Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं तो इस छोटे से पोस्ट को पूरा पढ़ें एवं गूगल के द्वारा बनाएं इस ऐप का पूरा विवरण जाने। हम यहां पर इस ऐप में account बनाने से लेकर पैसे कमाने तक का प्रोसेस जानेंगे।

Google Task Mate App क्या है?

आपने प्ले स्टोर से बहुत सारे ऐसे एप्स डाउनलोड किया होगा जिसमें ये दावा किया जाता है कि आप यहां पर कुछ काम करके पैसे कमा सकते हो, लेकिन उनमें से बहुत सारे ऐप्स ऐसे होते हैं जहां पर हमें कुछ भी नहीं मिलता है एवं कुछ एप्स ऐसे भी होते हैं जहा पर हम थोड़ा बहुत पैसे कमा पाते हैं।

इसी चीज को देखते हुए गूगल ने अपना दो एप्लीकेशन लांच किया पहला google opinion reward और दुसरा google task mate इन दोनों एप्स को बनाने का मकसद गूगल का अपने उत्पादों को और बेहतर बनाना है।

अपने उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए गूगल इन्ही दोनों एप्स का सहारा ले रहा है यहां पर हमारे लिए कुछ सर्वे और कुछ टास्क मिलते हैं जिन्हें हम पूरा करते हैं तो उसके बदले में गूगल हमें कुछ पैसे देता है।

Task Mate App में गूगल हमारे लिए कई तरह के छोटे-छोटे टास्क उपलब्ध कराएगा और उसे हम कुछ ही मिनटों में पूरा करके पैसे कमा पाएंगे।

अभी Google Task Mate App Beta वर्जन में चल रहा है इसलिए इस एप से पैसे कमाने के लिए या तो आपके पास रेफरल कोड होना चाहिए या फिर आप वेट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

जैसे ही आप वेट लिस्ट में शामिल होते हैं वैसे ही 1 हफ्ते से लेकर 1 महीना या फिर 2 महीने के अंदर आपके पास गूगल के तरफ से एक ईमेल आएगा।

और आपको बताया जाएगा कि आप इस ऐप में ज्वाइन हो चुके हैं और फिर आप इस ऐप को चला के पैसे कमा पाएंगे।

हम यहां पर सबसे पहले इस ऐप के वेट लिस्ट में शामिल होने का प्रोसेस जानेंगे और फिर लास्ट में रेफरल कोड के द्वारा इस ऐप को शुरू करने का प्रक्रिया सीखेंगे।

Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं

google task mate app से पैसे कैसे कमाएं इसके लिए हमें चार चरणों को पूरा करना होगा।

  • Google Task Mate App को डाउनलोड करना
  • अपना ईमेल आईडी के द्वारा वेटिंग लिस्ट में शामिल होना है।
  • अपना लोकेशन रजिस्टर करना।
  • अब अपना भाषा चुनना, जिस भाषा में आप इस ऐप पर काम करना चाहते हैं।
  • आपका सेलेक्शन हो जाने पर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा।
  • ई-मेल प्राप्त हो जाने पर दोबारा से Task Mate App में लॉग इन करना और फिर पैसे कमाना शुरू करना।

Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं इसके लिए हमें कुछ जगहों जैसे रेस्टोरेंट इत्यादि का फोटो लेकर अपलोड करना पड़ सकता है, कुछ सर्वे को पूरा करना हो सकता है, एवं अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद करने का काम भी मिल सकता है।

आप Google Task Mate App में उपलब्ध टास्क में से चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस तरीके का टास्क पूरा करना पसंद है और आप उसे ही पूरा कर सकते हैं आप जो भी टास्क पूरा करेंगे उसका पैसे आपके खाते में जुड़ते जाएंगे।

टास्क मेट एप पर आपके द्वारा कमाया हुआ पैसा आपके लोकल करेंसी में आपको भुगतान किया जाएगा, यहां पर टास्क को दो तरह के कैटेगरी में विभाजित किया गया है एक है सिटींग और दूसरा फील्ड टास्क, आपको इसमें से किसी भी टास्क को पूरा करने के लिए कहा जा सकता है।

Task Mate App पर आप अपना टास्क पूरा करने के साथ ही इसके हिस्ट्री में जाकर ये देख सकते हैं कि आपने कितने टास्क पूरा कर लिया है, आपका user-level क्या है एवं आप अपने अर्निंग को कैश आउट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Bhim App Se Paise Kaise Kamaye
Telegram से पैसे कैसे कमाए

Google Task Mate App पर Account कैसे बनाएं

गूगल टास्क मेट एप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप इस app Task Mate को डाउनलोड करिए, या फिर आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर ये नाम टाइप करके सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे पहली बार ओपन करेंगे तो आपके मोबाइल में एक्टिव ईमेल ये खुद ही डिटेक्ट कर लेगा आप चाहे तो इस ईमेल के ऊपर क्लिक करके चेंज भी कर सकते हैं फिर नीचे Get Started के ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

google task mate app

Get Started पर क्लिक करने के बाद ये एप आपसे लैंग्वेज चुनने के लिए बोलेगा, लैंग्वेज में दो भाषाएं ही रहेगी हिंदी और इंग्लिश हम यहां पर हिंदी भाषा को चुनेंगे इसके लिए हिंदी पर क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)

choose task mate app language

भाषा के ऊपर क्लिक करते ही आप वेट लिस्ट वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर नीचे “वेटलिस्ट में शामिल हो” के पीले बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

task mate join waitlist

अब इस ऐप के एग्रीमेंट को Accept करने के लिए “समझौता स्वीकार करें” के बटन पर क्लिक करें अगर आप यहां पर इंग्लिश भाषा चुनें हैं तो फिर इस बटन पर Accept Agreement लिखा होगा। (नीचे चित्र देखें)

task mate Accept Agreement

अब आपको अपना लोकेशन या जगह के जानकारी को रजिस्टर करना होगा इसके लिए “जगह की जानकारी रजिस्टर करें” के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

register location on task mate app

अब आपके सामने मैप ओपन हो जाएगा और आपके लोकेशन की जानकारी दिखाई जाएगी अब आप नीचे “आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

choose lockation

अब आपसे जीएसटी नंबर मांगा जाएगा अगर आपके पास जीएसटी नंबर है तो फिर “हां” पर क्लिक करें और अपने जीएसटी नंबर डालें।

और अगर आपके पास जीएसटी नंबर नहीं है तो फिर “ना” पर क्लिक करें और नीचे “आगे बढ़े” के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

gst no on task mate

अब आप तीन ऐसे भाषा चुनें जिस भाषा के बारे में आपको अच्छी तरह से ज्ञान हो क्योंकि इसी भाषा में यहां पर आपको टास्क दिए जाएंगे, अगर आप कोई एक ही भाषा जानते हैं तो फिर एक ही भाषा चुन लें।

इसके लिए भाषा पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे “सबमिट करें” के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

choose language on task mate

अब एक बार फिर से सबमिट के बटन पर क्लिक करें और इतना करते ही आप Google Task Mate App के वेटलिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

अब आप कुछ दिन का इंतजार करें, हो सकता है आपको एक हफ्ता इंतजार करना पड़े या एक से 2 महीना भी इंतजार करना पड़ सकता है।

फिर आपके पास एक ईमेल आएगा जैसे मुझे आया था। (नीचे चित्र देखें)

join task mate by email

ईमेल में लिखा हुआ है कि आपको Task Mate App में शामिल कर लिया गया है, अब आप अपना उसी ईमेल से ऐप दोबारा से लॉगिन करें।

ध्यान रहे ई-मेल आने के 14 दिन के अंदर आपको अपना टास्क मेट ऐप को ओपन करके और काम शुरु कर देना है।

Google Task Mate Referral Code कहा से लाएं

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि न्योते का कोड यानी invitation code या google task mate referral code कहां से लाए तो हम इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने के पहले इस कोड के बारे में जान लेते हैं।

google task mate app अभी के लिए फिलहाल बीटा वर्जन में चल रहा है इसलिए आप इस पर डायरेक्ट अकाउंट नहीं बना सकते हैं अगर आपके पास google task mate referral code है तभी आप इस पर अकाउंट बना सकते हैं और अगर ये कोड आपके पास फिलहाल मौजूद नहीं है तो आप कुछ दिन और वेट कर लीजिए।

गूगल अभी इस ऐप को बीटा वर्जन में लॉन्च किया है और ये फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया गया है आने वाले समय में ये सब के लिए उपलब्ध कर देगा।

तो अगर आपके पास google task mate referral code है तो इस प्रोसेस को अब हम आगे बढ़ा रहे हैं आप invitation code डालने के बाद नीचे Continue पर क्लिक करें।

Continue के ऊपर क्लिक करने के बाद ये आपसे आपका भाषा चुनने के लिए कहेगा और आपके मोबाइल स्क्रीन पर बहुत सारी भाषाओं का लिस्ट मिलेगा। आप इनमें से अपना भाषा चुन सकते हैं आप चाहें तो एक से ज्यादा भाषा भी चुन सकते हैं (नीचे चित्र देखें)

task mate bhasha
task mate bhasha

ध्यान रहे आप यहां पर जो भी भाषा चुनेंगे उसी भाषा में यहां पर आपके लिए सर्वे या टास्क उपलब्ध कराया जाएगा तो आप जिस भाषा को अच्छी तरीके से जानते हैं उसी भाषा को चुने और फिर नीचे “हो गया” या next पर क्लिक करें।

“हो गया” या next पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर task mate early access program terms को एक्सेप्ट करने के लिए कहा जाएगा तो आप इनके टर्म कंडीशन को पूरा पढ़ ले और फिर नीचे “समझौता स्वीकार करें” पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

task mate term condition
task mate term condition

आप जैसे इनके टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे यानी “समझौता स्वीकार करें” पर क्लिक करेंगे वैसे आपका अकाउंट यहां पर बन जाएगा, अब आप अपने अकाउंट सेटिंग्स पर जाकर और भी बची खुची सेटिंग्स को पूरा कर लें।

ये भी पढ़ें
Paytm से पैसे कैसे कमाए
Facebook Se Paise Kaise Kamaye

बैंक खाता लिंक करें

आपने इससे पहले कोई अन्य earning app जरूर चलाया होगा और वहां से कमाया हुआ पैसे को हासिल करने के लिए बैंक अकाउंट, पेटीएम या फिर कोई अन्य सोर्स को ऐड किया होगा ठीक वही प्रोसेस यहां पर भी करना होता है।

आपको यहां से कमाए हुए पैसे को हासिल करने के लिए थर्ड पार्टी प्रोसेसर के द्वारा बैंक खाते को लिंक करेंगे, और उसी अकाउंट में आपके द्वारा कमाया हुआ पैसा जाया करेगा।

जब आप यहां पर इतना पैसे कमा लेंगे जितना ट्रांजैक्शन के लिए उचित होगा तो फिर अपने प्रोफाइल पर जाकर कैश आउट विकल्प के द्वारा पैसे को ट्रांसफर कर पाएंगे, यहां पर कमाया हुआ पैसा आपको आपके लोकल करेंसी में मिला करेगा।

फिलहाल गूगल Task Mate App को जैसे ही सभी यूजर्स के लिए google task mate referral code उपलब्ध करेगा वैसे ही बाकी के प्रोसेस हम इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे, आप इस साइट पर नए आर्टिकल या अपडेट आर्टिकल का नोटिफिकेशन तुरंत पाने के लिए कृपया इसे सब्सक्राइब जरूर करें।

और अंत में

वैसे तो आपने बहुत सारे earning apps को ट्राई किया होगा और मेरे ख्याल से 80 परसेंट ऐसे एप्स होते हैं जो काम करने का कोई पैसा नहीं देते हैं सिर्फ नाम के लिए होते हैं, लेकिन अगर आप गूगल का कोई भी ऐप इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको सौ परसेंट ही नहीं बल्कि 101 परसेंट पैसे मिलेगा क्योंकि गूगल एक ट्रस्टेड कंपनी है इस पर पूरा विश्व विश्वास करता है और आप भी विश्वास कर सकते हैं।

तो हमने यहां पर सीखा Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं इसके साथ ही इस ऐप के बारे में लगभग सभी तरह के जानकारी भी लिया, और हमें उम्मीद है आपके सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा।

अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं से संबंधित कोई सवाल रह गया हो या फिर आपके पास कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट जरुर करें, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

7 thoughts on “Google Task Mate App से पैसे कैसे कमाएं”

  1. Thank You Sir,
    Aapne bahut hi achchha jankari share kiya hai. mai isse hi sambandhit jankari khoj rha tha. to mujhe aapka ye article mila.

    Reply
  2. Hey Sushil Techvision,

    आपने बहुत ही अच्छा लेख लिखा है. क्या आप मुझे बता सकते है कि इस App को भारत में कब indian Users के लिए लाया जायेगा ?

    Reply
  3. Hi it’s me, I am also visiting this web page regularly, this
    web site is genuinely pleasant and the visitors are really sharing nice thoughts.

    Reply
  4. सर आपने बहुत ही अच्छी जानकारी share की है, आप इसी तरह की अच्छी अच्छी जानकारी Share करते रहे।

    Reply

Leave a Comment