगदानकर्ता भी 360 कैमरा कनेक्ट करके फोटो अपलोड करते हैं।
भारत को छोड़कर अन्य देशों में गूगल का एक गाड़ी चलती है जिसके ऊपर कैमरा लगा होता है और उसी कैमरे से जगहों का तस्वीरें ली जाती है और उसे गूगल स्ट्रीट व्यू पर डाला जाता है।
भारत में अन्य कंपनियां तस्वीरें लेकर गूगल को देती है क्योंकि गूगल के गाड़ी को चलाकर भारत के अंदर तस्वीरें लेना अलाउ नहीं है हो सकता है आने वाले समय में अलाउ कर दिया जाए।
महीनों तक किसी एक एरिया का फोटो इकट्ठा किया जाता है और फिर उसे गूगल स्ट्रीट व्यू पर डाल दिया जाता है। इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ा जा रहा है ताकि आप एक जगह बैठ कर किसी भी जगह के तस्वीर को गूगल स्ट्रीट व्यू पर आसानी से देख पाए।
Android में Google Street View App Download कैसे करें?
गूगल स्ट्रीट व्यू को आप अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आईफोन में गूगल मैप ऐप के जरिए ही गूगल स्ट्रीट व्यू को चला पाएंगे।
- अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Google Street View.
- अब नीचे गूगल स्ट्रीट व्यू एप दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब Install के बटन पर क्लिक करें और इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
- एंड्राइड में गूगल स्ट्रीट व्यू कैसे चलाएं?
- अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल स्ट्रीट व्यू ऐप को ओपन करें।
- अब कोई शहर या गांव का नाम टाइप करें या फिर पिन कोड लिखें।
- नीचे दिखाए जा रहे उस जगह के नाम पर क्लिक करें।
- अब स्ट्रीट व्यू उस जगह को अपने आप जूम करके आपके सामने ला देगा आप चाहें तो उसे और जूम करके या इधर-उधर स्क्रोल करके भी देख सकते हैं।
स्ट्रीट व्यू को Google Maps App पर देखें
एंड्राइड में स्ट्रीट व्यू एप के अलावा आप गूगल मैप ऐप पर भी स्ट्रीट व्यू को देख सकते हैं।
अगर आप Street View App को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं तो फिर गूगल मैप ऐप को ओपन करें और इसमें स्ट्रीट व्यू फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल मैप एप को ओपन करें।
- अब चार कोना छोटा सा लेयर के आइकन पर क्लिक करें और फिर नीचे स्ट्रीट व्यू पर टैप करें।
- अब आप गूगल मैप में ही स्ट्रीट व्यू को देख सकते हैं और अलग-अलग स्थानों को सर्च करके 360 डिग्री क्लियर फोटो देख सकते हैं।
Street View Image शेयर करें
अगर आपको स्ट्रीट व्यू में दिखाए गए किसी इमेज को शेयर करना है तो आप वो भी कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Street View App या गूगल मैप ऐप को अपने एंड्राइड में ओपन करें।
- अब किसी जगह या पैलेस का नाम या पिन कोड डालकर उस जगह को सर्च करें।
- अब दिख रहे इमेज पर क्लिक करें।
- आप शेयर बटन पर क्लिक करके उस इमेज को कहीं भी शेयर करें।
- iPhone/iPad में गूगल स्ट्रीट व्यू कैसे यूज़ करें?
- iPhone/iPad में गूगल मैप ऐप को ओपन करें।
- अब कोई अस्थान खोजने के लिए उस स्थान का नाम या पिन टाइप करें।
- या आप पिन ड्रॉप कर सकते हैं इसके लिए मानचित्र पर किसी भी स्थान पर उंगली से स्पर्श करके थोड़ी देर रुके।
- अब सबसे नीचे जगह या पते का नाम दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब इधर-उधर स्क्रोल करें और फोटो चुने या दृश्य आइकन पर क्लिक करें।
- जो देखना था उसे देख लेने के बाद वापस आने के लिए Back पर क्लिक करें।
- ऐसे ही आप स्थान मार्कर एवं सड़क दृश्य परत का उपयोग करके 360 डिग्री का क्लियर फोटो देख सकते हैं।
स्ट्रीट व्यू पर गलत इमेज का रिपोर्ट करें?
अगर आपको ऐसा लगता है कि कुछ ऐसा जगह जो सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण है और उसे Street View पर डाला गया है लेकिन नहीं डालना चाहिए था तो आप उसका रिपोर्ट गूगल के पास कर सकते हैं।
- स्ट्रीट व्यू या गूगल मैप को ओपन करें।
- अब उस इमेज का पता लगाएं जिसके बारे में रिपोर्ट करना है।
- more बटन पर क्लिक करें
- report a problem को चुने।
- समस्या चुने और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- गूगल आपके रिपोर्ट को रिव्यू करेगा और फिर उस पर एक्शन लेगा।
Street View Feature क्या है?
आप स्ट्रीट व्यू के जरिए प्राकृतिक नजारा, संग्रहालय, एरीना, रेस्तरां एवं छोटे व्यवसाय जैसे अस्थान बिल्डिंग और रास्ता को 360 डिग्री इमेज में बिल्कुल क्लियर देख सकते हैं।
स्ट्रीट व्यू को आप Android Street View App या Google Map के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं या आप अपने कंप्यूटर में मानचित्र के जरिए इसे देख सकते हैं।
स्ट्रीट व्यू पर अपना 360 Story Publish करें
आप चाहे तो स्ट्रीट व्यू पर अपना 360 Story Publish कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना 360 कैमरा को कनेक्ट करना होगा।
- Ricoh Theta S
- YI 360 VR Camera
- Ricoh Theta V
अन्य कैमरा
कुछ अन्य कैमरा निर्माता वेबसाइट स्ट्रीट व्यू पर प्रकाशित करने के लिए अपना खुद का एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। और उनका लिस्ट नीचे देखें।
- Insta360 Pro
- 360fly
- Insta360 ONE
- Insta360 Pro2
Also Read
- जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है
- Moon Knight Episode Kaise Dekhne
- फेसबुक किस देश की कंपनी है
- Airtel Ka Malik Kaun Hai
- Amazon का मालिक कौन है
स्ट्रीट व्यू एक ऐसा टेक्नोलॉजी है जिसके जरिए आप किसी भी जगह रास्ता एवं बिल्डिंग का फोटो 360 डिग्री में देख कर आप इसका मजा ले सकते हैं।
अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जाने से पहले स्ट्रीट व्यू पर उस जगह का नजारा देखें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद